Free fire आजकल बहुत ही डिमांड में रहने वाले Game में से एक हैंI अगर आप भी Game खलने के शौकीन हो तो जाहिर सी बात हैं कि आपके Mobile Phone में ये Game जरुर ही होगी I Free फायर Game 2017 में launch हुआ था और इसने तब से लेकर आजतक अपने नाम की तरह ही पुरे Gaming World में आग लगा दी हैं I आप अगर यह Game खेला होगा तो आपको पता ही होगा की Free फायर में Diamond का क्या महत्व हैं I तो आज का आर्टिकल इसी Topic पर है कि Free Fire Me Diamond Kaise Le ?
और यह भी पढ़ें – Free Fire Ka Baap Kaun Hai ?
Free Fire Me Diamond Kaise Le ?
बहुत से युवा बच्चे यह Game खलना बहोत ही पसन्द करते हैं I आज के Time बच्चो के पसंदीदा Games में एक Free Fire भी हैं I free fire game में diamond की बहुत ही डिमांड होता हैं I Diamond से हम कोई भी New look , New dress जैसे आसानी से खरीद सकते हैं I Free fire का पूरा नाम Garena Free Fire हैं I कई बार Garena free fire में offer भी चलता है , जिससे Diamond सस्ते Price में मिलते हैं I free fire के diamond मिलने के बाद कई तरह के Character को unlock किया जा सकता हैं I कई सारे लोग Game की live stream करके बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं I
कई सारे ऐसे Earning Application है, जिसके Task को Complete करके आप Free Fire Game के Diamond को पा सकते हैं I इस article के माध्यम से Free Fire Me Diamond Kaise Le ? बतायेंगे I इसे पूरा पढने के बाद आप कई तरीको के जरिये diamond पा सकते हैं I
Free Fire क्या है ?
Free Fire एक Battle Adventure Game हैं I इस Game के अंदर तीन अलग – अलग type के Map उपलब्ध हैं और साथ ही तीनो को अलग अलग नाम है I पहला Map का नाम बरमुंडा है I दुसरे Map का नाम पुरगेटारि और तीसरे Map नाम कलाहरि हैं I इस Game का पूरा नाम Garena Free Fire हैं I इसे अब तक 500M+ लोगो ने Download किया हैं I Free fire game को 111 डॉट स्टूडियो द्वारा बनाया गया हैं I इस Game में 50 player एक साथ एक Map में Game खलते हैं I
इस Game में 3 मोड होते है I जिसमे Player अकेले या फिर ग्रुप बना कर खलते हैं I जितने वाले Player को BOOYAH प्रदान किया जाता हैं I इस Game में 50 लोग एक साथ एक ही Map पर Game खेलतें हैं और लोगो को मारते है Last तक जिन्दा रहने वाला Player इस Game का Winner होता हैं I इस Game को खलने बहुत ही मजा आता हैं I
Game खेलते Time इस तरह का अनुभव होता हैं कि हम खुद ही एक Real Battle Ground में हैं I इस Game में हमे कई तरह के बन्दुक कई तरह के बम इस्तेमाल करने को मिलते है जिससे की Player और भी ज्यादा उत्साहित होते है Game को खेलने के लिए I Free fire game google play store पर और Apple play store पर उपलब्ध हैं I
Free Fire में Diamond क्या हैं ?
Free fire Game में Diamond का बहुत ही Important हैं I Diamond की मदद से आप इस Game में किसी भी Character को आसानी से खरीद सकते हो I Diamond रहने से आप Game के हर Level और हर सामान को आप पा सकते हो साथ ही आपके पास Diamond आपको Pro प्लेयर्स की केटेगरी में रखा जाता है I इस Game में यदि आपके पास बहुत सारे Diamond है तो आप इस Game के राजा से कम नही हो I Game में Pro दिखने के लिए आपके पास diamond होना बहुत ही जरुरी हैं I
Free Fire Me Free Diamond Kaise Le ?
आप अगर Free Fire Game खेलने के शौकीन है और आपको इस Game को खेलने में काफी मजा आता है तो आप इसमें Diamond की Importance तो जानते ही होंगे I आपके पास अगर Game में डायमंड है तो आप एक खेल के बादशाह है तो आइये जानते हैं की फ्री फायर में डायमंड कैसे लें
Free Fire Game में Diamond Free में लेने के लिए आपको हम कई सारे तरीके बतायेंगे जिससे जानकर आप भी आसानी से डायमंड प् सकेंगे
एप्लीकेशन का उपयोग करके डायमंड प्राप्त करें |
Google Opinion Reward –
हम आपको Free Fire में Diamond लेने का एक अलग तरीका बतायेंगे I इस App का Use करके आप आसानी से Diamond ले सकते है I Free Fire Diamond लेने के लिए आपको सबसे पहले Google Opinion Reward Application Download करना होगा | इसके बाद आपको कुछ उसमे सर्वे करना होगा आपको सर्वे के जवाब देने पड़ेंगे जिसके जरिये आपको Google Redeem Code प्राप्त होगा और उसके द्वारा आप Free Fire Game में Diamond लें पाएंगे I
Rozdhan से Free Fire में Diamond –
Rozdhan App की हेल्प से आप फ्री फायर डायमंड ले सकते हो I इस App में आपको कुछ Coins मिलते है जो हर रात Coins से पैसे में बदल जातें है जिसे आप अकाउंट में ट्रांसफर कर सकतें है I Coins के लिए सिर्फ आपको रोज इस Application को खोलना पड़ता है जिससे आपको Coins मिलते हैं I Coins से मिले पैसो का Use आप Free Fire के Diamond खरीदने में कर सकते हैं I
Google Task Mate App –
Google Task Mate App का Use करके भी आप Diamond ले सकते हैं I इस App में आपको कुछ छोटे मोटे Task को Complete करने होते है Task पूरा होने पर आपको यह Application पैसे भी देता है जिसका उपयोग आप Free Fire के Diamond को खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं I यह Google के द्वारा बनाया गया है I इसका Motive सिर्फ इम्प्रुमेंट का हैं I इस App में आपको अपने आस पास के Shops की लोकेशन और कुछ Details Fill-Up करने होते है और बदले में Google इसके पैसे देता है
Free Fire में offers –
कई बार Free Fire में बहुत सारे Offer चलते रहते है I इन Offers का लाभ आप भी ले सकतें है बहोत कम पैसे में डायमंड लेकर |
Spin to Win Free Diamond App –
आप इस App का Use करके भी Free Fire Game के Diamond ले सकते हैं I आपको Google Play Store से Spin to Win Free Diamond App को download कर install करना होगा I उसके बाद इस App को आपको सिर्फ स्पिन करना होता है स्पिन करने के बाद आपको कुछ Ad देखने को मिलते हैं I ad देखने पर आपको Coins मिलते है जिसका उपयोग कर आप Free Fire Me Diamond le सकते हैं I
Kill and Win Free Diamond App –
Free fire खेलने वाले player के लिए Kill and Win Free Diamond App बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है diamond लेने के लिए I इस application में कई सारे tournament होते है जिसमे शामिल होते है और जितने वाले player को free fire के diamond मिलते हैं I
Big Cash App –
Big Cash App का इस्तेमाल करके भी आप diamond प्राप्त कर सकते हो I इसके लिए आपको इस app को अपने smartphone में install करना होगा I उसके बाद app को open करने के बाद आपको 20 रुपए प्राप्त होंगे और अगर यह App को आप ज्यादा से ज्यादा Refer करोगे तो आपको हर Refer के कुछ पैसे मिलते है जिससे की आप इन पैसो का इस्तेमाल diamond खरीदने के लिए कर सकते हैं I
Status Saver App –
Status Saver App की मदद से भी आप diamond ले सकती हैं I इस App में किसी की भी Whatsapp Status को save कर सकते हैं I इस app में आपको earn करने के बहुत सारे option देखने को मिल जायंगे जैसे की daily check refer earn आदि I इनका उसे कर आप पैसे earn करके आप diamond खरीद सकते हो I
Free fire में diamond लेने के कुछ और तरीके
इस Game में diamond लेने के और भी कई सारे तरीके हैं जिका विस्तार हम आगे कर रहे हैं –
- Free fire बहुत सारे offer चलते जिससे आप इसके diamond को बहुत ही सस्ती price पर खरीद सकते हो और Pro player बन सकते हो I
- Giveaway – फेसबुक , instagarm , youtube के Free Fire Page और channels में लोग Giveaway रखते हैं जिसमे शामिल हो के आप diamond प्राप्त कर सकते हो I
- Free fire के सभी Player Redeem Code Generator की हेल्प से भी diamond प्राप्त कर सकते हैं I
बताये गये इन सभी तरीको का इस्तेमाल कर आप Free Fire में Diamond आसानी से पा सकते है I और Game के Pro Player बन सकते हैं I
निष्कर्ष:
जैसा की आप सभी अब तक जान ही चुके होंगे की Free Fire Game एक Adventure Level की Game हैं जिसमे 50 player एक साथ एक ही Map पर Game खेलते है और अंत तक जिन्दा रहने वाले टीम ही इस Game की विजेता होती हैं I इस Game में जिसके पास भी diamond होता है वो इस Game के कई सारे Character को खरीद सकता है I इस Game को Solo,Duo और Squad 3 तरीके से खेला जा सकता है I
आप इस Article को पढने के बाद आप हमेशा ही डिमांड में रहने वाला Character DJ ALOK को भी आप आसानी से खरीद सकते हो I आप सभी को इस Game में Diamond लेने में कभी कोई परेशानी न आये इसलिए मैंने ये आर्टिकल आपके लिए लिखा है तो Free fire me free diamond kaise le या Free Fire Me Diamond Kaise Le? इसका जवाब आपको मिल गया होगा इससे आपको बहुत ही हेप्ल होगी Diamond लेने में I
Free Fire का Android और Beta Version कब Launch हुआ ?
Free Fire को Gaming World में एक अच्छी खासी उपलब्धी मिली हैं I इस Game का Beta Version 20 नवम्बर 2017 को Launch किया गया था I Game की बढती उचाईयों को देखते हुए developer ने 4 दिसम्बर 2017 को सभी Android व IOS प्लेटफॉर्म्स पर launch कर दिया I आज ये Game बहोत Popular हो चूका है |
Free Fire Game जितने पर क्या मिलता हैं ?
इस Game को खेलना सभी पसंद करते हैं I Game को जितने पर BOOYAH मिलता हैं I जो की यह Game खेलने वाला हर व्यक्ति इसे चाहता हैं और इसे जितना सबसे मुश्किल होता है |
Free Fire में कौन–कौन से Mode हैं ?
इस Game में दो तरह के Mode होते है 1. Ranked 2. Classic
Classic Mode सिर्फ Free Fire सिखने के लिए है जिसे खेलकर आप अच्छे से ट्रेन हो जाते हैं I और दूसरा Mode आता है Ranked Mode इस Mode Free Fire Game खलने पर आपका Rank और Level दोनों ही बढ़ता हैं I
Free fire free download
Thanks
[…] Free Fire Me Diamond Kaise Le ? […]