Instagram सोशल मीडिया का सबसे प्रसिद्ध प्लेटफार्म है आज सभी Instagram इस्तेमाल करतें है क्योंकि इसमें इतने सारे फीचर हैं पर आपके साथ भी ऐसा होता होगा की आप अपने Instagram ID का Password भूल जाते होंगे तो मैं आपको आज यही बताऊंगा की आप Instagram ka password kaise pata kare या फिर यदि आपको Instagram का पासवर्ड नहीं पता चलता है तो आप किस प्रकार Instagram Id का Password Reset कर पाएंगे |
Article Contents
Instagram ka password kaise pata kare ?
मैं आपको आज सही तरीको के बारे में बताऊंगा जिससे आज के बाद आप कभी Instagram का Password नहीं भूलेंगे और यदि कभी ऐसी स्थिति होती भी है की आपको आपका Instagram Account ka Password यदि नहीं आता तो आप बहोत आसानी से अपने instagram का Password पता कर पाएंगे |
हम में से ज्यादा तर लोगो ने Instagram अकाउंट फेसबुक या Google से सीधे बनाया हुआ होता है जिससे की हमको Password बनाने की जरुरत ही नहीं पड़ती इसी वजह से जब कभी Instagram लॉगआउट हो जाये तब उसे लॉग इन करने में समस्या का सामना करना पड़ता है | पर आज आपको इसी समस्या का तरीका बताने वाला हूँ | तो आइसे जानते है Instagram Password Kaise Pata Kare ?
Instagram Account Ka Password Kaise Reset Kare ?
सबसे महत्वपूर्ण और काम की बात यह है की Instagram का Password आप तभी पता कर सकतें है जब आप उस Password को कहीं Save करके रखें हुए हैं नहीं तो आपके पास केवल एक ही उपाय बचता है जो यह है की आपको अपने Instagram का Password Reset करना होगा | तथा इसके अलावा भी कुछ तरीके है जो मैं आपको एक एक करके बताऊंगा पर सबसे पहले मैं यह मान कर चलता हूँ की आपको अपना Instagram Password नहीं पता और आपने कही सेव भी करके नहीं रख है तो ऐसी स्थिति में निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
- यदि आपको अपना Instagram Password याद नहीं है तो पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको Instagram Application या Web Browser में Instagram का वेबसाइट ओपन करना होगा |
- वेबसाइट या एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको लॉग इन करने का आप्शन मिलेगा | Forgot Password आप्शन पर TAP करके नेक्स्ट पेज पर जाएँ |
- इस पेज पर आपसे आपका ईमेल,यूजरनेम या फ़ोन नंबर पूछा जायेगा जो भी आपको याद हो इंटर करें यदि आपको अपना Username याद है तो Username को डाले इसके बाद Send Login Link पर Tap करें |
- यदि आप जो भी इंटर करेंगे उसमे आपको एक Password रिसेट का लिंक भेजा जायेगा | यूजर नेम डालने पर भी ईमेल या मोबाइल नंबर जो भी आपके Instagram से लिंक होगा उसमे रिसेट लिंक प्राप्त होगा |
- यदि आप 2-3 बार गलत नंबर या यूजर नेम को इंटर करेगे तो आपसे captcha के माध्यम से कन्फर्म करने को भी बोल सकता है |
- मैंने ऊपर instagram का पासवर्ड मोबाइल नंबर डालकर रिसेट किया है यदि आप Email डालते है तो आपको ईमेल के माध्यम से रिसेट लिंक प्राप्त होगा |
- रिसेट लिंक पर क्लिक करते ही आपको New Password बनाने का आप्शन प्राप्त हो जाता है जहाँ आप अपना नया Password बनाकर पासवर्ड को रिसेट कर सकतें हैं |
तो कैसे करते है Instagram Account Ka Password Reset आपको पता चल ही गया होगा |
Instagram Account बिना Password कैसे लॉग इन करें ?
यदि आप बिना पासवर्ड के Instagram लॉग इन करना चाहतें हैं तो इसके लिए आपका Instagram अकाउंट Facebook के माध्यम से बना हुआ होना चाहिए तभी आप बिना पासवर्ड के अपने instagram को लॉग इन कर पाएंगे | इसके लिए आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है केवल Instagram Application को Open करना है यदि आपके Smartphone में आपका फेसबुक अकाउंट लॉग इन है और आपका Instagram आपके Facebook से बना है तो आपको Instagram App Open करते ही Facebook से लॉग इन करने का Option दिखने लगेगा |
Instagram का Password कैसे पता करें ?
जैसा की मैंने आपको शुरुवात में बताया की आपको अपना Password कहीं save रखना होगा तभी आप अपना Instagram का Password पता कर पाएंगे | इसके अलावा फिर रिसेट का ही आप्शन आपके पास बचता है Password सेव करने के लिए मैंने आपके लिए एक पोस्ट लिखा है Best Way To Remember Passwords इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |
Conclusion
मैंने आपको सारे तरीके बताये जिसके माध्यम से आप अपना Instagram ka password kaise pata kare skte hain इसके बारे में आपको जानकारी मिली होगी इसमें आपको कुछ बातों के बारे में भी जानना होगा जैसे की आप यदि Multiple Instagram Account अपने फ़ोन के Instagram पर लॉग इन किये हुए है तो अपना अकाउंट लॉग इन करने से पहले आपको दुसर अकाउंट लॉगआउट करना होगा | बाकि आपको यह जानकारी कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरुर बताइयेगा |