ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकालें 2022 ? | PF Ka Paisa Kaise Nikale

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको यह बताऊंगा की आप किस प्रकार बहोत आसानी से अपने PF Ka Paisa Kaise Nikale तो यही आप यह जाना चाहतें है की जॉब में रहते या छोड़ने के बाद किस प्रकार आप अपना Epf ka paisa kaise nikale तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

pf ka paisa kaise nikale

PF Ka Paisa Kaise Nikale जानने से पहले पहले आपको कुछ बातों का पता होना आवश्यक है |

01. आपका KYC UPDATE हुआ होना चाहिए आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक का अकाउंट नंबर लिंक होना चाहिए UAN (Universal Account Number) पोर्टल पर

02. उसके अलावा UAN पोर्टल पर जो आपका बैंक अकाउंट लिंक है उसका एक चेकबुक का COPY या तो पासबुक का कॉपी आपको पहले से ही बनाकर रखना है |

03. FORM 15G या FORM 15H अगर आपके लिए APLICABLE है तो उसको भी आपको पहले से ही बनाकर रखना है ताकि आप UPLOAD कर सकें | आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपका DATE OF JOINING AND DATE OF EXIT पूरी तरीके से अपडेट है |

NOTE :- अगर नहीं UPDATED है तो पहले अपडेट करवा लीजिए उसके बाद ही आप FORM19 भर सकते हैं और PF CLAIM कर सकते हैं |

Online Advance PF Ka Paisa Kaise Nikale ?

Umang app se pf ka paisa kaise nikale

01. खुद को REGISTER करें |

हम यह मानकर चलतें है की आपके सबकुछ AVAILABLE है तो Mobile Se pf ka paisa kaise nikale इसे STEP BY STEP देखेंगे Mobile Se Pf niklane के लिए हमें सबसे पहले एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा उस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हमें PLAYSTORE पर जाना पड़ेगा PLAYSTORE में UMANG TYPE और APP को इंस्टॉल कर लें |

यह एक GOVERMENT APP है जो बहोत सारी GOVT. सर्विसेस का आप्शन देता है इस APP को OPEN करते हैं तो आपको सबसे पहले यहाँ पर लैंग्वेज CHOOSE करने का ऑप्शन दिखाई देता है जो भी LANGUAGE आपको चाहिए उसको सेलेक्ट करके AGREE पर CLICK कर दें उसके बाद NEXT BUTTON पर क्लिक कर दें |

NEXT पर CLICK करते ही आपको सबसे ऊपर LOGIN का OPTION दिखाई देगा उसपर CLICK कर दें फिर निचे एक OPTION आयेगा जिसमे LOGIN और REGISTER का OPTION होगा |आपने ऑलरेडी रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आपको लॉगिन पर क्लिक करके लॉग इन करना है |अगर फर्स्ट टाइम UMA APP यूज़ कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा |

UMANG APP पर REGISTER करने के लिए आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है इसके बाद एक पेज आयेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद नीचे टर्म एंड कंडीशन को ACCEPT कर लेना उसके बाद NEXT पर क्लिक करना है |

नेक्स्ट पर क्लिक करते ही हमने यहाँ पर जो मोबाइल नंबर इंटर किया उस पर एक ओटीपी आएगा वेरिफिकेशन के लिए उसको OTP को हमें यहाँ पर इंटर करना है वैसे तो OTP AUTOMATICALLY READ हो जाता है यदि नहीं होता है तो MANUALY इंटर कर दें |

Registration in umang app
Registration in umang app

इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है और साथ ही लॉग इन भी हो जाता है लॉग इन के साथ हमें बहुत सारे इंस्ट्रक्शन दिखाई देते है जो की यह बतातें है की किस आप्शन का क्या काम है INSTRUCTIONS ख़तम होने पर आप होमपेज पर आ जाते हैं जैसे की निचे फोटो पर दिखाई दे रहा है |

pf ka paisa kaise nikale
pf ka paisa kaise nikale

02. PF CLAIM कैसे करें (pf ka paisa kaise nikale)

इसके बाद आपको सर्च में जाकर EPFO सर्च करना है इसके बाद EPFO का OPTION दिखेगा जिसको आप सेलेक्ट कर लें | इसके अलावा आप ALL SERVICES में जाकर भी EPFO खोजेंगे तो मिल जायेगा | जैसा की ऊपर IMAGE में दिया हुआ है

यहाँ ऊपर दिए गये इमेज पर देखिये EMPLOYEE CENTRIC SERVICES में बहोत से आप्शन दिए हुए है जिसमे REQUEST FOR ADVANCE तथा RAISE CLAIM ऑप्शन दिया है यदि पूरा PF का अमाउंट चाहिए तो RAISE CLAIM करना होगा या फिर हमें REQUEST FOR ADVANCE OPTION पर क्लिक कर देना है जैसे क्लिक करेंगे यहाँ पर निचे दिए गये तरीके से लॉग इन का ऑप्शन आ जाएगा आप चाहें तो ऊपर लॉग इन पर भी क्लिक कर सकतें है लॉग इन करते समय सबसे पहले हमें अपना UAN नंबर ENTER करना है जैसे ही आप UAN नंबर ENTER करते है GET OTP का OPTION ACTIVE हो जाता है इस पर हम क्लिक कर दें और EPFO में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं उस पर एक ओटीपी आएगा और उस OTP को आपको इंटर करके SUBMIT कर देना है | आप CLAIM फॉर्म पर लॉग इन हो जायेंगे | हम यहाँ ADVANCE CLAIM पर CLICK करेंगे |

PF Login Process
Login Process

CLAIM FORM में आपका MEMBER DETAILS दिया गया है और उसके नीचे KYC DETAILS दिया गया है और यहाँ पर आपको बैंक अकाउंट नंबर को इंटर करना है इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की आपका जो बैंक अकाउंट EPFO पोर्टल पर लिंक है उसी अकाउंट नंबर को वहां इंटर करना है | आपके अकाउंट से रिलेटेड बैंक IFSC CODE तथा BANK का नाम और ADDRESS यहाँ लिखा होता है |NEXT पर क्लिक कर दीजिये इसके बाद आपको SERVICE DETAILS दिखेगा जिसमे आपका DATE OF JOINING आदि DETAILS दिखेगा इसके बाद NEXT पर CLICK कर दीजिये |

EMPLOYEE KYC DETAILS
KYC DETAILS

और जाने :- बिना एटीएम कार्ड के कैसे निकालें एटीएम मशीन से पैसे

इसके बाद EMPLOYEE ADDRESS का आप्शन आयेगा जिसमे आपको अपना ADDRESS FILL करना है पूरा ADDRESS भरने के बाद आपको नेक्स्ट पर CLICK कर देंगे |

EMPLOYEE ADDRESS
EMPLOYEE ADDRESS

NEXT पर क्लिक करते ही आपका क्लेम फॉर्म खुल जायेगा आपको इसमें आपका क्लेम टाइप सेलेक्ट करना होगा जैसा की हमने ऊपर बताया था यदि आपको अपना फुल PF AMOUNT निकलना है तो फॉर्म 19 तथा 10 C के तहत PF CLAIM करना होगा यहाँ हम आपको ADVANCE PF CLAIM करने के बारें में बता रहें है जो FORM 31 के तहत होगा | CLAIM TYPE में FORM 31 सेलेक्ट कर दें |इसके बाद आपको PURPOSE देना होगा की आप अपना PF क्योँ निकलना चाहतें है इसमें आप अपना कारण सेलेक्ट कर लें | इसके बाद PF अमाउंट डाल दें | इसके बाद आपको अपने चेक या पासबुक का फोटो UPLOAD करना होगा जो की 500KB की PDF या JPG FORMAT में हो सकता है | ध्यान दें जो अकाउंट आपके PF PORTAL पर ADD है उसी ACCOUNT का CHEQUE या PASSBOOK का फ़ोटो लगायें नहीं तो आपको PF REQUEST REJECT हो जायेगा | इसके बाद निचे दिए चेकबॉक्स को क्लिक कर दें और GET ADHAR OTP पे क्लिक करें |

EPFO CLAIM FORM
EPFO CLAIM FORM

इसके बाद आपको आपके आधार से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उसपे OTP आयेगा जिसको आपको निचे दिए EXAMPLE के जैसे जो पॉपअप ओपन होगा उसमे डाल कर सबमिट करना होगा | सबमिट करने के बाद थोडा इन्तेजार करें जिसके बाद आपको SUCESSFULL CLAIM SUBMIT का MESSEGE आएगा जिसमे एक REFRENCE नंबर भी होगा जिससे आप अपने CLAIM STAUTS को ट्रैक कर सकतें है | इसलिए उस ट्रैक आईडी का स्क्रीनशॉट ले लें | इसके बाद आपके पास एक PDF DOWNLOAD जिसमे आपका क्लेम का सारा डिटेल होगा |

apply for pf money
PF CLAIM SUCESSFULL

03.CLAIM STATUS कैसे TRACK करें

इसके लिए आपको EPFO के MAIN MENU के आप्शन में से TRACK CLAIM आप्शन पर जाएँ इसमें क्लिक करने पर आपको CLAIM PORTAL सेलेक्ट करने को बोलेगा जिसमे आपको UMANG को ही सेलेक्ट रहने दें है इसके बाद SUBMIT कर दें | इसके बाद आपका CLAIM STATUS SHOW हो जाये

TRACK PF CLAIM
TRACK PF CLAIM

Pf ka paisa kaise nikale Pura

Full pf ka paisa kaise nikale इसके लिए आपको FORM 19 या 10C CLAIM TYPE के तहत APPLY करना पड़ेगा और फॉर्म 19 या 10C आप तभी भर सकतें है जब आपको अपनी नौकरी छोड़े 2 माह हो गये हो और आपका DATE OF EXIT EMPLOYER द्वारा UPDATE कर दिया गया हो |

नोट :- यदि आप FORM 19 के तहत CLAIM कर रहें है तो आपको FORM 15G या 15H भरना पड़ सकता है | यह आपको तभी भरना पड़ता है जब आप की नौकरी 5 साल से कम हो और आपका PF AMOUNT 50000 से ज्यादा हो | जिसमे आपका EMPLOYEE SHARE तथा EMPLOYER SHARE तथा INTEREST मिला कर 50000 होना चाहिए | इसमें भी 2 शर्ते लागु होती है

01. आपको FORM 19 के अन्दर 15G FORM तब भरना है जब आप ऊपर दिए गये शर्तो को पूरा करते हैं साथ ही आपकी उम्र 60 साल से कम हो |

02. यदि आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है तो आपको FORM 19 में CLAIM करने के लिए 15H फॉर्म को भर कर UPLOAD करना होगा |

अंतिम शब्द

कुल मिलकर आप यह समझ लीजिये की आप अपना PF पूर पैसा तभी निकल सकतें है जब आपको नौकरी छोड़ 2 माह हो गया हो चुकें हो और आपका DATE OF EXIT UPDATE हो गया हो फिर आप FORM19 या 10C के अंतर्गत FULL AMOUNT क्लेम कर सकतें है | नहीं तो आपको ADVANCE PF CLAIM करना होगा जो की FORM31 के तहत करना होगा |

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट Online Advance PF Ka Paisa Kaise Nikale कैसा लगा PLEASE बताएं यदि आपको इसमें कुछ बताने को रह गया हो तो इस कमेंट में जरुर बताएं |

पीएफ कैसे निकाले 2022 ?

मैंने आपको ऊपर तरीका बताया है जिससे आप बहोत आसानी से अपने Pf के पैसे को निकाल पाएंगे | यदि आप कार्य कर रहें है फिर भी मेरे बताये तरीके से आप एडवांस में अपना PF अमाउंट निकाल पाएंगे |

PF ka paisa online kaise nikale ?

ऊपर जो मैंने तरीका बताया है आप उसके माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे अपने PF का पैसा निकाल पाएंगे | इसके आलावा आप EPF India के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकतें है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *