आज Facebook लोगो के दैनिक दिनचर्या में शामिल हो चूका है हम रोज facebook के किसी न किसी नये features का Use करते है जैसे – Facebook status , Stories etc. पर ऐसी बहोत सी बातें है जो हम नहीं जानते आज हम आपको ऐसी की कुछ Interesting और Amazing facebook facts के बारे में बतायेंगे जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा |
दोस्तों facebook तो आप सभी use करते है पर आपको यह नहीं पता होगा की facebook के मुकाम पर पहुचने के पीछे ऐसे कई तथ्य जुड़े हुए है जिनका पता शायद ही आपको हो तो चलिए शुरू करते है facebook की शुरुवात से –
Facebook status and facts
01. Facebook को 4 फ़रवरी 2004 को Publish किया गया था | और सबसे पहले इसका नाम TheFacebook.Com जिसे बाद में facebook.com किया गया |
02. इसको Blue Color में इसलिए रखा गया है क्योंकि इसके फाउंडर Mark Zuckerberg को Color Blindness की शिकायत है अर्थात वो लाल और हरे रंग में फर्क बताने में असक्षम हैं|
03. Zuck Facebook के CEO के नाते केवल $1 वेतन लेते हैं |
04. अगर आप Mark Zuckerberg के Official पेज पर जाना चाहते है तो Browser में facebook के Url के बाद 4 लिख दीजिये – facebook.com/4 यह आपको सीधे Zuck के पेज तक ले जायेगा |
05. आप अपने facebook Account की भाषा को Pirets यानि समुद्री डाकुओ की भाषा जैसी कर सकतें है इसके साथ कुछ और Attractive features के साथ 70 से भी ज्यादा भाषाओँ को उपयोग कर सकतें है |
06. Mark चाहते थे की Facebook पर जो ‘like’ ? का Button है उसका नाम ‘Awesome’ हो पर किसी कारण से ऐसा हो न सका |
07. एक मजेदार बात है की Mark जिन्होंने FB को बनाया पर सबसे पहला Account FB पर उनका नहीं था |facebook पर पहला Account Al Pacino ( Alfredo James Pacino ) का था जो की एक अमेरिकी Actor हैं |
First facebook Account
08. अब Social Media में इतने Popular होने पर जाहिर सी बात है की इसे हैक करने की कोशिश भी बहोतो ने की होगी एक सर्वे की मने तो हर रोज 600000 से भी ज्यादा बार FB को हैक करने की कोशिश की जाती है |
09. बहोतो ने अपनी जान इसलिए गवां दी क्योंकि उन्होंने किसी न किसी को facebook में ब्लाक कर दिया था |
10. facebook ने online marketing में बहोत तरक्की कर ली है आप Internet का use करके जो भी Search करते है facebook उन सबको ट्रैक करके आपकी जानकारी को इक्कठा करके आपको उसी से सम्बंधित ads दिखता है |
11. Facebook पर आप जो News Feed देखते है उसका Idea देने वाली भारत की ही एक महिला है जिसका नाम Ruchi Sanghvi और आपको जानकर ख़ुशी होगी की ये facebook की पहली महिला Engineer हैं |
12. facebook पर लगभग 30 मिलियन लोगो के account ऐसी है जिनकी मृतु हो चुकी है पर इन Accounts को किसी ने Deactivate नहीं किया |
13. China ने 2009 में facebook को China में बैन कर दिया हैं | इसके साथ साथ और भी कुछ Popular Sites को उस देश में बैन कर दिया गया हैं |
14. Facebook लगभग 200 मिलियन से भी ज्यादा FB fake account है और एक सर्वे के मुताबिक भारत के लोग सबसे ज्यादा fake account बनाते हैं |
15. अगर आप facebook के किसी भी बग का पता लगते है तो facebook आपको इनाम के रूप में $ 500 देती है |
16. facebook का अगला कदम AI (Artificial intelligence) को Implement करना है|
17. आप किसी मृत व्यक्ति के Account की Report करके उसे Memorable Accountमें बदलवा सकतें है |
वैसे तो दोस्तों internet पर और भी बहोत सारे facebook facts मिल जायेंगे पर उनमे से हम कुछ मजेदार और चुनिंदा facts ही आपके लिए लेकर आये |
तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह article Comment करके हमे जरुर बताएं और इससे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों तक शेयर करें जिससे वह भी facebook के इन मजेदार facts को जन पायें |