बिना एटीएम कार्ड के कैसे निकालें एटीएम मशीन से पैसे (How to Withdraw Cash without ATM Card )

YONO का मतलब है “YOU NEED ONLY ONE” यह STATE BANK OF INDIA का एक APPLICATION है जिसके सहायता से आप अपने बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकतें है इस APP से आप काफी सारे काम कर सकते हैं इसे आप अपना आप बैलेंस देख सकते हैं आप कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं कोई भी पॉलिसी खरीद कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं कोई डेबिट कार्ड है तो उसको ब्लॉक कर सकते हैं कि CHEQUE BOOK के लिए REQUEST कर सकते हैं और साथ ही आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से कैश ( Withdraw Cash without ATM Card ) भी निकाल सकते हैं |

इस ARTICLE में मैं आपको STEP BY STEP बताने वाला हूँ कि आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाल सकते हैं और साथ ही मैं आपको ये भी बताऊँगा कि आप चेकबुक कैसे मंगवा सकते हैं |

YONO में REGISTER कैसे करें :-

01. PLAYSTORE से आपको YONO SBI नाम का एप्लिकेशन डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद जब इसको ओपेन करेंगे तो निचे दिए PHOTO की तरह स्क्रीन आपको देखने को मिलेंगे यहाँ पर आप EXISTING COUSTOMER पर क्लिक करेंगे |

Yono Registastion
yono

यहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है या नहीं अगर आप INTERNET BANKING हैं तो आप YES पर क्लिक करेंगे और यदि आपके पास नहीं है तो NO पर CLICKकरें |

Yono Registration By Net Banking
Yono Registration By Net Banking

NO पर CLICK करने के बाद REGISTER FOR YONO WITH MY ATM CARD पर CLICK करें |इसके बाद आपको NOTIFICATION आएगी कि आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपना एटीएम कार्ड अपने साथ रखें | इसके बाद OK पर CLICK कर दें |

Yono Registration By ATM CARD
Yono Registration By ATM CARD

यहाँ पर आप अपना एटीएम कार्ड नंबर डालेंगे एटीएम पिन डालेंगे और उसके बाद SUBMIT पर CLICK करेंगे |इसके बाद आपको एक OTP आएगा और उसको डालने के बाद आपको अपना MPIN बनाना होगा |ATM CARD DETAIL की जगह आप INTERNET BANKING ID PASS USE करके भी PIN बना सकतें है |

YONO LOGIN THROUGH NETBANKING
YONO LOGIN THROUGH NETBANKING

इसके लिए आपको INTERNET BANKING ID और PASSWORD डालना होगा उसके बाद MPIN बनाने के लिए COSENT आयेगा जिसमे CHECK करके NEXT कर दें |

NEXT करने के बाद आपको अपना MPIN बनाना होता है यह MPIN परमानेंट होता है मतलब जब भी आप अपने मोबाइल पर YONO APPLICATION को अपन करेंगे तो बस आपको यही MPIN डालना पड़ेगा और आपको USERID PASSWORD डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

SBI YONO ACTIVE REGISTER
SBI YONO ACTIVE REGISTER

आपको 6 अंको का MPIN बनाना होगा इसके बाद NEXT पर CLICK करेंगे |आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा OTP डाले ओटीपी डालने के बाद नीचे NEXT पर CLICK करें |इसके बाद NOTIFICATION आयेगा YOU HAVE SUCESSFULLY REGISTERD हैं|

YONO Login
YONO Login

GO TO LOGIN पर CLICK करके LOGIN पेज पर जाये उसके बाद MPIN डालें जो आपने बनाया है |उसके बाद आपके ACCOUNT का पूरा कंट्रोल आपके सामने होगा | VIEW BALANCE पर क्लिक करके आप बैलेंस देख सकते हैं YONO PAY पर क्लिक करके आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं INSURANCE पर क्लिक करके आप INSURANCE POLICY ले सकते हैं या अगर पहले से ही हुई है उसे इसपर कनेक्ट कर सकते हैं |

YONO Login
YONO Login

CARD पर क्लिक करके आप क्रेडिट कार्ड के लिए APPLY कर सकतें है या अपने ATM कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं | यदि आपका कोई LOAN है तो LOAN पर क्लिक करके आप उसे देख सकतें है |

कैसे निकालें YONO से पैसे (How to Withdraw Cash without ATM Card)?

YONO INTERFACE
YONO INTERFACE

YONO CASH OPTION पर क्लिक करें यह वही OPTION है जिससे आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं |

YONO CASH
YONO CASH

यहाँ पर CONDITIONs दी गई है एक बार में आप सिर्फ ₹10,000 निकाल सकते हैं और 1 दिन में आप ₹20,000 निकाल सकते हैं |

और जाने :- NFC क्या है और यह कैसे काम करता है ? 

ATM को SELECT करें फिर आपका अकाउंट नंबर आ जाएगा उसमें कितना बैलेंस है वो भी शो होता रहेगा | निचे आप अमाउंट डालेंगे कितने पैसे आप निकालना चाहते हैं जैसे मैंने उदाहरण के लिए 500 रु डाले | इसके बाद NEXT पर क्लिक करें |

YONO ATM WITHDRAL
YONO ATM WITHDRAL

अब यहाँ पर आपको एक PIN बनाना होगा जो आपको एटीएम में डालना है पैसे निकालने के लिए तो मैं यहाँ पर एक PIN डाल देता हूँ इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे |

YONO PIN FOR CASH
YONO PIN FOR CASH

इसके बाद आपके सामने SUMMRY आ जाएगी की आप अपने अकाउंट से ₹500 निकालना चाहते हैं निचे AGREE करके CONFIRM पर क्लिक करें अब आपके पास एक MESSAGE आया होगा है|

YONO WITHDRAL SUMMRY
YONO WITHDRAL SUMMRY

उस MSG में 6 अंकों का प्रदर्शन नंबर होता है अब ATM MACHINE पर जाना होगा वह पर आपको SCREEN पर YONO CASH का एक OPTION मिलेगा जिसपर आप CLICK करें इसके बाद आपको MSG में जो 6 अंको का TRANSACTION NUMBER आया था वो डालना होगा |नंबर डालने के बाद आप कन्फर्म पर क्लिक करेंगे |

YONO ENABLE ATM
YONO ENABLE ATM
6DIGIT TRANSACTION NUMBER
6DIGIT TRANSACTION NUMBER

इसके बाद आपको AMOUNT डालना है कि आप कितने पैसे निकालना चाहते हैं मैंने ₹500 YONO CASH में डाला था तो यहाँ भी 500 रु ही डालना होगा | इसके बाद PRESS IF YES पर CLICK करें |

YONO AMOUNT
YONO AMOUNT

इसके बाद आपके सामने जो SCREEN आएगी उसमे आपको PIN डालना है यहाँ पर आपको वो PIN डालना है जो आपने YONO में पैसे निकलने के लिए सेट किया था इसके बाद CONFIRM पर CLICK कर दें |

YONO CASH CODE
YONO CASH CODE

CONFIRM करते ही यदि सबकुछ सही रहा तो ATM से पैसे निकल जायेंगे बिना किसी ATM CARD के |

नोट – आप YONO में CASH की REQUEST डालने के 30 मिनट के अन्दर आपको ATM में TRANSACTION करना है नहीं तो आपका YONO TRANSACTION NUMBER जो SMS से आयेगा वह EXPIRE हो जायेगा |

इसके बाद कभी भी आपको YONO APPLICATION USE करने के लिए आप एप्लीकेशन को ओपन करें उसके बाद अपना YONO MPIN डालेंगे इसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाएंगे LOGIN होने के बाद आप इसमें सारे काम कर सकते हैं |

कैसे मंगवाएं YONO से CHEQUE बुक :-

YONO से आपको CHEQUE BOOK भी माँगा सकतें है उसके लिए आप SERVICES REQUEST पर क्लिक करें जिसका OPTION सबसे LAST में मिल जायेगा |इसमें आपको काफी सारी SERVICES मिल जाएगी| आप CHEQUE के लिए चेक पर क्लिक करें इसके बाद REQUEST CHEQUE BOOK पर क्लिक करें इसके बाद कितने पेजेस की आपको चेक बुक मंगवानी है वो आप CHOOSE कर लेंगे 10 से लेकर 100 PAGE तक की CHEQUE बुक आप मंगवा सकतें है | नेक्स्ट करने के बाद आपको अपना DELIVERY ADDRESS CHOOSE कर ना होगा |

YONO CHEQUE BOOK REQUEST
YONO CHEQUE BOOK REQUEST

इसके बाद NEXT पर क्लिक करेंगे CONFIRM करते है की आपकी REQUEST ACCEPT कर ली जाएगी और अगले 15दिनों में आपको चेक बुक मिल जायेगा

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट करके हमको जरुर बताये और अपने दोस्तों से यह जरुर शेयर करें जिससे वह भी इसके बारे में जान सकें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *