कैमरा Aperture क्या होता है और यह कैसे आपकी फोटो को प्रभावित करता है ? ( What is Camera Aperture and how it affects your photo In Hindi)

Camera तो आप सभी ने उपयोग किया होगा दोस्तों आज आप कोई भी कैमरा उपयोग करते है उसके दो हिस्से होते है पहला लेंस और दूसरा कैमरा बॉडी | लेंस में एक छोटा छेद होता है इस ओपनिंग या छेद से रोशनी अन्दर आती है इसी छेद को अपर्चर Aperture कहा जाता है और Camera body में एक ग्लास लगी होती है जो परदे जैसा होता है इसे shutter शटर कहतें है |जब भी हम फोटो लेने के लिए button Press करते है तो लेंस के अपर्चर से रोशनी अन्दर जाती है और कैमरे का शटर पल भर के लिए खुलता है और आपकी फोटो कैमरे में कैद हो जाती है | तो आप अब कुछ हद तक समझ ही गये होंगे की What is Camera Aperture तो चलिए इसे और विस्तार से जानते है |क्योंकि कैमरे का Aperture ही आपकी तस्वीर को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है |

camera lenses
Camera Aperture

आप भी जब अपने कैमरे के लेन्स को निकालकर गौर से देखेंगे तो आपको भी कुछ इस तरह के ब्लेड्स देखने को मिलेगे इसे ही अपर्चर कहते है और कैमरे में कितनी रोशनी को जाने देनी है इससे ही कण्ट्रोल किया जाता है|यह जितना खुला होगा उतनी ज्यादा रोशनी अन्दर जाएगी और यह जितना बंद होगा उतनी कम रोशनी कैमरे के अन्दर जाएगी |

Aperture से आपकी फोटो पर क्या फर्क पड़ता है ?

जैसा की मैंने पहले बताया Aperture जितना Open होगा उतनी ज्याद रौशनी कैमरे के अन्दर जाएगी और जितनी कम Open होगी उतनी कम रौशनी जाएगी इसका फर्क आपके फोटो पे पड़ता है अगर बहोत ज्यादा रौशनी आपके कैमरे के अन्दर जाती है तो आपकी ली हुई फोटो Over-Exposed हो सकती है और कम रौशनी के कारण Under-Exposed भी हो सकती है इसलिए Aperture में हमेशा इतनी ही रौशनी जानी देनी चाहिए जिससे की आपकी ली हुई तस्वीर अच्छे से Exposed हो सकते | निचे दिए उदाहरण से समझे

camera exposer example
Example Of Camera Exposer

Aperture कैसे काम करता है ?

इससे समझाने से पहले आपको हम एक उदाहरण देना चाहेंगे जैसे आप किसी अँधेरे कमरे में जाते है जहाँ कम रौशनी हो तो आपको तुरंत कुछ भी दिखाई नहीं देता पर थोड़े समय बाद आपको वहाँ की चीज़े दिखाई देनी शुरू हो जाती है क्योंकि आपकी आँखों की पुतलियाँ बड़ी हो जाती है और ज्यादा रौशनी आपकी आँखों की पुतलियों पर पड़ती है ठीक उसी प्रकार कैमरा lense में Aperture होता है फर्क सिर्फ इतना है ही आपकी आँखों में यह प्रक्रिया प्राकृतिक है जबकि कैमरे में हमे खुद से करना होता है |

camera lenses

और पढ़ेंDVR और NVR में क्या फर्क होता है ?

Aperture में F-Number क्या होता है ?

अब आप इतना तो जान ही गये होंगे की Aperture हमारे कैमरे के अन्दर जाने वाली रौशनी को कण्ट्रोल करने में मदद करती है पर यह तय कैसे किया जाये की कितनी रौशनी कैमरे के अन्दर जाने देनी है इसके लिए हम f-number या f-stop का उपयोग करते है कैमरे में f-number से ही Aperture को मापा जाता है किसी – किसी लेंस में ये f-numbers लिखे होते है |उदा :- f/1.2, f/1.4, f/2, f/2.8, f/4 ,f/5.6 f/8, f/16 आदि|

Camera Information Display
Camera Information Display

इन्ही f-numbers से हम Aperture को छोटा या बड़ा कर सकतें है अब आपको यहाँ समझना होगा आपके कैमरे में f-number जितना छोटा होगा आपका Aperture उतना ही बड़ा होगा मलतब ज्यादा रौशनी कैमरे में जाएगी और f-number जितना बड़ा होगा Aperture उतना ही छोटा होगा मतलब कम रौशनी कैमरे में जाएगी इसे याद रखना थोडा मुश्किल होता है शुरू में पर इसे आप थोड़े समय में आसानी से याद रख पाएंगे | ऊपर दिए इमेज में देखिये Aperture f/3.5 है मतलब आपका Aperture ज्यादा रौशनी कैमरे के अन्दर ले रहा है और यही यह Aperture f/16 होता तो बहोत कम रौशनी आपके कैमरे के अन्दर आती | निचे दिए image से आप इसे ज्यादा आचे से समझ पाएंगे |

Camera Aperture Scale
Exposer Scale

आपको इस बात को याद रखना है की जितना बड़ा f- number उतना छोटा Aperture और जितना बड़ा f- number उतनी ही कम रौशनी

लेकिन एक परफेक्ट इमेज क्लिक करने के लिए कैमरे के अन्दर जाने वाली रौशनी न तो ज्यादा होनी चाहिए न ही कम तभी आप एक अच्छी तस्वीर ले पाएंगे |

कैमरा लेंस और Aperture के बीच रिलेशन

कैमरे में Aperture आपके लेंस पर निर्भर करता है जैसा लेंस होगा वैसा ही Aperture आपको मिलेगा |और लेंस के दाम Aperture पर निर्भर करते है बड़े Aperture वाले लेंस फ़ास्ट लेंस होते है और इनके दाम (Pricing) ज्यादा होती है |जैसे निचे दिए गये लेंस को देखिये यह 18-55 MM लेंस है इसमें Aperture f3.5 से f5.6 तक है मतलब इसका अधिकतम Aperture f/3.5 है मतलब यह f/3.5 तक खुल सकता है | और हम इसको 55MM तक Zoom करंगे तो यह f/5.6 Aperture तक खुलेगा | वैसे जितना ज्यादा बड़ा Aperture होता है पिक्चर की Quality उतनी अधिक होती है |

lens Aperture - kit lens

तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आएगी Aperture को लेकर आपके मन में कोई और सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये |

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *