क्या आपको Notepad के इन Tricks के बारे में पता है ? (6 Notepad Crazy Tricks And Commands 2021 In hindi )

आज हम आपके लिए 2019 के कुछ Notepad के बेहतरीन ट्रिक्स लाकर आये है जिन्हें उपयोग कर कर के आप मजे कर सकतें है और अपने दोस्तों के बीच खुद को स्मार्ट बना सकतें है यह ट्रिक्स बहोत ही सिंपल है आप इसे आसानी से उपयोग कर सकतें है computer पे Notepad को तो आप सभी ने Use किया होगा तो आइये जानते Notepad Crazy Tricks को |

नोटपैड क्या है ?

Notepad एक यूटिलिटी प्रोग्राम जो Windows Operating System. आप इस यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की सहायता से कोड प्रोग्राम लिख कर बहोत सारे ट्रिक्स कर सकतें है इस ट्रिक्स से आप अपने दोस्तों से prank भी कर सकतें है | सामान्यत : लोग Notepad का उपयोग केवल टेक्स्ट लिखने के लिए करते है पर इस Article को पढने के बाद आपका Notepad उपयोग करने के अनुभव बदल जायेगा | यह ट्रिक्स बहोत ही सिंपल जिसे आप आसानी से उपयोग कर पाएंगे |

01. Notepad Crazy Tricks में हम जानेंगे कैसे Message को बार बार Repeat करें

यह Notepad का एक बेहतरीन ट्रिक है इससे आप किसी भी मेसेज को बार – बार Computer Screen पर Show कर सकतें है बस आपको Notepad Open करना है और निचे लिखे कोड को कॉपी करके नोटपैड में पेस्ट कर दीजिये इसके बाद File को Message.bat में save कर दीजिये |

Code – @ECHO off
:Begin
msg * How Are You?
msg * Are You Board?
msg * My Name Is Chitti !
msg * Can We Meet!
msg * We Can Fun Togather
GOTO BEGIN

02. Password Protected फोल्डर बनाये |

नोटपैड की एक मजेदार ट्रिक्स है और उसके साथ बहोत काम की ट्रिक भी है इससे आप अपने computer में पासवर्ड Protected Folder बना सकतें है जिसमे अपने जरुरी Files को रख सकतें है | बस आपको Notepad open करना है और निचे लिखे कोड को पेस्ट करके अपने टेक्स्ट file को किसी नाम से Ex. – Private.bat से save का दीजिये | जैसे ही आप Private.bat file को Open करेंगे यह आपसे Password पूछेगा | आपका Default password – postdigit है इसे आप कोड से बदल भी सकतें है |

@ECHO OFF
title Folder Private
if EXIST “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}” goto UNLOCK
if NOT EXIST Private goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure you want to lock the folder(Y/N)
set/p “cho=>”
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Private “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
attrib +h +s “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to unlock folder
set/p “pass=>”
if NOT %pass%== postdigit goto FAIL
attrib -h -s “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
ren “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}” Private
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Private
echo Private created successfully
goto End
:End

3. 1 click में Computer बंद करें

एक छोटा सा कोड लिख कर Computer को बंद करने के 3-4 Steps को Follow करने से बच सकतें है बस 1 Single click से आपका Computer ShutDown हो जायेगा तो दोस्तों है न ये Notepad Crazy Tricks

बस आप Notepad open करके निचे लिखे कोड को उसमे Copy करके पेस्ट ककर दीजिये और उस file off.bat नाम से save कर दीजिये |आप अपने अनुसार भी कोई नाम दे सकतें है बस आपको File Extension .bat रखना होगा |

@echo off
shutdown computer
-c “sleep tight” -s

4. KeyBoard के LED को On Off करना

इस Trick से आपके Keyboard के Capslock,Numlockऔर ScrollLock के lights एक के बाद एक Blink करने लगेगे यह Caps,Num,ScrollLock Command को Repeatedly on off करता है |

निचे लिखे कोड को Notepad Open करके Paste कर दीजिये और File को किसी भी नाम से .vbs extension के साथ save कर दीजिये |

Set wshShell =wscript.CreateObject(“WScript.Shell”)
do
wscript.sleep 100

wshshell.sendkeys “{NUMLOCK}”
wshshell.sendkeys “{CAPSLOCK}”
wshshell.sendkeys “{SCROLLLOCK}”
loop

5. Error Dialog Box दिखाना |

अपने Computer fake Dialog Box दिखा सकतें है जिसमे आप कुछ भी Error Message को लिख सकतें है | बस आप नोटपैड open करके निचे लिखे कोड को उसमे कॉपी करके file को किसी भी नाम से .vbs extension के साथ save कर दें | आप डायलॉग बॉक्स के Title और अन्दर के मेसेज को अपने अनुसार लिख सकतें है |

X=Msgbox(“Your Computer tired”,0+16,”tired message”)

6. CD Drive को Notepad की Help से खोले

मेरे पसंदीदा ट्रिक्स में से एक है इसके माध्यम से आप अपने Computer के CD Drive को बिना किसी button को press किये खोल सकतें है इसके लिए बीएस आपको Notepad में निचे लिखे कोड को कॉपी करके Paste करना होगा और इसको किसी भी नाम से .vbs Extension से save करना होगा |

Set oWMP = CreateObject(“WMPlayer.OCX.7″)
Set colCDROMs = oWMP.cdromCollection
do
if colCDROMs.Count >= 1 then
For i = 0 to colCDROMs.Count – 1
colCDROMs.Item(i).Eject
Next
For i = 0 to colCDROMs.Count – 1
colCDROMs.Item(i).Eject
Next
End If
wscript.sleep 5000
loop

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि पसंद आई है या आपको इन Trick के किसी भी Steps में कोई समस्या होती है तो कमेंट जरुर करें |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *