What is Web in Hindi इसका जवाब मैं आज आपको बहोत ही आसान शब्दों में दूंगा यदि आप भी Internet और Web दोनों को एक समझते है तो आज आपको यह जानकर बहोत हैरानी होगी क्योंकि Internet और web या WWW (World Wide Web) बिलकुल भी एक नहीं है तो आइये जानते है की Web क्या होता है और यदि आप यह जानना चाहतें है की What Is Internet In Hindi तो आप लिंक पर क्लिक करके जान सकतें है |
इन्टरनेट और Web दोनों को हम बहोत दिनों से इस्तेमाल कर रहें है इसलिए हम में से ज्यादा तर लोगो को लगता है की यह दोनों तो एक ही हैं पर यदि आप Computer या Information Technology के background से आते हैं तो आपको जरुर पता होगा ही Internet और Web बिलकुल अलग है |
Article Contents
What is Web in Hindi | वेब क्या है ?
Web का सीधा और सरल मतलब है WWW (Word Wide Web) जो भी Websites है जो इन्टरनेट के माध्यम से आप देख पातें है इसे ही Web कहतें है यह Internet का एक Additional Service है जैसे हम कोई भी Website खोलते है जैसे Youtube यह एक web है Internet पर जो Wesbites का जाल फैला हुआ है जो की अलग अलग Server पर Store किया हुआ है और इस web service को हम अपने ऐसे Device जिसपर Internet उपलब्ध होता है उसके द्वारा Access कर पातें है |
Web केवल Website से ही जुड़ा हुआ है दुनिया में जितनी भी वेबसाइट है वह Web से ही जुडी हुए होती है उदाहरण के लिए हम किसी वेबसाइट को ओपन करते है वह बिना Internet और web की ओपन नहीं होगी जबकि किसी Application जैसे की Whatsapp को चलने के लिए Web की जरुरत नहीं है इसके लिए केवल internet की जरुरत है |
आसान शब्दों में बोल सकतें है WWW (World Wide Web) एक पूरा जाल है जिसमे Internet की सहायता से किसी Website को यूजर के द्वारा एक्सेस किया जाता है जिसको यूजर तक पहुचाने में HTTP हेल्प करता है और जो इनफार्मेशन यूजर तक पहुँचता है वह एक Web पेज होता है जिसमे उपलब्ध डाटा हो HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके बनाया जाता है |
World Wide Web में क्या क्या आता है ?
World Wide Web को समझने के लिए हमे और भी चीजों को जानना होगा जैसे की यदि Web में वेबसाइट के आलवा भी बहोत कुछ होता है जैसे की Internet, Website Url (Uniform Resource Locator),http (Hyper Text Transfer Protocol) ,इसके अलावा इसमें html (hyper text markup language) और Server होता है | आइये इन सभी को एक एक करके समझते है |
Internet
Internet जो की Web से बिलकुल अलग है पर बिना internet के Web का कोई अर्थ नहीं है क्योंकि Web का उपयोग करने के लिए हमे Internet जरुरत होती | और Web Internet एक सर्विस है |
URL (Uniform Resource Locator)
इसमें दूसरा सबसे महत्वपूर्ण शब्द है URL जो की किसी Website का Address होता है internet पर Web को Use करने के लिए URL की जरुरत होती है तभी कोई Website को Access किया जाता है Web एक प्रकार से Website है पर उस Website को ओपन करने के लिए हमे URL की जरुरत है | Ex. – https://www.postdigit.com/
http (Hyper Text Transfer Protocol)
जब भी आप अपने किसी Web Browser जैसे – Chrome,Mozila का इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट का url डालते है तो http (Hyper Text Transfer Protocol) उस वेबसाइट को web Server से आप तक पहुचाने का काम करता है |
html (hyper text markup language)
HTML एक Programing language है जिसका उपयोग करके Website बनाया जाता है आप एक website में जो भी देखतें है वह HTML based वेबसाइट होते है जिसमे वेबसाइट के web pages को बनाने के लिए html का उपयोग किया जाता है |
Server
आप जिस भी वेबसाइट को Internet के द्वारा Web से Access करना चाहतें है वह किसी न किसी Web Server पर Store होता है इसे ही Server कहतें है जैसे की आपके Local Computer पर कोई डाटा होता है उसी प्रकार Server पर भी डाटा Store होता है |
World Wide Web को किसने बनाया है ?
World Wide Web को Tim Berner’s lee ने सन 1989 में बनाया था | यह एक वैज्ञानिक थे जिन्हों ने Web Browser भी बनाया था |
Web 3.0 क्या है ? | What Is Web 3.0
अभी तक जो आप इन्टरनेट के माध्यम से web का उपयोग कर रहें है वह Web 2.0 है मतलब आज जो भी वेबसाइट वर्तमान में वह Web 2.0 है लेकिन Web 3.0 थोडा अलग है अर्थात अभी जो आप Website को एक्सेस करते है वह किसी न किसी सर्वर पर उपलब्ध है पर Web 3.0 में यह विकेन्द्रित अर्थात जैसे Crypto Currency किसी एक Server पर नहीं है वैसे ही Website भी किसी एक server पर नहीं होगी यह हर Network के हर Computer पर थोडा थोडा होगा | जिसमे आपको Domain को हर साल Renew महो करना होगा न ही आपको Server की समस्या होगी | तो अब आप समझ ही गये होंगे की web 3.0 क्या है ?
Concluion
Internet और Web में आपको फर्क तो पता चल ही गया होगा इसके साथ ही web क्या है और भविष्य में web 3.0 से web कितना बदलने वाला है यह भी पता चल गया होगा यदि आप Web3.0 के बारे में और ज्यादा जानना चाहतें है तो मुझे कमेंट करके जरुर बताएं |
[…] शुरू करते हैं | यदि आपको यह जानना है की What is Web in Hindi तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकतें है […]