Instagram Par Follower Kaise Badhaye यह जानने के लिए आपको इस Post को पूरा पढना होगा जिसमे मैंने ऐसे बहोत से तरीके बताएं है जिससे Social Media Platform instagram पर आप अपने follower बढ़ा सकतें है | आज 2022 में सभी चाहतें है की वह Popular हो जाएँ और Instagram एक ऐसा Platform है जहाँ आप अपने Followers बढ़ा कर Famous हो सकतें है | तो आइये जानते हैं की 2022 में Instagram Par Followers Kaise Badhayen ?
Instagram पर follower बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले तो Instagram पर एक्टिव रहना होगा और अभी सबसे ज्यादा चलन में है की अपना ट्रेंडिंग विडियो जो Instagram पर चल रहें है उसपर Reels बनाये जिससे आपके फालोवेर्स बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है | इसके आलवा भी बहोत से कारगर तरीके हैं जिसको पढ़ कर आप जान पाएंगे की Instagram Par Follower Kaise Badhaye
दोस्तों हम आज इस Important पोस्ट में जानेंगे की इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये और अपने ज्यादा Follower बनाकर जल्दी Famous कैसे हों और इसके साथ आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं आपको भी जानना है की Instagram में ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें तो इस पोस्ट को पढ़ें – Subscription Feature On Instagram इसको पढ़ कर आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकतें है |
आप भी अपने Instagram Account में Followers को 0 से 10K या उससे ज्यादा करना चाहतें है तो तो आप बिलकुल सही जगह पे हैं, मेरे द्वारा बताये गये Steps को Follow करके आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकतें हैं मैं आपको Organic Tricks दूंगा जिससे आपके फेक Followers नहीं बल्कि instagram par real followers बढ़ेंगे |
Article Contents
Instagram Kya hai ?
Instagram एक Social Media Platform है जहाँ लोग अपना अकाउंट बना कर Photos,Videos शेयर करतें है और अपने Followers बनाते है बड़े बड़े सेलिब्रिटीज इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाये हुए है और लाखो करोडो लोग उनको फॉलो करतें है क्योंकि लोग उन Celebrities के Life Style को जानना चाहतें है और instagram एक ऐसी जगह है जहाँ उनको फॉलो करके उनके जीवन जीने के तरीके को जाना जा सकता है |
आप केवल Celebs को ही मत देखिये सभी Famous व्यक्ति चाहे वह किसी भी Field का हो जैसे – Politician,Cricketer,Influencer,Etc सभी आज Instagram का उपयोग करते है साथ ही नए लोग भी Instagram Reels बना कर अपने Followers बढ़ा रहें है और Instagram में Famous हो रहें है |
बात करे Instagram Owner की तो इसके वर्तमान में Mark Zukerberg इसके मालिक है जो की अमेरिका में रहतें है पर इसको बनाने वाले व्यक्ति अलग हैं जिनका नाम Kevin Systrom और Mike Krieger है यह भी अमेरिका में ही रहतें हैं इन्होने Instagram को सन 2010 में बनाया था इसकी Popularity बढ़ते देख सन 2012 में Facebook (Meta) के मालिक Mark Zukerberg ने इसे खरीद लिया |
Instagram ka Use kaise karte hain ?
यह एक Famous Platform है आप अपने Daily Life की Images और Events दुसरो के साथ share कर सकतें है यह यदि आप किसी ब्रांड के मालिक है तो भी इसमें अपने ब्रांड ने नाम से Account Create कर सकतें है यह Promotion के लिए अभी सबसे उपयुक्त Platform है |
Instagram चलाने के लिए आपको इसके Application को Install करना होगा आप इसके Website में भी जा सकतें है पर Phone में Instagram के बहोत से Feature प्राप्त होतें है जो Instagram Website पर नहीं मिलेगा | हम आपको Phone में ही Instagram चलने की सलाह देंगे | इसके लिए आप Google PlayStore में जाकर Instagram को Install कर सकतें है |
Instagram Features
Instagram अपने में कुछ न कुछ बदलाव करते रहता है जिससे लोगो का Attraction इसके लिए बना रहता है पर हम आपको कुछ ऐसे Feature के बारे में बतायेंगे जी की ज्यादा महत्वपूर्ण है |
- टैग्स (Tags) :- Instagram Tags बहोत ही अच्छा Feature है इसका उपयोग करके आप लोगो को अपने पोस्ट में जोड़ सकतें है और Related Topics के साथ अपनी पोस्ट को लिंक कर सकतें है अपने पोस्ट में किसी को Mention करने के लिए @ का उपयोग किया जाता है और किसी Related Topic को जोड़ने के लिए # Tag का उपयग किया जाता है यदि आप यह जानना चाहतें है की Tag और Hashtag क्या होता है तो आप हमारी – Hashtag Meaning in Hindi 2022 पोस्ट को पढ़ सकतें है |
- इंस्टाग्राम रील्स (Reels) : – Instagram में सबसे Popular अभी Reels ही है जबसे India में Tiktok बंद हुआ है सभी Instagram पर Reels बनाना शुरू कर दिए हैं | वैसे यह सुविधा Instagram में पहले से उपलब्ध था पर लोग इसके बारे में अभी जान पाए है |
- क्लोज फ्रेंड लिस्ट (Close Friend List) :– यह Instagram का एक मजेदार फीचर है इसमें आप अपने दोस्तों की प्राइवेट लिस्ट बना सकतें है और केवल उनके लिए पोस्ट या स्टोरी लगा सकतें है जिसमे उनके अलावा कोई और Like या Reaction नहीं दे पायेगा |
- इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) : – मुझे Instagram का यह Feature बहोत ही पसंद है इसमें आप Text,Photo Videos आदि का इस्तेमाल करके अपने Followers के लिए Story डाल सकतें है जिसको देख कर लोग Reaction दे सकतें है |
- वैनिश मोड (Vanish Mode) :- Instagram Vanish Mode Feature हाल फ़िलहाल में ही लाया गया है इस मोड में यदि आप किसी को मेसेज करतें है और जैसे ही सामने वाला उस मेसेज को पढता है वैसे ही वह गायब हो जाता है आज कल इसका इस्तेमाल बहोत किया जा रहा है |
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free
Instagram par Follower kaise badhayen इसकी पूरी जानकारी हम आपको निचे कुछ पॉइंट में बतायेंगे जिन्हें फॉलो करके आप भी अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकतें है तो आइये जानते है instagram par follower kaise badhaye free में और Paid तरीके से हम दोनों तरीके आपको बतायेंगे |
- Instagram par follower kaise badhaye free
- Instagram Ads se Follower kaise badhaye
Instagram par follower kaise badhaye free
01. Attractive Display Picture (DP)
सबसे पहला और सबसे जरुरी चीज़ यही है कि आपका दिखने वाला Profile DP कैसा है इसलिए अपने प्रोफाइल DP में अपने सबसे अच्छी फोटो को लगायें जिससे देखने वाला आपको तुरंत फॉलो करें | इसके लिए आप अपनी Profile Picture को Edit करके अच्छे से upload करें | और Attractive Profile Name रखें |
आपको भी पता है की लोग उन्हें ज्यादा फॉलो करते है जिनकी प्रोफाइल में सबसे ज्यादा अच्छी और जिनके Bio Attractive होती है इसलिए आपको सबसे पहले इन्ही दो चीजों पर ध्यान देना है |
02. Customize Professional Instagram Account
- आपको अपने Instagram Profile को प्रोफेशनल बनाना होगा जिससे आपका Profile किसी प्रोफेशनल अकाउंट की तरह दिखे जिससे आपके प्रोफाइल को ज्याद से ज्यादा लोग फॉलो करें |
- Instagram Account को Switch To Professional Account में जाकर प्रोफेशनल मोड में स्विच कर लें | (Instagram >Settings> Account> Switch To Professional Account)
- अपने फोटो और पोस्ट के लिए Instagram Filters का Use करें जिससे आपकी Photos और भी अच्छी लगने लगेंगी | पर इसका उपयोग अच्छे से करे वही फ़िल्टर का use करें जो आपकी फोटो में ठीक लग रही हो |
- अपने Bio और About Section में अपना Detail अच्छे से लिखें आप Quote का भी इस्तेमाल कर सकतें है जो की लोगो को Motivate करता हो इससे लोग आकर्षित होते है |
- यदि आपका कोई वेबसाइट तो उसका URL या Link अपने Bio में जरुर लगायें यह भी एक प्रोफेशनल तरीका है जिससे लोग आपकी प्रोफाइल को ज्याद पसंद करेंगे |
- अपने Instagram Profile को हमेशा Public Mode में रखें जिससे कोई भी आपको आसानी से फॉलो कर पाए Private Mode होने पर सभी को आपका Profile Visible नहीं होता और फॉलो करने के लिए भी आपको Request भेजनी पड़ती है |
03. Daily Post On Instagram
कोई भी Platform हो लोग आपको तभी फॉलो करते है जब आप उस Platform पर Active रहतें है इसलिए Instagram पर भी आपको Daily कुछ न कुछ पोस्ट करते रहना है और पोस्ट करने के Timing भी कोशिश करिए की एक ही हो आमतौर पर यह मुश्किल होता है आप कर पाएं तो जरुर करें
इससे आपके Followers को यह पता होता है की आप किस समय अपनी पोस्ट डालतें है जिससे उनका विजिट काउंट बढ़ जाता है | और आदि आप Regular नहीं होंगे तो बहोत कम लोग ही आपकी Profile पर आयेंगे इसलिए प्रतिदिन Active होकर पोस्ट डालें |
यदि आप रोज Active नहीं रह पाते तो ऐसे एप्लीकेशन का Use करें जो आपके पोस्ट को Shedule कर सके जिससे यदि आप व्यस्त भी हो तो आपका instagram Account Updated रहें | इसके लिए आप Hootsuite,CoSchedule,Social Pilot,Buffer,PromoRepublic ऐसे Social Media Tools का उपयोग कर सकतें है |
04. Make Instagram Reels
यह अभी Instagram में प्रचलित है जिससे आप भी अपने Follower बढ़ने में Use कर सकतें है अगर आप मुझसे पूछेंगे की Followers kaise badhaye Instagram par तो मैं आपसे कहूँगा की ट्रेंडिंग टॉपिक पर Reels बनाकर |
ट्रेंडिंग Videos पर Reels बनाने से Instagram पर बहोत जल्दी Followers बढ़ाये जा सकतें है Tiktok के बाद सबसे ज्यादा यदि लोग कहीं Famous हुए है इसलिए Instagram पर आपको Follower बढ़ाने हैं तो जो Reels Viral हुए है आप भी उनपर Reels बनाइए |
Reels बनाते समय इस बात का ध्यान जरुर दें की Reels Trending हो और ऐसे Reels उन Video पर बनाएं जो लोगो को पसंद आये आपको अपना कोई भी पोस्ट खुद को अच्छा लगने के लिए नहीं करना बल्कि ऐसा पोस्ट करना है जो लोग के पसंद का ज्यादा हो |
05. Use Hashtag #
जैसा की हम पहले भी बता चुकें है की अपने किसी भी पोस्ट में सही तरीके से hashtag Use करने से उस Hashtag पर Active Instagram User तक वह पोस्ट पहुँचता है जो आपके Follower बढाने के लिए बहोत हेल्प करता है Trending Hashtag को खोजें और अपने पोस्ट में उनका Use करें साथ ही एक पोस्ट में 10 से ज्यादा Hashtag का इस्तेमाल न करें |
Hashtag के बारे में ज्यादा अच्छी तरीके से जानने के लिए आप हमारी Hashtag Meaning in Hindi पोस्ट को पढ़ सकतें है |
06. Follow New People
आप यदि लोगो को Follow करेंगे तो आपको भी Follow back मिलने के सम्भावना बढ़ जाती है हर कोई अपने चाहने वालो को फॉलो करता है, खुद को Socialy Active दिखाने के लिए आप भी ऐसा कर सकतें है |
आप लोगो को Randomly Follow कर सकतें है पर हम आपको सलाह देंगे की आप अपने आस पास के लोगो को ज्यादा फॉलो करें जिससे आपके Followers ज्यादा जल्दी बढ़ेंगे |
इसमें एक ध्यान देने वाली बात यही भी है की यदि आप Random तरीके से Follow Request भेज रहें है तो आपको एक ही दिन में बहोत ज्यादा लोगो को फॉलो नहीं करना है क्योंकि ऐसा करने से Instagram आपको Blacklist भी कर सकता है इसलिए एक दिन में 50-60 लोगो को ही Follow Request भेजें |
07. Instagram Live And Stories
Instagram Stories Post करते रहें जिससे आपके Followers को आपका Active होने की जानकारी मिलती रहे एक बार Story लगाने के बाद यह 24 घंटे तक दिखाई देता रहता है इसलिए Instagram Stories लगायें यदि आपका Profile Public है तो कोई भी आपका Stories देख पायेगा |
समय समय पर लाइव आते रहें जिससे नए लोग आपके प्रोफाइल से जुड़ते रहेंगे कुल मिलकर आपको Stories और लाइव के माध्यम से खुद को instagram पर एक्टिव बनाये रखना है | और अपने स्टोरीज में Hashtag का जरुर Use करें |
08. Trending And Viral Topic
जैसा की मैंने ऊपर बताया है आपको ट्रेंडिंग विडियो या टॉपिक्स पर काम करना है इसके लिए आपको देखना होगा की वर्तमान में क्या Trends चल रहा है आप इसके लिए Google Trends का Use कर सकतें है और Trending Topic का Use करके अपना Post Create कर सकतें है | हम आपको निचे Google Treands की एक फोटो शेयर कर रहें है जिसमे दिखाया गया है की इंडिया में अभी क्या Trend कर रहा है |
09. Instagram Id को दुसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे |
आप दुसरे सोशल मीडिया साइट्स पर एक्टिव है तो आपको वहां अपने Instagram Id को जरुर मेंशन करना चाहिए जैसे आप फेसबुक चलातें हैं तो अपने Instagram अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट कर ले जिससे आपके Friends को आपकी instagram Id Suggestion में आएगी
इसके साथ ही आप फेसबुक के Bio में अपने Id मेंशन कर सकतें है जिससे वहां से भी जो आपको फॉलो करना चाहे कर सके |
10. Instagram पर Collaboration करें
इस तरीके को बहोत सारे लोगो ने अपनाया है और आज वह सब CELEBRITY भी है इससे आपके भी Follower बढ़ सकतें है इसके साथ यदि आप किसी अन्य Platform से जुड़े है तो वहां अपने Instagram Id को जरुर promot करें बहोत से Youtuber इस काम को करते है जब भी वह live आते है तो अपने Instagram को फॉलो करने के लिए कहतें है |
Instagram Ads से Follower kaise badhaye
यदि आपका बजट अच्छा है तो आप Paid Ad चला कर भी Instagram में Follower बढ़ा सकतें है ज्यादा परेशान न हो बजट का मतलब की 1000 से लेकर 5000 तक ही खर्च पड़ेगा पर इसमें भी आपको ऊपर दिए गये तरीको को भी फॉलो करना है क्योंकि आपके Ad चलाने के बाद भी आपका instagram Profile attractive होना चाहिए तभी आपको लोग फॉलो करेंगे |
Instagram Ads केवल आपके Profile को Intrested लोगो को दिखायेगा पर आपको फॉलो करना उनके ही ऊपर होगा इसलिए अपने Profile के लिए ऊपर बताये गये तरीको को भी अपनाये |
इसके साथ ही instagram par follower kaise badhaye App डाउनलोड करके भी आप यह काम कर सकतें है पर हम आपको यह सलाह नहीं देंगे क्योंकि इसमें आपका Instagram Account बैन भी हो सकता है |
कुछ PRO Tips को जानकर भी आप इंस्टाग्राम में Follower बढ़ा सकतें है |
- TIP 1 – Text से ज्याद Photo Share करने पर ध्यान दें बहोत से सर्वे में यह पाया गया है की टेक्स से ज्यादा Photos से Follower बढतें हैं |
- TIP 2 – Trending Hashtag का उपयोग करें कुछ Hashtag जैसे – #Photography #love आदि Evergreen Tags है |
- TIP 3 – रोज एक्टिव रहकर एक पोस्ट जरुर डालें साथ ही कोशिश करें की लाइव आ सकें |
- TIP 4 – अपनी ऑडियंस के लिए कुछ Giveaways प्रोग्राम भी बना सकतें है |
- TIP 5 – दुसरे के पोस्ट में Coment और Like करें जिससे आपको भी back Responce मिलेगा |
- TIP 6 – Live और Video से आपको इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है |
Conclusion
आपको instagram par real followers बढ़ाने के लिए ऊपर जितने भी तरीके बताये गये है उन्हें यदि आप सही तरीके से फॉलो करतें है तो निश्चित ही आपके Followers में बढ़ोतरी होगी इसके साथ SEO करने पर भी ध्यान दें किसी प्रोफेशनल की सहायता से अपने Instagram Profile का SEO जरुर कराएँ तो दोस्तों इसके बाद भी आपके में कोई सवाल हो तो कमेंट करके मेरे से जरुर पूछें उम्मीद है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी |
FAQ
इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स जल्दी पाने के लिए क्या करें ?
इसके लिए आप Instagram Ads का इस्तेमाल कर सकतें है जिसमे आपको ज्यादा जल्दी 1k Follower प्राप्त हो जायेंगे |
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये App ?
आप इसके लिए बहोत सारे ट्रिक जैसे instagram Follower Application या BOts आदि का उपयोग कर सकतें है पर हम आपको ऐसे उपायों से बचने की सलाह देंगे क्योंक instagram पर Follower बढ़ाने के लिए इनका उपयोग करतें है तो आपकी आईडी हमेशा के लियुए बंद भी हो सकती है | और आपको इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए |
Instagram पर सबसे Famous कौन है ?
बात करें सबसे instagram के सबसे Famous व्यक्ति की तो वह Famous फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं |
Instagram के लिए ट्रेंडिंग Hashtag कैसे ढूंढे ?
इसके लिए बहोत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जिनके माध्यम से आप ढूंढ सकतें हैं – Hashtagify
trends24
Sked Social
hashtag Expert
[…] Instagram story और instagarm आज कल बहुत ही popular हो गया है I आज लगभग सभी के smartphone में instagram की application जरुर ही install होती हैं I आज के youth और बाकि लोग भी इसका उसे कर रहे हैं I यंहा हर दिन लोग अपनी photo video story ये सभी इस application में लगाते है और हमें किसी की Story पसंद आ जाती है तो हम उसे अपने mobile के storage में download करना चाहते है पर instagram हमें दुसरो की इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का option नहीं देता है जिससे कई सरे लोग instagram की story को download नहीं कर पाते I तो साथ ही कई लोगो के साथ यह समस्या आती है की INSTAGRAM ki story kaise download karen? तो आज हम इसका एक शानदार उपाय बताने वाले है इस post के जरिये I इसके अलावा आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकतें है Instagram Follower कैसे बढ़ाएं […]
[…] यह भी पढ़ें – Instagram Par Follower Kaise Badhaye […]
[…] (Know that Instagram Par Follower Kaise Badhaye) […]
Hii
Hello
[…] यह भी पढ़ें – Instagram Par Follower Kaise Badhaye […]
Instagram followers badhane
मैने आपकी वेसाइट पढ़ी और मुझे बहुत अच्छा लगा। अच्छी जानकारी अपने दी आपके ऑर्टिकल की सहायता से मैने भीं एक आर्टिकल लिखा। क्या आप मेरे ऑर्टिकल को एक बार देख कर हमे अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी।
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai