Content Writing क्या होता है ? | Content Writing Meaning In Hindi

Content Writing क्या होता है ?( Content Writing Meaning In Hindi) यदि यह सवाल आपके मन में है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं Content Writing का अर्थ अगर देखें तो इसका सीधा सा अर्थ होता है किसी विषय के बारे में लिखना पर Content Writing को केवल इतने ही शब्दों में नहीं समझा जा सकता है इसके लिए आपको बहोत सी बातों का पता होना जरुरी है तो आज मैं आपको Content Writing के सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताऊंगा जिससे आपका कंटेंट राइटिंग को लेकर जो भी सवाल मन में होंगे उनका जवाब आपको मिल जायेगा |

Content Writing को समझना ज्यादा कठिन काम नहीं है मैं आपको सिलसिले वार तरीके से सारी चीज़े समझाऊंगा की कंटेंट राइटिंग होता क्या है ?

Content Writing Meaning In Hindi

Content Writing का क्या होता है ?| Content Writing Meaning In Hindi

कंटेंट राइटिंग एक skill है जहाँ आपको किसी विषय के बारे में जानकारी लिखनी होती है यदि आपको भी किसी Subject की जानकारी है तो आप उस विषय पर कंटेंट लिख सकतें है Digital Market में कंटेंट राइटिंग की बहोत मांग है कंटेंट का अर्थ की कोई विषय और उसपर लिखना कंटेंट राइटिंग कहलाता है जैसे मैं इस वेबसाइट पर अपलोगो के लिए नई – नई जानकारी लिखत रहता हूँ यह भी कंटेंट राइटिंग कहलाता है |

इसे आर्टिकल राइटिंग भी कहा जाता है जो भी जानकारी आपके पास है उसको इन्टनेट के माध्यम से दुसरो तक पहुचाना जिससे उस जानकरी को पढ़ कर लोगो को उस आर्टिकल से कुछ सिखने को मिले वह कंटेंट या आर्टिकल होता है |

इसके लिए आप किसी भी एक विषय को चुन सकतें है जैसे अगर आपको खाना बनाना बहोत पसंद है और आप नई नई पकवान बनाने के शौक़ीन है तो यह जानकारी आप लोगो को दे सकतें है या फिर आप शेयर मार्केट के बारे में जानकरी रखतें है तो आज बहोत लोग शेयर मार्केट में पैसा लगातें है आप उनके लिए जानकरी लिख सकतें है कहने का तात्पर्य यह है की कोई भी जानकरी लिखना जो की लोगो के काम आये Content Writing कहलाती है | तो Content Writing Meaning In Hindi में और भी बहोत सी बातें है जो मैं आपको आगे बताऊंगा |

Content Writer क्या होता है ? | Content Writer Meaning In Hindi

जो व्यक्ति कंटेंट लिखता है उसे कंटेंट राइटर कहतें है पर इसमें भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है | जो की कंटेंट राइटिंग के लिए महत्वपूर्ण होती है एक Content Writer को ऐसा कंटेंट लिखने आना चाहिए जो लोगो को पसंद आये और SEO के अनुसार हो तभी वह अच्छा कंटेंट राइटर माना जायेगा | अच्छे कंटेंट राइटर आज Digital Marketing के द्वारा या ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके बहोत अच्छा पैसा कमा रहें हैं |

Content लिखने वाला बहोत पढ़ा लिखा हो ऐसा जरुरी नहीं है पर जिस भी विषय पर वह कोई कंटेंट लिख रहा है उसका लिखने का तरीका और कंटेंट में दी गई जानकरी बहोत अच्छी होनी चाहिए और इसके लिए कंटेंट राइटर को जिस भी विषय पर वह लिखना चाहता है उसकी जानकारी से कुछ को अपडेट रखन होगा तभी वह अच्छा कंटेंट लिख पायेगा |

Content Writer कैसे बने ?

तो जैसा की मैंने ऊपर आपको बताया की इसके लिए आप ज्यादा पढ़े लिखें है या नहीं है आप कोई सा भी काम करतें हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता यदि आप भी कंटेंट राइटर बनना चाहतें है तो केवल आपको लिखने की आदत डालनी होगी और साथ ही किसी कंटेंट को कैसे बनाएं ? इसे सीखना होगा | आप रोजाना अपने Content Writing Skills को बढ़ाने के लिए दुसरो के कंटेंट को अच्छे से पढ़ें और देखें के किस प्रकार लोग कंटेंट लिखतें है | इसके लिए आप जो भी आपका इंटरेस्ट फील्ड हो उसके आर्टिकल या ब्लॉग पढ़ सकतें है जहाँ से आपका नॉलेज बढेगा |

Content कैसे बनाये ?

कंटेंट किस प्रकार बनाएं ? इसके लिए हम आपको तरीके बतायेंगे | जिससे आपको कंटेंट लिखने में काफी सहायता करेगा |

  • सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण तो आपको यह जानना है की लोग किस बारे में जानना चाहतें है यदि यह आपको पता चल जायेगा तो आप अच्छे से अच्छा कंटेंट बना पायेगे | इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे में जानकारी होना जरुरी है जिसे आप ऑनलाइन सिख सकतें है |
  • दूसरा सबसे महत्वपूर्ण है की आपको अपने कंटेंट में ऐसी जानकरी देने का प्रयास करना है जो की इन्टरनेट पर नया हो और काम का हो यदि जो भी आप लिख रहें है वह इन्टरनेट पर पहले से मौजूद है तो आपको उससे और अच्छे तरीके से बताना होगा जो की पहले दी गई जानकारी में न हो या छुट गई हो |
  • जिस प्रकार का भी कंटेंट आप लिखना चाहतें है उस से सम्बंधित पढने वालो के समूह से पहचान बनाने की कोशिश करें इसके लिए आप कोई Facebook Group, Whatsapp या Telegram ग्रुप बनाये जहाँ आप उनसे जुड़ पायें |
  • आपके लिखे उसे कंटेंट पर यदि कोई पाठक कोई टिपण्णी करता है तो उसका जवाब जरुर दें और अपने कंटेंट में पाठको की समस्या को दूर करने का प्रयास करें |
  • अपने लिखने के शैली को अच्छा रखें कोई भी आपका कंटेंट तभी पढ़ेगा जब आपका कंटेंट लिखने का तरीका बहोत अच्छा हो |
  • जहाँ जरुरत हो कंटेंट में उदाहरण या फोटो जरुर लगायें जिससे आपके पाठको को कंटेंट समझने में बहोत आसानी होती है |

Content Writing से पैसे कैसे कमायें ?

इसके लिए आपको मैं निचे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से बताऊंगा की आप कंटेंट लिख कर कैसे ऑनलाइन पैसा कमा सकतें है आज ऐसे बहोत से तरीके है जहाँ आप अपने कंटेंट से अच्छे खासे पैसे कमा सकतें है केवल आपको सही राह पकड़ने की जरुरत है | पर आपको यह बात जननी होगी की आप कंटेंट राइटिंग से ऑनलाइन पैसा तभी कमा पाएंगे जब आप को कंटेंट लिखने में रूचि होगी यदि आप पैसे के लिए किसी भी विषय पर कंटेंट लिखना शुरू कर देंगे जिसकी आपको जानकरी भी नहीं है तो आप अच्छा कंटेंट नहीं लिख पाएंगे |

  • यदि आप के पास बजट है तो आप खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बना कर कंटेंट लिख सकतें है |
  • आप दुसरे वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख सकतें है जहाँ आपको कंटेंट लिखने के लिए वेबसाइट ओनर के द्वारा पैसे दिए जा सकतें है |
  • फ्रीलांस वेबसाइट पर रजिस्टर होकर भी आप कंटेंट लिख सकतें है ऐसे बहोत से वेबसाइट है जैस Fiverr.Com और Freelancer.Com जहाँ पर कंटेंट Writers की बहोत डिमांड है आप यहाँ आपका Account बनाकर दुसरो से कंटेंट लिखने का आर्डर प्राप्त कर सकतें है |

Conclusion | निष्कर्ष

Content Writing एक ऐसा तरीका है जहाँ आप घर बैठे पैसा कमा सकतें है और ऊपर मैंने आपको इसी की जानकारी देने की कोशिश की है तो क्या आपको Content Writing Meaning In Hindi समझ आया मुझे कमेंट करके जरुर बताएं और यदि इससे सम्बन्धित कोई और भी सवाल आपके पास हो तो वह भी जरुर पूछें |

घर से कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करें?

इसके लिए आपको यह देखना होगा की आप किस विषय पर अच्छी जानकरी रखतें है और उसके बाद ब्लॉग,वर्डप्रेस वेबसाइट या किसी फ्री लांसर वेबसाइट पर रजिस्टर होकर आप घर से ही कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकतें है |

फ्रीलांस राइटर क्या होता है?

फ्री लांसर (FreeLance) Writer का मतलब है की आप किसी के लिए आर्टिकल राइटिंग या कंटेंट राइटिंग करते है और उसके बदले पैसे लेतें है कुछ फ्री लांस वेबसाइट है जहाँ आप खुद का अकाउंट बना कर दुसरो से कंटेंट राइटिंग के लिए आर्डर प्राप्त कर सकतें हैं |

कंटेंट राइटिंग से पैसा कैसे कमाए?

वर्डप्रेस या ब्लॉग पर वेबसाइट बना कर पैसे कमा सकतें या फिर फ्री लांस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर लें और दुसरो के लिए कंटेंट लिख सकतें है जसमे आपको प्रति आर्टिकल पैसे प्राप्त हो सकतें है |

writing meaning in hindi

राइटिंग का अर्थ है लिखना पर कंटेंट राइटिंग के लिए आपको आपके कंटेंट को ऑनलाइन लोगो तक पहुँचाना भी होता है |

4 Comments

  1. sanket Gavhanesays:

    sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *