अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते है फिर यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मुनाफे वाला है यहाँ हम आपको बताएं की घर बैठे आप बिना कुछ पैसे लगाये कैसे आप ऑनलाइन पैसे की कमाई कर सकतें है तो आइये जानते है
यदि मैं आप को बोलू की अभी मैं आपको 10000 रूपये देता हूँ और आपको मेरे लिए कुछ ऐसा काम करना है जो 10000 रु के बराबर हो तो आप समझ गये होंगे की कोई भी आपको ऐसे ही पैसे नहीं देगा जब तक आप कुछ काम नहीं करेंगे इसके लिए आपको सामने वाले को कोई भी सर्विस या प्रोडक्ट देना होगा |
इसका सीधा अर्थ यही है कि यदि आप पैसे निवेश नहीं करना चाहतें है तो आप लोगो से सर्विस देकर पैसा कमा सकतें है और किसी भी प्रकार की सर्विस देने के लिए आपको किसी भी फील्ड में नॉलेज (Knowledge) या किसी सर्विस की अच्छी जानकरी (Experties)होनी चाहिए पर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आज के समय में इन्टरनेट से कुछ भी सिखाना बहोत आसान हो गया है केवल आपकी सिखने की इच्छा होनी चहिये और फिर उस सर्विस को आप लोगो को देकर ऑनलाइन पैसे कमा सकतें है |
तो आइये जानते है की कैसे ऑनलाइन पैसे कमायें how to earn online money in hindi?
Article Contents
How To Earn Online Money In Hindi?
Online पैसा कमाने के लिए आपके पास कोई ऐसी skills का होना बहोत जरुरी है अगर आप किसी काम में expert हो जाएँ तो आप Online हर महीने लाखो कमा सकतें है | और आपको बहोत मुश्किल काम भी सिखने की जरुरत नहीं है आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी काम सिख सकतें है जो आपको आसान लगे फिर केवल आपको उस काम को सम्बन्धित लोगो तक पहुचाना है और बताना है की आप उस काम को कैसे दुसरो से बेहतर और कम पैसे में कर सकतें है इससे लोग आपसे जुड़ते जायेंगे और आपके सर्विस से आप पैसा कमा पाएंगे |
तो जानते है कुछ प्रसिद्ध Skills जिसे सिख कर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकतें है |
Best 9 Tips Online पैसे कमाने के तरीके ?
Learn And Get Expert In Some Skills To Make Online Money : – Online पैसे कमाने के लिए हम कुछ Skills बता रहें है जिन्हे आप बड़ी ही सरलता से सिख कर दुसरो को Service दें पाएंगे वह भी बिना किसी निवेश के साथ ही इससे आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी | How To Earn Online Money In Hindi Go And Learn This Skills :
Graphics Designing
यदि आपको आर्ट और डिजाईन में रूचि है तो आप ग्राफ़िक्स डिजाईन ( Graphics Designing) करके ऑनलाइन पैसा कमा सकतें है आज कल मार्केट में ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर ( Graphics Designer) की बहोत डिमांड है ग्राफ़िक्स डिजाईन से मतलब है Text और Photo की मदद से आकर्षक डिजाईन बनाना जैसा की आप हमारे पोस्ट के thumbnail को देख सकतें है यह भी ग्राफ़िक्स डिजाईन का ही एक उदाहरण है इसके अलावा भी logo design,Featured Images, business flyers, broushers, news letters, Posters ,image Graphics, यह सब भी ग्राफ़िक्स डिजाईन में नही आता है | User के आवश्यकता अनुसार ग्राफ़िक्स बना कर आप उससे पैसे कमा सकतें है |
इस कोरोना कल में ऑनलाइन Internet Marketing, Promotion या Digital Marketing की डिमांड बढ़ी है क्योंकि सभी अपने Business को ऑनलाइन करने में लगे है जिससे ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर की भी मांग में वृद्धि हुए हैऔर एक अच्छा ग्राफ़िक्स लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचता है इसलिए सभी अपने Online Business के लिए अच्छे से अच्छा और Attractive ग्राफ़िक्स बनवाना चाहतें है |
Graphics Design सिखने के लिए आप YouTube पर किसी अच्छे डिज़ाइनर को follow करके सिख सकतें है और इसके लिए आप Canva या Photoshop Software का उपयोग करसकतें है | और लोगो को अच्छी सर्विस देकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकतें है |
Video Editing
दूसरा सबसे बेहतर और आसान तरीका Video Editing करना है क्योंकि आज कल Video Edit करने के लिए आपके फ़ोन और Computer पर ऐसे बहोत से फ्री सॉफ्टवेर आ गये हैं जिनके उपयोग से आप बहोत अच्छा विडियो एडिटिंग कर सकतें है और इसको सिखने के लिए आपको Youtube पर ढेरों Videos मिल जायेंगे जिनकी सहायता से आप video editing सिख पाएंगे | विडियो एडिटिंग सिखने के बाद आपको Vloggers, Freelance जॉब ऐसे बहोत से काम मिल जायेंगे जिससे आप ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा पाएंगे |
Content Writing
Content Writing बहुत अच्छा Skill है जो Digital Marketing फील्ड में सबसे ज्यादा काम आती है अपने व्यवसाय, किसी product,Service से संबंधित जानकारी लोगो तक पहुँचाना जो उनके काम आये content marketing के अंतर्गत आता है इस में Blog Writing,Content Marketing,Social Media Marketing आदि शामिल है |
Web Writing और Content Writing एक ही चीज है जिसमे इन्टरनेट पर अपने Customers या visiter को आकर्षित करने के लिए कोई जानकरी लिखना Content Writing कहलाता है इसमें आप फोटो Text और Video आदि का उपयोग कर सकतें है | इसमें आप सोशल मीडिया ,वेबसाइट ,ब्लॉग के मध्यम से कंटेंट लिख सकतें है | Content Writing क्या है इसको ज्याद अच्छे से समझने के लिए आप हमारा Content Writing Meaning In Hindi आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
ऐसी बहोत से Article Website, Digital Market, और Digital Agency होते है जिन्हें अपने लिए Content Writer की आवश्यकता होती है जिनके लिए आप लिख कर पैसा कमा सकतें है इसके लिए आप खुद को Freelancer या Fiverr वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकतें है यदि आपकी किसी फील्ड में रूचि है तो आप उस फ़ील्ड में कंटेंट लिख आकर अच्छा पैसा कमा सकतें है |
Social Media Marketing
किसी भी Business या Online Growth के लिए Social Media Marketing सबसे effective तरीका है लेकिन आपको Social Media Marketing में आगे बढ़ने के लिए आपको बहुत अच्छी Strategy और Professional बनना होगा क्योंकि सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको पाने यूजर के लिए Business Growth बढ़ाने के लिए काम करना होगा |
सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए आपको अपने Users या Coustomers सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – Instagram, Facebook,Twitter,Linkedin,Youtube पर मिल जायेंगे केलव आपको अपनी क्षमता दिखा कर उनको कन्विंस करना होगा |
ऐसे बहोत से Business या Company आपको सोशल मीडिया में मिल जायेंगे जिन्हें अपने Product या Brand का Promotion Social मीडिया में करवाना होगा जिन्हें उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़े या उनके product सेल्स में बढ़ोतरी हो ऐसे कंपनिया अपना सोशल मीडिया में मार्केटिंग करवाने के लिए अच्छे और Profesional लोगो को ढूंढते रहतें है |
Blogging
इसके आलवा आप हमारे जैसे blogging का रास्ता अपना सकतें है इसमें भी आप लोगो की इच्छा और रूचि के अनुसार कंटेंट लिख सकतें है इसके लिए आपको एक वेबसाइट की जरुरत पड़ेगी और अगर आप चाहें तो Google की फ्री Blogging Service का use कर सकतें है इसमें आपके लिखे पोस्ट को पढने के लिए Users आयेंगे और आप अपने Blog को Monetize कर सकतें है | जिसको आपको अच्छी कमाई हो सकती है |
इसके साथ ही आप दुसरो के लिए ब्लॉग बना कर भी पैसे कमा सकतें है जैसे यदि किसी को ब्लॉग बनाने में समस्या आती है तो आप उसके लिए ब्लॉग बना कर के पैसे कम सकतें है |
SEO ( Search Engine Optimization )
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है इसमें आप यूजर के लिए उनके website या Blog को Search Engine के लिए Optimise कर सकतें है यह डिजिटल मार्केटिंग में सबसे बड़ा काम है क्योंकि इसके माध्यम से लोगो के वेबसाइट और ब्लॉग में visiter बढतें है इसलिए SEO का digital marketing में बहोत महत्त्व है
सरल शब्दों में यह समझिये की SEO के मदद से आप अपनी websites को Google की SEARCH RESULT PAGE पर पहले नंबर पर दिखा सकतें है जिससे आपके किसी PRODUCT, SERVICES या INFORMATION पर लोग सीधे आ पाएंगे |
SEO तीन तह से किया जा सकता है जिससे आप कमा सकतें है |
- SEO (On Page Or Off Page)
- Technical SEO
- Local SEO
Copywriting
Content Writing और Copywriting दोनों एक से लगते है पर दोनों अलग है Copywriting एक ज्यादा पैसे देने वाला काम है इसकी बहोत ज्यादा डिमांड है क्योंकि इसमें अच्छे skills की जरुरत पड़ती है इसमें मुख्य उद्देश्य ग्राहंक बनाना और उनसे विक्रय को बढ़ाना होता है जिससे बिज़नस गोल्स को पूरा किया जा सकता है |
यह काम बहोत ज्यादा डिमांड में है क्योंकि इसमें Services और product को बेचने के लिए Sales Copy बनाई जाती है | और इसमें Products के लिए Effective Ads Create करना उनके उपभोक्ता को Educate करना Product Description लिखना जिसमे Company के लिए Banners और Advertisment के लिए कंटेंट तैयार करना |
SEM
Search Engine Marketing का बहुत बड़ा रोल Business को बढाने में होता है यह Search Engine के द्वारा अपने targeted Users तक पहुँच सकतें है यह बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने बिज़नस को बढ़ाने का यह काम भी कर के आप लाखो में कमा सकतें है क्योंकि कंपनी Search Engine में अपना मार्केटिंग करवाने के लिए बहोत पैसा खर्च करने को तैयार रहतीं है अगर आप यह काम सिख लेतें है तो आपके पास ऑनलाइन बहुत काम होगा और आपकी कमाई भी बहोत अछि होगी यह पूरी तरह Service based work है |
Website Designing
आज कल हर व्यक्ति या व्यवसाय चाहे वह कैसा भी हो वेबसाइट बनाने और अपने बिज़नस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है और इसका सबसे अच्छा माध्यम Website है यदि आप website बनाना सिख लें तो आप यह सुविधा अपने ग्राहकों को दे सकतें है आप इसके लिए ज्यादा Coading या Programing सिखने की जरुरत नहीं है आप WordPress की वेबसाइट बनाना सिख सकतें है जो की बहोत ही आसान है |
Vlogging
Blogging की तरह Vlogging भी Online पैसा कमाने का अच्छा माध्यम है इसमें आपको Video Content बनाना होता है जिसको आप Video Platform जैसे Youtube ,Facebook आदि में डाल सकतें है इसके बारे में और जानने के लिए हमारा Vlog Meaning In Hindi आर्टिकल पढ़ें |
Conclusion – How To Earn online money in hindi?
तो दोस्तों आपको इस article को पढ़ कर समझ आ ही गया होगा की थोड़े से Skills Devlop करके आप Online बहोत अच्छा Income कमा सकतें है इस Article से सम्बंधित कोई और सवाल आपके मन में हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताएं |
[…] माध्यम से बताऊंगा की आप कंटेंट लिख कर कैसे ऑनलाइन पैसा कमा सकतें है आज ऐसे बहोत से तरीके है जहाँ आप अपने […]
[…] अच्छी कमाई कर सकतें है यदि आप Vlog से Online पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहतें है तो आप […]