New Subscription Feature On Instagram 2022 इंस्टाग्राम में जल्दी ही यह फीचर आने वाला है कि आपको कुछ कुछ सर्विसेस के लिए instagram को पैसे देने पड़ेंगे | एक प्रकार से यह subcription की तरह होगा यदि आप कोई कंटेंट देखना चाहतें है तो आपको उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे यह अमाउंट $0.99 से लेकर $9.99 तक होगा मतलब की 89 से लेकर 800 रूपये तक हो सकता है पर फ़िलहाल इसे अधिकारिक रूप से अभी जारी नहीं किया गया है अमेरिका के कुछ यूजर से इसकी टेस्टिंग कराई जा रही है |
इसकी जानकारी फेसबुक ( मेटा ) के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताय की वह instagram के कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Subscription फीचर की तकनीक पर टेस्टिंग कर रहें है जिससे instagram पर कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स की कुछ कमाई हो सके | और अभी केवल अमेरिका में इसको लांच किया इसकी भी जानकारी उन्होंने पोस्ट के द्वारा दी |
Article Contents
New Subscription Feature On Instagram 2022
इस फीचर की कुछ खास बातें यह है :-
- क्रिएटर्स अपने कंटेंट को एक्सेस करने या लाइव विडियो के लिए अपने Followers से पैसे चार्ज कर पाएंगे |
- फ़िलहाल में यह फीचर अमेरिका के कुछ एप्पल और एंड्राइड यूजर को ही टेस्टिंग के लिए मिला है
- इसके लिए $0.99 से लेकर $9.99 तक मासिक लिए जा सकतें है अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई है |
- यूजर इसके लिए instagram को पैसे देगा जिसके बाद क्रिएटर्स को इसमें से उनका हिस्सा दिया जायेगा |
और पढ़ें – How To Get More Followers On Twitter
यूजर बैच दिया जा सकता है :-
जैसे facebook में सब्सक्राइब करने वाले यूजर का follower को बैच दिया जाता है कुछ उसी तरह से instagram में भी यूजर को बैच दिया जायेगा |जिससे वह किसी क्रिएटर का टॉप Follower दिखने लगेगा और उसके कमेंट या क्रिएटर्स को यदि कोई मेसेज करेंगे तो वह बैच प्रदर्शित होगा जिससे उस क्रिएटर को पता चल पायेगा का कमेंट या मेसेज करने वाला उसका सब्सक्राइबर है |
कितना होगा instagram का हिस्सा :-
instagram के एक प्रमुख के द्वारा बताया गया है की वर्तमान में कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई का पूरा हिस्सा उनको प्राप्त हो जायेगा क्योंकि फिलहाल क्रिएटर्स को आत्मनिर्भर बनाना ही इसका उद्देश्य है भविष्य में इसपर विचार किया जायेगा |
भारत में यह कब तक होगा लांच :-
अभी यह नहीं बताया गया है कि Instagram Subscription भारत में या दुनिया भर में कब उपलब्ध होगा , लेकिन अगर अमेरिका में इसका टेस्टिंग ठीक रहा, तो यह फीचर कुछ महीनों में उपलब्ध हो जाना चाहिए। अभी मात्र 10 अमेरिकी क्रिएटर्स से ही , जिसमे बास्केटबॉल खिलाड़ी सेडोना प्रिंस, मॉडल केल्सी कुक, अभिनेता एलन चिकिन चाउ, ओलंपिक जिमनास्ट जॉर्डन चिली और डिजिटल निर्माता लोनी IIV शामिल हैं, अभी केवल इन्ही कुछ लोगो को इस फीचर का टूल्स दिया गया है |
[…] कैसे कमायें तो इस पोस्ट को पढ़ें – Subscription Feature On Instagram इसको पढ़ कर आप भी ऑनलाइन पैसे कम सकतें […]
[…] Read: – Subscription Feature On Instagram इसको पढ़ कर आप भी ऑनलाइन पैसे कमा […]