Referral Code Kya Hota Hai ? | Yono Referral Code कैसे निकालें ? 

आप भी बहोत सारे एप्लीकेशन को इस्तेमाल करतें हैं और आपने भी किसी न किसी एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए किसी App को अपने दोस्तों से शेयर किया होगा तो हम आपको बतायेंगे की शेयर करने के साथ आप Referral Code से पैसे भी कमा सकतें हैं आज मैं आपको बताऊंगा की Referral Code Kya Hota Hai ? और Yono Referral Code के बारे में तो Referral Code क्या है यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Referral Code Kya Hota Hai

यदि आपने Referral Code का उपयोग करके कभी पैसे कमायें होंगे तो आप इसके बारे में जरुर जानते होंगे पर इसका आशय इसे भी बड़ा है जिसको आज हम जानने का प्रयास करेंगे |

Referral Code क्या होता है ? | Referral Code Kya Hota Hai ?

जब भी किसी को अपने वेबसाइट और एप्लीकेशन का प्रचार करना होता है तो वह एप्लीकेशन या वेबसाइट बनाने वाली कंपनी इस तकनीक का उपयोग करके अपने वेबसाइट और एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाती है | Referral Code एक कोड होता है जिसका उपयोग करने पर जिस व्यक्ति द्वारा उस कोड को बनाया जाता है उसे कुछ पैसे प्राप्त होते हैं | और पैसे के लिए लोग इसको ज्यादा से ज्यादा दुसरो तक पहुंचाते है |

उदाहरण के लिए आपने Youtube Videos में बहोत सारे Famous Youtube Channel वालो को यह कहते सुना होगा की उनके उस Video को किसी एप्लीकेशन कंपनी के द्वारा स्पोंसर्ड किया गया है और यदि आप उनके द्वारा बताये गये कोड से उस एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन लेते है तो आपको डिस्काउंट मिलेगा इसके साथ ही उस रेफरल कोड से उनको भी पैसे मिलते हैं | एक प्रकार से इसे एफिलिएट मार्केटिंग भी कहा जाता है |

बिना इसके कोई भी कंपनी अपने किसी प्रोडक्ट को market में नहीं लाती जैसे अभी Kuku FM की Marketing करते आपको बड़े बड़े Youtube CHannel वाले मिल जायेंगे तो आप समझ ही गये होंगे की Referral Code Kya Hota Hai ?

Referral Code Meaning हिंदी | Referral Code Meaning In Hindi

Referral Code नाम से ही स्पस्ट होता है की किसी को Refer करने वाला कोड जब आप किसी व्यक्ति को कोई एप्लीकेशन को Refer करते हैं तो आपको उसके लिए कोई Referral Link या Referral Code प्राप्त होता है | उस कोड को जब वह व्यक्ति उपयोग करता है तो उसको कुछ डिस्काउंट मिलता है और आपको भी पैसे मिलते है | हिंदी में Refer का अर्थ होता है किसी के बारे में बताना और code एक प्रकार का शब्द या संख्या होता है तो Referral Code Meaning In Hindi आप समझ ही गये होंगे |

Referral Code से फायदा

Referral Code से यदि हम लाभ देखने से तो इससे दोनों पक्षों को फायदा होता है इसके फायदों को जानने के लिए हम इसे पॉइंट्स के माध्यम से जानेंगे |

  • Referral Code से सबसे ज्यादा फायदा वेबसाइट या उस एप्लीकेशन को होता है क्योंकि उससे किसी भी वेबसाइट के ट्रैफिक में बढ़ोतरी होती है या एप्लीकेशन का इनस्टॉल बढ़ता है |
  • इसके बाद Referral Code बनाने वाले व्यक्ति को फायदा होता है क्योंकि Referral Code के माध्यम से वह पैसे कमाता है जिससे उनको लाभ प्राप्त होता है |
  • तीसरा फायदा उस व्यक्ति को भी होता है जो Referral Code का उपयोग करके Application को इनस्टॉल करता है या Website पर रजिस्टर होता है क्योंकि उसको Referral Code से कुछ डिस्काउंट प्राप्त होता है |
  • कंपनी अपने एप्लीकेशन के इनस्टॉल या वेबसाइट ले visitors को आसानी से ट्रैक कर पाती है Referral Code एक प्रकार से ट्रेकिंग का भी काम करतें है |
  • यह किसी भी एप्लीकेशन को मार्केट में पोपुलर करने का सबसे आसान तरीका है जिससे पैसे कमाने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा दुसरो को शेयर करके इंस्टाल करवाते है |

Referral Code कैसे बनाएं ? | Referral Code kaise bnaye ?

Referral Code बनाने के लिए आपको कोई ऐसा एप्लीकेशन या वेबसाइट चाहिए होगा जिसके माध्यम से आप Referral Code बना पायें यहाँ मैं निचे My11Circle एप्लीकेशन को ले रहा हूँ जिसके माध्यम से मैं आपको Referral Code बना कर दिखाऊंगा लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की इसे आप किसी दुसरे App पर नहीं कर सकतें ऐसा कोई भी एप्लीकेशन या वेबसाइट जो Refer N Earn का आप्शन देता है वहां आप इस तरीके को उपयोग कर सकतें हैं तो आइये जानते है रेफरल कोड कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले यदि आपको कोई रेफरल लिंक आया है तो आप उसके माध्यम से My11Circle को डाउनलोड करके इंस्टाल करें या सीधे इसके ऑफिसियल वेबसाइट से आप इसे डाउनलोड कर सकतें हैं |
  • इसके बाद इसको ओपन करने पर आपको लॉग इन करने का आप्शन आयेगा जिसमे आप अपना Mobile Number डालकर Continue पर क्लिक करें |
Register Yourself
  • इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को डालकर आगे बढ़ें आपका अकाउंट Create हो जायेगा |
OTP Genrate
  • इसके बाद निचे दिए गये Refer & Earn Option पर जाकर Copy Link पर क्लिक करें |
Refer N Earn
  • और इस लिंक को Whatsapp Facebook के माध्यम से अपने दोस्तों को भेजें |
Copy Link for share
  • यदि इस लिंक का उपयोग करके वह पहली बार अकाउंट बनाते हैं तो आपको इसके मध्यम से 551 रुपये प्राप्त होंगे | जिसे आप सीधे अपने बैंक खाते में मंगवा पाएंगे |
  • इसी प्रकार यदि आप Paytm या कोई भी ऐसा एप्लीकेशन उसे करतें है जो आपको Refer N Earn का Option देती है उसके माध्यम से आप पैसे कमा सकतें है |

Yono Referral Code

Yono Referral Code या Sbi Referral Code बहोत लोग इसके बारे में भी जानना चाहतें है क्योंकि बहोत लोग आज आकर SBI के YONO एप्लीकेशन का उपयोग करतें है और जब भी आप Yono में पहली बार लॉग इन करतें है तो आपको वहां (Optional) में Yono Referral Code माँगा जाता है बहोत लोगो को लगता है की वह भी यह Code Generate करके पैसे कमा सकतें है तो मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ |

आपको भी यदि ऐसा लगता है तो आप इस बात को अपने मान से निकाल दें क्योंकि yono में sbi referral code केवल बैंक द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है कोई सामान्य व्यक्ति Yono Referral Code को नहीं बना सकता है यह केवल ब्रांच का होता है और ब्रांच द्वारा ही Provide किया जाता है और इस Yono Referral Code का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि जब SBI Bank Branch को Target दिया जाता है तो वह जब इस Yono Referral Code के माध्यम से जितने भी लोगो को Yono डाउनलोड करवाते हैं उनकी संख्या को ट्रैक किया जाता है |

तो अब आप जान ही गये होंगे की Yono Referral Code कैसे निकाल सकतें है | और सामान्य व्यक्ति को इसका कोई लाभ प्राप्त नहीं होता है |

Referral Code और Referral Link में क्या अंतर होता है ?

Referral Code और Referral Link में केवल इतना अंतर होता है की Referral Code को हूँ किसी एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के बाद उसमे मैन्युअल तरीके से डालतें हैं और यह एक Normal Number और Alphabets का कॉम्बिनेशन होता है |

यही बात करें Referral Link की तो उसके आपको एक URL प्राप्त होता है जिसमे क्लिक करने पर आपको उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए बोला जाता है और आपको उस लिंक के माध्यम से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है इसमें आपको कोई भी कोड डालने के जरुरत नहीं होती केवल उस लिंक का Use करके एप्लीकेशन इंस्टाल करना होता है और आपको Referral Amount प्राप्त हो जाता है |

Conclusion

Referral Code Kya Hota Hai,Referral Code Meaning In Hindi,Referral Code kaise bnaye इन सभी सवालों के जवाब मैंने आपको इस पोस्ट में देने की कोशिश की है इसके अलावा भी यदि कुछ छुट गया हो तो मुझे कमेंट करकें जरुर पूछें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *