Instagram 3D Avatar फेसबुक मेटा (facebook meta ) पहली बार इंस्टाग्राम (instagram) स्टोरीज और डायरेक्ट मैसेज में 3डी अवतार पेश कर रहा है। फेसबुक और मैसेंजर (massenger) में पहले से ही यह फीचर था जो की अपडेट हुए है |
Facebook (Meta) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook) पर एक धमाकेदार अपडेट जारी किया है| अब इंस्टाग्राम Story तथा मैसेज में यूजर्स 3D अवतार सेंड सकते हैं| फ़िलहाल यह फीचर केवल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के लिए ही लाया गया है| पर सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि जल्द ही इसे सभी instagram यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा | इसी प्रकार यह अपडेट फेसबुक मैसेंजर के लिए भी जरी किया गया है तो चलिए जानते है की क्या है इस नये अपडेट के फीचर
क्यों लाया गया यह बदलाव
facebook के इस फीचर का उपयोग करके आप Instagram पर मेसेज करने या अपनी स्टोरी डालने के समय उसके द्वारा दिए गये 3d ग्राफ़िक्स का उपयोग कर सकतें हैं| इसमें बहोत सारे 3D अवतार लाये गये है | इसके साथ ही आप किसी को यदि इन्स्टा में मेसेज भेजते है तो भी आपको बहोत सारे 3D स्टीकर मिलेंगे जो की आपके मेसेज को और आकर्षक बना देंगे कंपनी अपने भविष्य में आने वाले मेटावर्स को ध्यान में रख कर यह अपडेट ला रही है |
और भी नये अपडेट आने वाले हैं
सूत्रों के अनुसार Facebook (Meta) instagram पर और भी नए फीचर लाने में लगी हुई है जैसे की 3D स्टेट्स को 24 घंटे के लिए दिखाना,एनफटी ,नये नये स्टीकर,3D emogi इस सभी पर फ़िलहाल टेस्टिंग चल रही है | facebook भविष्य में इसमें और भी नए customization अपडेट ले कर आएगी वर्तमान में इसे कुछ देशो तक सिमित रखा गया है |
[…] Picture नहीं लगाया है तो उसके जगह पर Whatsapp Defualt Avatar दिखेगा […]