Hashtag Meaning in Hindi 2022 | hashtag क्या होता है ?

Hashtag Meaning in Hindi को जानने के लिए सबसे पहले तो हमको यही जानना होगा की Hashtag kya hai ? और Hashtag को इस्तेमाल करने से हमको क्या लाभ हो सकतें है यदि आप भी खुद को Social Websites पर Famous करना चाहते है और यह चाहतें है की लोग आपकी Photos को ज्यादा से ज्यादा देखें तो फिर आपको Hashtag (#) के बारे में जरुर पता होना चाहिए |

Hashtag Meaning in Hindi

तो आज हम Hashtag Meaning in hindi, Hashtag kya hota hai ?, Hashtag kaise banaye ? यह सभी जानकारी इस पोस्ट में देंगे जिससे आप भी हैशटैग का सही उपयोग करके खुद को Viral कर पाएंगे | तो आइये जानते हैं Hashtag को पर उससे पहले आपको TAG को जानना होगा |

यह भी जाने – MPIN क्या होता है ?

Tag क्या होता है ? | Tag Meaning

Hashtag को जानने के लिए Tag को जानना बेहद जरुरी है इन्टरनेट की दुनिया में Tag का मतलब होता है जोड़ना जब भी आप किसी को Social Media पर Tag करते है इसका मतलब होता है अपनी उस जानकरी के साथ किसी को जोड़ रहें है | तो आप समझ ही गयें होंगे की Tag Meaning In Hindi क्या है ?

Hashtag Meaning in Hindi

Hashtag का कोई हिंदी अर्थ नहीं है यह 2 शब्दों से मिलकर बना है Hash + Tag जिसमे Tag कर अर्थ हमने आपको ऊपर बताया और Hash अर्थ केवल (#) Symbol से है और किसी शब्द को Hashtag बनाने के लिए भी # Symbol का ही उपयोग किया जाता है

उदाहरण के लिए यदि हम किसी Word पर Hashtag लगा रहें है जैसे #food तो यह word सोशल मीडिया में लिंक में Convert हो जाएगी और Food वाले Category के साथ लिंक हो जाएगी पर ऐसे ही किसी वर्ड पर Hashtag(#) लगाने से वह Hashtag तो बना जाता है पर बिना किसी जानकारी के इसका इस्तेमाल करने से कोई लाभ नहीं होगा | इसके लिए आपको थोडा रिसर्च करना होगा की किस Word को हैशटैग बनाया जा सकता है | जिससे आपकी पोस्ट रिलेटेड और ज्यादा लोगो तक पहुंचे |

और जब भी आप कोई भी पोस्ट या तो वह Image हो या कोई जानकारी उससे सम्बंधित Hashtag जरुर लगायें जिससे उसकी Viral होने की सम्भावना बढ़ जाती है | निचे हम एक Example दे रहें है की जिसमे हम #postdigit सर्च करते है तो हमारी वेबसाइट की लिंक दिखाई देती है वैसे ही यह Hashtag सोशल मीडिया में Keyword की तरह उपयोग किया जाता है |

Hashtag Search Google

Hastag का Use क्यों करें ?

यदि आप चाहतें है की Social मीडिया में आपका किया हुआ कोई पोस्ट वायरल हो तो फिर आपको हैशटैग का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए आप Twitter और instagram पर देखते होंगे की Treding में कोई न कोई Hashtag ट्रेंड कर रहा होता है इसका कारण यह होता है की लोगो द्वारा उस Hashtag का Use करके अपन पोस्ट डाला गया है यह Trend करने की वजह ही यही है की Hashtag का उपयोग बहोत लोगो ने किया है |

आज बहोत से लोग सोशल मीडिया वेबसाइट पर Active है जो की हर समय कोई न कोई पोस्ट कर रहे होते है ऐसे में आप यदि वायरल होने की सोच रहें है तो आपको Hashtag का सहारा लें ही होगा |

जब आप instagram या Twitter के अपने किसी पोस्ट पर Hashtag लगायेंगे और पोस्ट के बाद उस Hashtag पर क्लिक करेंगे तो आपको उस Hashtag से रिलेटेड सभी पोस्ट दिखने लगेंगे |

इसका सीधा सा अर्थ है की आप भी उस hashtag से जुड़ गये और आपके अलवा कोई और भी उस hashtag पर क्लिक करेगा तो आपकी भी पोस्ट दुसरो को दिखाई देगी |

इनसब बातों से आप समझ ही गये होंगे की Hashtag लगाना क्यों जरुरी होता है ? और Hastag hota kya hai ?

हैशटैग कैसे बनाये | Hashtag का Use कैसे करें ?

Hashtag बनाने के लिए तो केवल आपको Social Media पोस्ट में अपने Keyword के सामने # का उपयोग करना होगा पर जब तक आप इसको सही तरीके से Use नहीं करेंगे तब तक आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे |

जैसा की हम पहले बता चुकें है की Hashtag क्या है और कैसे बनेगा पर यदि आप अपने फोटो पर या पोस्ट पर बेवजह Hashtag का इस्तेमाल करेंगे तो भी इससे कोई फायदा नहीं होगा बल्कि आपका पोस्ट सोशल मीडिया से स्पैम करने के लिए हटाया भी जा सकता है |

बहोत लोग अपने पोस्ट कोई ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए बहोत सारे #hashtag का उपयोग करतें है पर वह किसी काम का नहीं होता जैसे किसी instagram पोस्ट में किसी ने VIral होने के लिए #Fun #Masti #Travel #Chillout ऐसे बहोत से Hashtag लगा देते है |

पर जरुरी नहीं की यह Viral हो या इसमें ज्याद Likes मिले क्योंकि जब तक आप सही पोस्ट के लिए सही Hashtag इस्तेमाल नहीं करेंगे वह किसी काम का नहीं होगा | हाँ अगर आप कलर चेंज टेक्स्ट के लिए कर रहें है तो फिर बात ही क्या |

Hashtag लगाने के लिए आपको हम कुछ तरीके और नियम बतायेंगे जिन्हें आप अपना सकतें है –

  • कोई भी पोस्ट जिसमे Hashtag Use कर रहें है वह Private न हो Public होगा तभी सभी को दिखाई देगा वरना केवल आपको फॉलो करने वालो को ही दिखेगा |
  • कोशिश करें की आपका Hashtag Short word हो ज्यादा लम्बा Hashtag काम नहीं करता |
  • Twitter, Insta पर Trend कर रहे Related Hashtag का उपयोग करके Related पोस्ट दल सकतें है |
  • Hashtag में Symbol Use करने से बचे Number, Words का इस्तेमाल करें |
  • एक पोस्ट में बहोत सारे Hashtag का Use न करें |

आगे हम आपको instagram और Twitter पर किस तरह Hashtag को Use करना है यह बतायेंगे |

Hashtag For Instagram

Instagram एक सबसे अच्छा Platform है जहाँ आप सही Hashtag का Use करके अपना Photo या Reels Viral कर सकतें है अभी के टाइम पर सभी instagram पर Reels Video बनाना ज्यादा पसंद कर रहें है इसलिए इसमें सही Hashtag का उपयोग करके आप पाने Reels को Popular कर सकतें है |

इससे आपको अपने instagram प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्याद फॉलो Request और पोस्ट पर Likes आ सकतें है |

Hashtag For Twitter

ट्विटर पर Hashtag Use करने के लिए आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी आप किसी Post को Re – Tweet कर रहें यह अपना नया post ट्वीट कर रहें किसी में भी Related Hashtag लगा सकतें है |

इसमें जरुर ध्यान दें की जिस भी पोस्ट में Hashtag उपयोग कर रहें है वह उससे रिलेटेड है की नहीं और साथ ही 1-2 से ज्यादा Hashtag उपयोग न करें |

Twitter Trending Search

Popular और Treanding Hashtag कहाँ ढूंढे ?

hashtag kaise use karte hai ? इसके बाद आपके पास सबसे बड़ी समस्या आती है की Hashtag कहाँ ढूंढे जो Trending और Popular हो जिससे आपकी पोस्ट को Social Media में boost मिल सके |

इसके लिए बहोत सारी वेबसाइट है जो इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बता रहें है जहाँ से आप Trending Hashtag ढूंढ सकतें है |

  • Hashtagify
  • trends24
  • Sked  Social
  • hashtag Expert

ऊपर दी गये वेबसाइट का उपयोग करके आप Trending Hashtag निकला सकतें है और अपने पोस्ट में इनका इस्तेमाल कर सकतें है |

Hashtag Meaning in Hindi – Conclusion

हैशटैग क्या होता है से लेकर हैशटैग कैसे बनाये यह सब हमने आपको बता दिय इसके बाद बाद भी आपके मन में कोई सवाल Hashtag को लेकर है तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकतें है |

FAQ

क्या Hashtag में Spacial Caracter का उपयोग कर सकते है?

तो इसका जवाब है नहीं आप Hashtag में नहीं, स्पेशल करैक्टर जैसे @, %, !, $ को नहीं use कर सकतें हैं |

Hashtag कहाँ से शुरू हुआ है ?

इसका उपयोग Twitter ने पहली बार 23 अगस्त 2007 को “Chris Messina” के द्वारा किया गया |

क्या WhatsApp Hashtag सपोर्ट करता है ?

बिलकुल नहीं Whatsapp एक मेसेज करने का एप्लीकेशन है यह Hashtag को Support नहीं करता |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *