नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप हम उम्मीद करते हैं आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ | Hosting meaning in hindi यानि की होस्टिंग का हिन्दी में मतलब क्या होता है और होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं | दोस्त अगर आपको भी नहीं पता है ये होस्टिंग क्या है, तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें | यहाँ हम विस्तार से इसके बारे में जानने वाले हैं | तो आए के इस खास टॉपिक को शुरू करते हैं | यदि आपको यह जानना है की What is Web in Hindi तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकतें है |
Article Contents
Hosting meaning in hindi ?
Hosting meaning in hindi यानि की होस्टिंग का अर्थ हिन्दी में “मेजबानी” होते हैं | जैसे की आप जानते होंगे मेजबान उसे कहते हैं जो घर में आए मेहमान का स्वागत करता है, बिलकुल उसी प्रकार ये होस्टिंग भी होते है | जो भी यूजर इन्टनेट पर कोई भी क्वेरी को ढूँढने आता है तो उनका जवाब देने के लिए होस्टिंग में कंटेंट रहता है |
Hosting kya hai ?
यह एक तरह का इन्टरनेट सर्विस होता है जो कोई भी कम्पनी या वेब डेवलपर अपना वेबसाइट को होस्ट करने के लिए किसी होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर से होस्टिंग को खरीदता है और उसमे अपना डेटा होस्ट करता है और ये डेटा कोई भी फॉर्मेट में हो सकता है जैसे- फोटो, म्यूजिक, विडियो इत्यादि |
चलिए इससे थोडा आसान तरीके से समझने की कोशिश करते हैं | जैसे कोई भी इन्सान काम करने के लिए कही बहार जाते हैं तो उनको रहने के लिए जगह की आवश्यक होती है ताकि वे अपने जरुरी समान को रख सके और वो भी वहाँ पर रह सके| इसलिए मकान मालिक से किराए में वह घर लेता है और ये होस्टिंग भी उसी प्रकार होती है|
टेक्निकल भाषा में इसे वेब होस्टिंग कहते हैं, लेकिन इसमें जो भोतिकी सिस्टम उपयोग किया जाता है उसे वेब server कहते हैं और यह वेब server इन्टरनेट से सारा दिन जुड़े रहता है जिस वजह से हम 24 घंटे इन्टरनेट में कोई भी कंटेंट को देख पाते हैं |
वेब होस्टिंग कैसे काम करता है ?
जैसे की मैंने आपको बता दिया है कि होस्टिंग एक तरह का स्टोरेज स्पेस होता है जिसमे हम अपनी फाइल को स्टोर करते हैं, लेकिन वेबसाइट को बानने के लिए केवल होस्टिंग ही काफी नहीं होती है इसमें डोमेन की आवस्यकता होती है. जिस तरह हम कोई भी नया घर को बनाते हैं तो उसमे एड्रेस होती है या हम देते हैं |
उसी तरह ये वेबहोस्टिंग के लिए भी एड्रेस होती है और यह एड्रेस डोमेन में होती है.अपने किसी भी वेबसाइट का URL जरुर देखा होगा. जैसे फेसबुक का url है www.facebook.com
इस url के अंत जो .com है उसे डोमेन कहते हैं.किसी भी वेबसाइट को बानने के दोरान होस्टिंग के साथ डोमेन को जोड़ा जाता है और यह डोमेन कुच्छ भी हो सकता है. जैसे .com, .in, .org, .tk इत्यादि |
वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं |
दोस्तों ऊपर में हमने जाना Hosting meaning in hindi अब हम यहाँ जानेंगे इस वेबहोस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं.वेब होस्टिंग को मुख्य रूप से चार भागों में विभाजीत किया गया है.जिसके बारे में हम नीचे जानने वाले हैं |
- Shared Hosting
- Dedicated Hosting
- VPS ( Virtual Private server)
- Cloud Hosting
Shared Hosting
जैसे की इसके नाम से ही पता चाल रहा है, इस तरह की होस्टिंग में कई सरे वेबसाइट एक ही server का उपयोग करते हैं. कई सारे वेबसाइट इसमें होस्ट करने के वजह से यह होस्टिंग काफी सस्ते होते हैं यह नए ब्लॉगर के लिए अच्छा है, क्योंकि उनके वेबसाइट में ज्यादा ट्रैफिक नहीं आते हैं. ज्यादा ट्राफिक आने से साइड की स्पीड कम हो जाती है और यूजर को भी वेबसाइट में error देखने को मिल जाता है.इसलिए इस होस्टिंग को नई ब्लॉगर ही उपयोग करते हैं क्यंकि इसका सेटअप करना भी बहुत आसान है नई ब्लॉगर बहुत ही आसानी से इसका सेटअप कर सकते है |
Dedicated Hosting
यह होस्टिंग दुसरे के मुकाबले काफी महेंगे होते हैं | इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें सिर्फ आपका ही वेबसाइट होस्ट होती है और आपका ही पूरा अधिकार रहता है। इसे आप आपने अनुसार भी control कर सकते हैं. अगर आपके वेबसाइट में जायदा ट्राफिक आ रहे हैं तो तब भी आपका साईट डाउन नहीं होगा जिससे यूजर को अच्छे परफॉरमेंस मिलेगा अगर आपका कोई ऑनलाइन स्टोर यानि की ecomerce साईट है तो आप अपना वेबसाइट इसमें होस्ट कर सकते हैं |
VPS Hosting
VPS जिसका पूरा नाम होता है Virtual Private Server जैसे की यह नाम से पता चाल रहा है, यह फिजिकल server नहीं होता है यह एक वर्चुअल server होता है। इसको कई अलग-अलग वर्चुअल सेवर में बाँट दिए जाते हैं और उस हिस्से में केवल उसका हक़ होता है जिसका वेबसाइट होस्ट है.यह शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले एक वेबसाइट को बहुत स्पेस, बैंडविड्थ और पॉवर कंप्यूटिंग मिलता है | इसलिए यह शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले फ़ास्ट होता है, लेकिन डेडिकेटेड होस्टिंग बेहतर नहीं होता है.अगर आपके वेबसाइट में कम ट्राफिक आ रहे हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं |
Cloud Hosting
यह होस्टिंग कई मल्टीप्ल server के साथ काम करते हैं.जिसमे सभी server का जिमेदार अपनी-अपनी होती है. अगर कोई server धीरे काम करता है, तो यह वेबसाइट दुसरे server के साथ कनेक्ट कर देता है |अगर आपके वेबसाइट में अधिक ट्राफिक आ रहें है, तो आप भी अपना वेबसाइट क्लाउड होस्ट पर होस्ट करते हैं.यह ज्यादा ट्रैफिक को भी आसानी से संभाल लेती है जिससे वेबसाइट की स्पीड और परफॉरमेंस दोनों इनक्रीस हो जायेंगे, लेकिन दुसरे होस्टिंग की तुलना में काफी महेंगी होती है. क्लाउड होस्टिंग का server कभी डाउन नहीं होती है और सुरक्षा के मामले में भी काफी सिक्योर होती है |
होस्टिंग में क्या-क्या feature होते हैं
किसी भी होस्टिं में कुच्छ बेसिक फीचर होते है, लेकिन यह फीचर होस्टिंग के प्रकार, प्लान और होस्टिंग कम्पनी के अनसुर अलग-अलग हो सकती है |
Bandwidth : – यह वेबसाइट और विजिटर के बीच एक निश्चित समय में ट्रान्सफर होने वाले डेटा की मात्रा को बताता है | अधिक bandwidth होने के फायदे यह है की एक समय में ज्याद लोग बिना किसी दिकत के वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं |
Uptime :- एक विस्वश्नीय वेब होस्टिंग प्रदान करने वाले की सबसे महतवपूर्ण विशेषताओं में से एक है Uptime कई कम्पनी Guarentee uptime देती है जिसका मतलब है कि वेबसाइट में 100 पर्तिशत समय विजिटर के लिए उपलब्ध रहेगी |
Email :- कुच्छ होस्टिंग कम्पनी ईमेल होस्टिंग भी देती है यह आपके ईमेल एड्रेस बनाने की काम आती है |
Storage :- जिस तरह में कंप्यूट रमे स्टोरेज की कैपेसिटी रहती है जैसे 500 MB और 10 GB. उसी तरह होस्टिंग में भी स्टोरेज होते हैं |
Backups :- वेब होस्टिंग खरीदते समय इस पर ज्यादा ध्यान दे कि कम्पनी आपको बैकअप का आप्शन दे रहे हैं की नहीं क्योंकि कभी कभार वेबसाइट को डिलीट भी करनी पड़ती है ऐसे में यदि आपको बैकअप का आप्शन है तो आप फिर से वेबसाइट क रिस्टोर कर सकते हैं |
Customer support :- किसी भी होस्टिंग को लेने के दोरान यह ध्यान रखना है उस होस्टिंग में कस्टमर सपोर्ट मिल रहे हैं कि नहीं क्योंकि कभी-कभार टेक्निकल समस्या हो जाती है |
अंतिम शब्द
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना Hosting meaning in hindi और यह कितने प्रकार के होते हैं. उम्मीद है आपको यह अर्टिकल पसदं आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो एक प्यार सा कमेंट जरुर कर दीजिएगा साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/ Whatsapp ग्रुप में शेयर जरुर कर दीजिए | अपना कीमती समय इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |