DVR और NVR में क्या फर्क होता है ?

पोस्ट की THUMBNAIL देखकर आप समझ ही गए होंगे कि मैं आज किस चीज़ के बारे में बताने वाला हूँ |

आज मैं आपको बताऊंगा की DVR की जो टेक्नोलॉजी है और NVR की टेक्नोलॉजी है उन दोनों में क्या डिफरेंस है| और हमें CCTV में कौन सी यूज़ करनी चाहिए कौन सी नहीं करनी चाहिए कौन सी अच्छी है ऐसी बहुत सारी बातें जो आप नहीं जानते |

आपको पूरा डीटेल में बताने वाला हूँ कि DVR में क्या क्या आता है NVR में क्या क्या आता है आपको कब और कैसे कौन सी टेक्नोलॉजी यूज़ करनी चाहिए |

DVR क्या होता है ?

इसके Fullform की बात करें तो DIGITAL VIDEO RECORDING SYSTEM है | ये जो सिस्टम है इनके अन्दर ANALOG CAMERA जो काफी पहले आते थे , फिर इसके अन्दर TV LINE CAMERA आने लगे जैसे कि 480,500,550,600,780 जब CRT मोनिटर चलते थे इसके बाद इसमें PIXEL CAMERA आना शुरू हुए |

WHAT IS DVR SYSTEM
WHAT IS DVR SYSTEM

जैसे की 720P यानि की 1 MEGA PIXEL. जब 1MP शुरू हुआ तो HD TECHNOLOGY (HIGH DEFINITION) आ गई जैसे – HD,HDCVI,HDTVI,AHD जी की DVR में USE होने लगी |

HDCVI HDTVI
HDCVI HDTVI

डी. वी.आर. RECORDING TECHNOLOGY है जो कैमरे की मदद से VIDEO RECORD करके HARDDISK में STORE करती है | इसके अन्दर आप 4 से लेकर 64 CAMERA तक USE कर सकतें है यह अलग – अलग CHANNEL में आता है जैसे – यदि आप 4 CHANNEL का DVR लेते है तो आप उसमे केवल 4 ही CAMERA लगा सकतें है इस तरह यह 4,8,16,32, और 64 चैनल में आते है |जिसमे 32 CHANNEL का DVR सबसे ज्यादा USE होता है |

DVR WORK
DVR WORK
DVR CAMERA CHANNELS
DVR CAMERA CHANNELS

यह SYSTEM कैसे काम करता है ?

जहाँ भी आप CCTV CAMERA लगते है जैसे किसी FACTORY,SOCIETY या OFFICE में अपने 16 कैमरे लगायें है जो अलग – अलग जगह पर है तो उन सभी 16 कैमेरो से लेकर DVR तक एक CO-EXCIAL CABLE लगाना पड़ता है सभी कैमेरो के लिए अलग – अलग CABLE लगाना पड़ता है |

DVR के पास एक POWER SUPPLY भी लगती है जो की कैमरा को POWER देने का काम करते है और साथ ही DISPLAY भी जिससे आप CAMERA का लाइव OUTPUT देखते हैं | इसके साथ DVR में LAN पोर्ट भी होता है जो DVR को INTERNET से जोड़ने का काम करता है जिससे आप कही से भी REMOTLY कैमरा को लाइव देख सकतें है |

DVR SETUP ONLINE
DVR SETUP

DIGITAL ROCORDING SYSTEM के लाभ –

ये जो सिस्टम है बहुत ही ECONOMICAL SYSTEM है यह काफी सस्ता होता है ज्यादातर देखा जाये तो जितने भी छोटे -छोटे व्यावसायिक जगह पर जो कैमरा लगे है वो DVR TECHNOLOGY का USE करतें है यह सस्ता होने के साथ – साथ इसको लगाना तथा उपयोग में लाना भी बहोत सरल है | इसके अंदर 3,4,5,6 MEGA PIXEL तक कैमरा आ जाते हैं |

DVR PROFIT
Profit of DVR

DVR की खामिया –

इसके अंदर एक खामी ये है कि NVR TECHNOLOGY की तुलना में इसमें MAINTAINACE का खर्च ज्यादा आता है जैसे आपने देखा होगा अगर लॉन्ग डिस्टेंस के अंदर कैमरा है तो WAVES आती है BLURNESS होती है क्योंकि इसके अन्दर BNC CONNECTORS होते हैं जो कैमरा को DVR से CONNECT करतें है BNC में PROBLEMS आती है जिससे MAINTAINACE का खर्च बढ़ता है |

DROPBACK OF DVR
DROPBACK OF DVR

NVR क्या है ?

NVR का मतलब है NETWORK VIDEO RECORDING SYSTEM जो भी चीज़ NETWORK में है उसको आप NVR में RECORD कर सकते हैं नेटवर्क मतलब आप कैमरा IP CAMERA,NETWORK CAMERA यह HIGH RESOLUTION CAMERA होते हैं इनको इंटरनेट के THROUGH जोड़ सकते हैं अब आपके मन में ये सवाल आयेगा कि क्या IP CAMERA के लिए INTERNET होना जरूरी है तो मेरा जवाब है बिल्कुल भी नहीं ये सिर्फ NETWORK से कनेक्ट होता है मलतब आप इसे LOCAL NETWORK से भी कनेक्ट कर सकतें है|

WHAT IS NVR
WHAT IS NVR

NVR कैसे काम करता है –

यह CAT 6 CABLE उपयोग किया जाता है इसमें एक NVR होता है जिसमे DVR की तरह ही HARDDISK लगा होता है और NVR में IP कैमरा और NETWORK कैमरा ATTACH होतें है |यह भी 4,8,16,32,64 CHANNEL तक के NVR आते है इसके अन्दर अलग अलग टाइप के कैमरा आते है डिपेंड करता है कि आपको किस लेवल का कैमरा चाहिए आपकी प्रॉब्लम क्या है साइट की REQUIRMENT क्या है उसके ACCORDING कैमरा होता है |

NVR SYSTEM SETUP
NVR SYSTEM SETUP

NVR के लाभ –

यह HD CAMERA की तुलना में करीब दो से तीन गुना ज्यादा महंगे होते हैं लेकिन वो दो से तीन गुना ज्यादा महंगा होने के बावजूद इसके अन्दर क्वालिटी बहोत अच्छी होती है मतलब अगर आप इस कैमरा के अंदर एक 2 MP CAMERA USE कर रहें है और IP CAMERA के अन्दर 2 MEGA- PIXEL USE कर रहें है तो उन दोनों में करीबन 20-30% डिफरेंस होता है साथ ही साथ बात करें DURABILITY कि तो HD CAMERA की LIFE 2 से 5 साल की होती है मगर 2 साल के बाद में उसकी कलर क्वालिटी उसकी जो परफॉरमेंस होती हैं OVERALL जो पिक्चर क्वालिटी होती वह ख़राब हो जाती है उसकी तुलना में IP CAMERA की अगर बात करें तो इनकी LIFE करीब 10 साल तक की होती है|और इनकी QUALITY हमेशा अच्छी रहती है |

NVR PROFIT
NVR PROFIT

यह NVR सिस्टम लगता कैसे है ?

जहाँ पर भी आप IP CAMERA PLANT कर रहे है कि वहां से आप WIRE के THROUGH कनेक्ट कर सकतें है साथ ही WIRELESS से भी CONNECT कर सकते है जो की DVR में सभव नहीं होता आपने जहाँ पर भी कैमरे को PLANT किया है वहां से CABLE खींचना कोई जरूरी नहीं है इसमें बीच में NETWORK SWITCH लगाए जाते हैं नेटवर्क स्विच से आप समझ सकतें है जैसे – किसी फैक्ट्री में 4 कैमरा 200 मीटर की दुरी पर लगें है यदि DVR होता तो सभी कैमेरो से 200 मी. के केबल DVR तक लाना पड़ता पर NVR में NETWORK SWITCH लगाकर आप जंक्शन बना सकतें है और केवल 1 ही केबल NVR तक लाना होगा |

PROFIT OF NVR SYSTEM
NVR SYSTEM

जब भी किसी बड़े नेटवर्क की हम बात करते हैं जहाँ पर आपकी कैमरा की क्वांटिटी ज्यादा है कोई मॉल है कोई बड़े सोसाइटी है कोई बड़ी फैक्ट्री है जहाँ पर 200,300,500 कैमेरो की आवश्यकता होती है वहां NVR की जरुरत होती है |

NVR की खामियां –

ये जो सिस्टम होता है वो थोड़ा महंगा होता है थोड़ा मतलब APROXIMATE आप समझ के चल सकते हैं कि DVR से 50% महंगा पड़ सकता है |

CAMERA EXPENSINESS
CAMERA EXPENSINESS

आपको कौनसा कैमरा लेना चाहिए ?

अब आपके अंदर सवाल आ रहा होगा कि कौन सा सिस्टम को लगाना चाहिए DVR में जाए या फिर NVR में जाए आपकी BUDGET ALLOW करती है की आपको कौन सा सिस्टम इम्प्लीमेंट करना है जैसे अगर आपको आईफोन लेना है लेकिन बात तो ऐन्ड्रॉइड फ़ोन से भी होती है |

यदि आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट में कैमरा लगाना है तो आपको नेटवर्क कैमरा के साथ में ही जाना चाहिए क्योंकि अगर आप HD CAMERA और IP CAMERA को COMPARE करेंगे बड़े प्रोजेक्ट में तो HD CAMERA बहुत ज्यादा कॉंप्लिकेटेड बन जाएगा और केबल की जो कॉस्ट है वो काफी ज्यादा चली जाएगी |और DURABLE और MAINTAINANCE FREE भी है |

जहाँ थोडा आपको बजट भी देखना हो और CCTV की भी आवश्यकता हो वह आप DVR सिस्टम का इस्तेमाल कर सकतें है आज कल DVR में भी अच्छे CAMERAS आने लगे है जिनमे कम रख रखाव की आवश्यकता होती है |साथ ही यह EASY To INSTALL है |

आपके सामने दोनों आप्शन है आपको कौन सा लगाना है यह आपके ऊपर डिपेंड करेगा लेकिन अगर बड़े प्रोजेक्ट की बात करें और LONG DURABLITY और QUALITY की तो आपको IP CAMERA के साथ जाना चाहिए और अगर आप NORMALLY केवल CAMERA लगाना चाहते हैं तो आप HD कैमरा लगाइए |

तो दोस्तों आपको NVR और DVR में अंतर बताने में मेरा पोस्ट आपको जरुर आपके DECISION लेने में हेल्प करेगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करिए मैं ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट आपके लिए लिखता रहूँगा |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *