Capped Talktime का मतलब क्या होता है ?| Capped Talktime Meaning In Hindi

Capped Talktime Meaning को समझने के लिए हमको पहले कुछ बातों को जानना होगा सबसे पहले तो हमको Recharge Plans को समझना होगा की अभी के समय में Recharge Plan या TalkTime Plans सभी Telicom कंपनियों द्वारा किस प्रकार का दिया जा रहा है आपको अपने Sim Card को Active रखने के लिए किसी न किसी प्रकार का Talktime Recharge करवाना पड़ता है जिसमे आपको कुछ Time Validity और Balance दिया जाता है | यदि आप यह समझेंगे तभी आपको Capped Talktime Meaning समझ में आयेगा |

Capped Talktime Meaning

What is Meant By Talktime Recharge | Talktime Recharge क्या है ?

इसका सीधा सा अर्थ है की आप जितने का रिचार्ज करतें है उसमे Service Tax काट कर जो आपको balance दिया जाता है उसे Talktime Recharge कहा जाता है आज कल हम में से बहोत लोग Unlimited प्लान का Recharge करवातें है जिससे हमे TalkTime Recharge की आवश्यकता नहीं पड़ती पर बहोत से लोग इस talktime Recharge प्लान का इस्तेमाल करतें है क्योंकि उन्हें अपना सिम कार्ड एक्टिव रखना होता है |

अब हम आतें है Talktime Balance Recharge Plan के ऊपर इसमें 2 प्रकार के Recharge होतें है |

  • Primary Recharge Balance
  • Secondary Recharge Balance / Capped Talktime

Primary Recarge Balance –

यह Recharge Plan एक Talktime Recharge प्लान ही है पर इसमें आपको Recharge करने के बाद कोई समय अवधि नहीं दी जाती है यह Main Balance होता है जैसे हम पहले Recahrge करवाते थे तो हमे ₹10 के Recharge में ₹ 7.7 मिलते थे उन्हें की Primary balance याMain Balance कहा जाता है |

Secondary Recharge Balance / Capped Talktime Meaning –

यह Recharge Plan सभी Companies जैसे VI – Vodafone Idea,Airtel,Jio में आता है यह भी एक Talktime Balance वाला ही Recharge प्लान है किन्तु इसमें आपको Talktime Balance एक सिमित आवधि के लिए ही दिया जाता है Primary Recharge Plan में आपको Main Balance Life Time के लिए दिया जाता है किन्तु इसमें आपको Rechargeमें talktime तो मिलेगा पर वह कुछ लिमिटेड समय के लिए ही होगा |

अर्थात capped tt meaning को आप ऐसे समझ सकतें है की आपके रिचार्ज में जो टाइम पीरियड दिया जाता है वह समय समाप्त होते ही Capped Talktime Khatam हो जाता है |

अभी airtel,Vi सभी के द्वारा ऐसे Recahrge Plan लायें गये है क्योंकि हर व्यक्ति 1 Month या 3 Month वाला Unlimited Recharge Plan नहीं करवाता पर वह अपने Sim को Active भी रखना चाहता है जिसके लिए उसे यह Capped Talktime airtel,VI या Jio Sim में करवाना पड़ता है यह आप इसका इस्तेमाल इसके दिए समय में नहीं तो यह उस निर्धारित समय के बाद समाप्त हो जाता है |

उदाहरण के लिए यदि आपको ₹99 के Recharge में ₹99 का Talktime दिया गया है और Service Validity 28 दिन की दी गई है तो आपको 28दिन जे अन्दर ही यह talktime ख़त्म करना होगा नहीं तो यह अपने आप 28 दिन के बाद समाप्त हो जायेगा | तो आप 99 capped talktime meaning को समझ गयें होंगे |

Capped Talktime Recharge कितने का होता है ?

Capped Talktime Recharge Plan सभी Telicom कंपनी का अलग – अलग है जैसे अभी हल ही के दिनों में Recharge Plan सभी कंपनी के द्वारा बढ़ा दिए गये इसके साथ ही अब आपको अपने Sim को एक्टिव रखने के लिए एक Minimum Recharge प्लान को करवाना ही पड़ेगा जिसमे आपको Validity प्राप्त होगी क्योंकि बाकि talktime Plan जो की केवल Main Balance देते है उनके No Service Validity होती है जिसमे बारे में हम अपने पहले की पोस्ट में बता चुकें है आप नो सर्विस वैलिडिटी के लिंक पर क्लिक करके वहां जा सकतें है तो आइये जानते है | what is capped talktime in idea, Airtel,Jio आती के Capped Talktime Recharge प्लान के बारे में |

CompanyCapped Talktime RechargeValidity
Airtel ₹9928 days
VI – Vodafone Idea₹79 or ₹9921 Days or 28
BSNL₹1930 days

Conclusion

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह capped tt meaning in hindi के ऊपर दी गई हमारी जानकारी हमको कमेन्ट करके जरुर बताएं हम ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां आपके लिए लाते रहेंगे इस जानकारी को ज्यादा से ज्याद अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर करें |

4 Comments

  1. […] रिलायंस जियो की कमाई भी प्रति ग्राहक प्रति माह भी बढ़ी है। प्रत्येक उपभोक्ता प्रतिमाह आय बढ़ कर 151.6 रुपए पहुँच गया है। वैसे इसका एक कारण हल ही में बढे डाटा टैरिफ को भी मन जा रहा है वर्तमान में सभी कंपनियों ने दामो में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है । किन्तु प्रतिमाह जियो की डाटा उपयोगिता और कालिंग में भी बढ़ोतरी हुए है | डाटा के अनुसार जियो के ग्राहकों द्वारा औसतन 18.4GB डाटा और करीब 901 मिनट बात प्रतिमाह की जाती है | […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *