Google से अब कोई भी व्यक्ति पैसा कमा सकता है Google Rewards के द्वारा अब आप भी पैसा कमा कर PlayStore में उपलब्ध प्रीमियम ApplicaTions का मजा ले सकतें है इसके लिए आपको अपनी जेब से पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे |केवल आपको Google Opinion Rewards App को अपने Mobile में Install करना होगा जिसका उपयोग करके आप भी बिना कुछ किये पैसे कमा पाएंगे और अपने मनपसंद एप्लीकेशन के प्रीमियम Version को खरीद पाएंगे|
Article Contents
क्या है Google Opinion Rewards App ?
Google Rewards एक ऐसा app है जिसके द्वारा Google छोटे – छोटे ऑनलाइन सर्वे करता है जिसमे आप भी हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं पहले यह App भारत के लिए उपलब्ध नहीं था पर Google ने इस Google Rewards App को यहाँ भी launch कर दिया |
Google प्रतिदिन अपने उत्पादों को बेहतर कर रहा है जिसके लिए वह इन सर्वे के माध्यम से logo की प्रतिक्रियाओं को इकठा करता है और उसके आधार पर अपने उत्पादों को बेहतर करता है इसके साथ उद्योग जगत में और भी ऐसी बड़ी बड़ी कंपनिया है जो अपने उत्पाद के बारे में logo की प्रतिक्रिया को जानना चाहती है इसके लिए वह सर्वे करना चाहती है और यह काम उनके लिए Google करती है |
कैसे करें Google Opinion Rewards App को Install ?
इसके लिए आपको Google PlayStore में जाना होगा और Google Opinion Rewards लिख कर Search करना होगा उसके बाद निचे दिए गये चित्र की तरह App का Icon दिखेगा इसके बाद आपको Install Button पर Click कर इसे इन्सटाल करना होगा | इसके अलावा ऊपर दिए गये लिंक से आप सीधे Install पेज पर पहुँच सकतें हैं |
इसके बाद आपको Application को ओपन करके अपने Google Account को लॉग इन करना होगा पर यदि आपके आपके Smartphone में यदि आपका Google Account Login है तो केवल आपको उस Account को Choose करना होगा | Account Select करने के बाद आपको अपनी कुछ जानकारियों को भरना होगा जैसे – आपक नाम , पता आदि |
नोट – सर्वे द्वारा कमाएँ हुए पैसो को आप केवल उसी Google Account में उपयोग करपाएंगे जो आप लॉग इन करते वक्त चुनेगे तो इसका चुनाव सोच समझ कर करें |
आपको कितना पैसा मिलेगा इस App से ?
इसमें आपसे Quick सर्वे कराए जायेंगे जिसके लिए आपको एक सर्वे के लिए 1 रुपये से लेकर 20 रूपये तक मिलते है यह Google पर निर्भर करता है की वह किस सर्वे के लिए आपको कितना पैसा देता है सामान्यत : Google के सर्वे में 5 रूपये से अधिक हि मिलते है इसके साथ ही सर्वे का मूल्य 20 से अधिक भी हो सकता है पर यह आपके क्षेत्र पर भी निर्भर करता है जैसे शहरी क्षेत्रो में इसका मूल्य अधिक होता है |
कैसे करें Reward App के पैसे का उपयोग ?
Google Opinion Rewards से कमाए गये पैसे का उपयोग आप PlayStore में कर सकते है इससे आप किसी भी एप्लीकेशन का प्रीमियम खरीद सकतें है इसके साथ यदि आप कोई एप्लीकेशन पहले से उपयोग कर रहे है और आपको उसके फ्री Version में बहोत सारे ऐड आ रहे है तो आप इन play Credits का उपयोग कर आप उस App के प्रीमियम उपयोगकर्ता बन सकतें है |
इसके साथ Playstore में उपलब्ध Movies और Books को भी Purchase कर सक्तेंब है |
इन तरीको का उपयोग करके ज्यादा सर्वे पायें Google Rewards App में (how to get more surveys on google opinion rewards )
01. Locations हमेशा रखें On
आपनी लोकेशन यदि आप Google के साथ शेयर करते है तो आपको सर्वे मिलने का मोका बढ़ जाता है क्योंकि गूगल ज्यादातर सर्वे आपके Location के आधार पर ही देता है |
02. Application को Updated रखें |
यदि आपका Google Rewards App Updated नहो होगा तो शायद आपको सर्वे मिलने में कठिनाई होगी इसलिए आप हमेशा App को Updated रखें |
03. हमेशा सही जवाब दें |
सर्वे के दौरान पूछे जा रहे सवालों का सही जवाब दें क्योंकि यदि आप गलत जवाब देते है या Google से कुछ छुपाते हैं तो आपको सर्वे मिलने की संभावनाएं कम हो जाती है |
04. एप्लीकेशन को रोज Open करें |
ऐसा करने से गूगल जन जायेगा की आप सर्वे में भाग लेने की इच्छा रखतें है और आपको इससे सर्वे प्राप्त करने में आसानी होगी | प्रतिदिन एप्लीकेशन को एक बार जरुर ओपन करें
तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह Article हमें कमेंट करके जरुर बताये उसके साथ इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें जिससे वह भी Google Rewards App में सर्वे कर पैसा कमा सकें |