Xiaomi Redmi Note 7 की लांचिंग DATE तय हो चुकी है Xiaomi ने Media को 28 फ़रवरी को होने वाले इवेंट के लिए Invite किया जिसमे यह कयास लगाये जा रहे है की जिस Phone का लोग बेसब्री से इन्तेजार कर रहे उसे भारतीय Market में 28 के होने वाले Event में उतरा जा सकता है | इसके साथ ही यह भी कयास लगाये जा रहे की Note 7 के Pro Version की घोषणा भी इस इवेंट में हो सकती है |
क्या है खास इस फ़ोन में ?
China में लांच होने के साथ ही यह फ़ोन भारतीय बाजार के सुर्खिओं में आ गया था इस फ़ोन को खास बनाने के पीछे इसमें दिया जा रहा 42 MEGAPIXEL का बैक Camera है जिसमे Samsung ISOCELL GM1 का सेंसर लगा हुआ जो की f/1.8 aparture के साथ आता है इसके साथ इसमें 5 mega – pixel का AI Camera दिया गया है |और Front में 13 mega – pixel का AI smart beauty Camera दिया हुआ है |
इस फ़ोन की Screen आपको 6.3 Inch की Water Drop Noutch Display मिलेगी जिससे आपको यह Phone इस्तेमाल करने में काफी मजा आने वाला है |
अगर इसमें लगे डिस्प्ले ग्लास की बात करें तो इसमें कोर्निल गोरिल्ला ग्लास 5 का use किया गया |
पॉवरफुल बैटरी बैकअप
इसमें बाकी Redmi Phones की तरह ही एक धासु बैटरीदिया हुआ है जो की 4000 Mhz Power का है और यह Quick Charge 4+ को सपोर्ट करता है जो C-Type Cable से चार्ज होता है |
कैसा है प्रोसेसर
इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 660 2.2Ghz का Octa Core प्रोसेसर लगा हुआ है |जो की Adreno 512 Graphics के साथ आता है |
रैम और स्टोरेज
यह फ़ोन 3 अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगा
- पहला 3GB रैम के साथ 32 GB की स्टोरेज कैपेसिटी है जिसे आप 256 GB Expand कर सकतें है |
- दूसरा 4GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज कैपेसिटी वाला है इसके स्टोरेज को भी आप बाधा सकतें है |
- तीसरा फ़ोन 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे 256 GB तक बढाया जा सकता है |
क्या हो सकती है कीमत ?
इसी Phone को हाल ही में चीन के बाजार में उतरा गया है जिसमे अलग – अलग वैरिएंट की कीमत इस प्रकार है –
- 3GB रैम वाले फ़ोन की कीमत 999 यूनान (लगभग 10,300 रुपए)
- 4GB रैम वाले फ़ोन की कीमत 1199 यूनान ( लागभग 12,400 रुपए )
- 6 GB वाले की कीमत 1399 यूनान ( लगभग 14,500 )
इसकी कीमत का खुलासा इवेंट में हो सकता है पर भारत में भी इसकी कीमत चाइना के कीमत के ही आस – पास होगी |
कहा हो रहा इवेंट
Mi इंडिया अपने Official Twitter पेज पर इस इवेंट की जानकारी दी है और साथ ही मीडिया को भी Invite किया है अगर आप भी इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते है तो ticket खरीद कर आप[ भी वहां जा सकते हैं |
Venue – Indira Gandhi Indore Stadium ,New Delhi ,India
[table id=2 /]