फोटो एडिट करने वाले सॉफ्टवेर – 7 Best Photo Edit Karne Wala Apps

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको Best Photo Edit Karne Wala Apps कौन कौन से हैं इनके बारे में बताने वाला हूँ इसके साथ ही मैं आपको यहब ही बताऊंगा की अगर आप अपने कंप्यूटर में PhotoShop software की जगह कोई कम Space लेने वाला सॉफ्टवेर के बारे में जाना चाहतें है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं |

Best Photo Edit Karne Wala Apps

Best Photo Edit Karne Wala Apps

Best Photo Edit Karne Wala Apps की अगर बात करें तो मैं आपको पहले एंड्राइड में उपलब्ध एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा की आप किस किस Apps का इस्तेमाल करके अपने Photos को बेस्ट तरीके से एडिट कर सकतें हैं |

Snapseed

Snapseed अभी के टाइम में सबसे Best Photo Edit Karne Wala App हैं इसको खुद Google ने बनाया है मोबाइल में फोटो एडिट करने वाले सबसे ज्यादा इसी एप्लीकेशन का उपयोग करते है आप भी इसे Playstore से आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं इसमें आपको कई प्रकार के फ़िल्टर और एडिटिंग टूल्स मिल जाते हैं जो आपके फोटो को अच्छा बनाने में काफी मदत करतें है | यह App आपको Apple Store में भी उपलब्ध हो जायेगा | इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह पूरी तरह से Free है |

snapseed app

आप इसमें अपने Favorite फ़िल्टर और सेटिंग्स को सेव करके रख सकतें हैं साथ ही सीधे एप्लीकेशन का ही Use करने अपने एडिट किये हुए फोटो को दुसरे के साथ शेयर भी कर सकतें है | आप इसमें Pro Level की Editing कर सकतें हैं |

Adobe Light Room

दूसरा सबसे अच्छा और कमाल का Application है Lightroom जो की फ़ोटो और Video दोनों एडिट करने के लिए उपयोग में आता है अपने Computer में Photo Edit करने के लिए Adobe का नाम तो बहोत सुना होगा उसी कंपनी ने अपनी Mobile एप्लीकेशन भी Lightroom के नाम से Playstore और दुसरे OS के Mobile Phones के लिए निकला है |

adobe light room

इसमें आपको फोटो Edit करने के लिए बहोत से Tools और Effect मिल जाते है यदि आप इसकी तुलना Computer के Software तो भी यह गलत नहीं होगा | Lightroom में सारे Feature आपको Free नहीं मिलते इसमें आपको Editing करने के लिए कुछ Tools का Premium लेना पड़ता है तब आप इसका अच्छे से उपयोग कर पाते है | इसकी खास बात यह है की यदि आप सीधे DSLR से RAW फोटो भी इसमें एडिट कर सकतें हैं |

PicsArt

Picsart भी Best Photo Edit Karne Wala Apps की लिस्ट में शामिल है क्योंकि सबसे पहले Mobile Phone में फोटो एडिट करने के लिए इसी Apps को लाया गया था तथा Playstore में भी इसी एप्लीकेशन को सबसे ज्यादा बार Install किया गया है |

pics art application

इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप विभिन्न प्रकार के एडिटिंग अपने फोटोज में कर सकतें है जैसे की अपने फोटो से Background हटाना ,Photo में text use करना आदि , इसके साथ ही इसमें भी Video एडिट किया जा सकता है बहोत लोग इसमें अपने Tiktok Video या Instagram Story बनाने के लिए इसी का Use करके Video एडिट करते हैं |

Best Photo Edit Karne Wala Computer Apps

जब Image और Picture को Edit करने की बात आती है तो अधिकतर Users पुराने Version के Photoshop को चुनते हैं हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Software की list लेकर आयें है जो आपके picture को ख़ूबसूरत बनाने में उपयोगी साबित होंगी ये आपको फोटो को ज्यादा रंगीन, उनमे जो थोड़े-मोड़े दोष होतें हैं उन सब को हटा दें ( हमारी यह बात उन्हें ज्यादा समझ आ रही जो बिना Insta के नहीं रह सकतें ) हर कोई चाहता है कि उसकी फोटो अच्छी लगे इसके लिए आज सभी अपने Photos को Edit कराते है जिससे की उनकी फ़ोटो अच्छी लगे और वह अपनी picture को Social Media में share कर सकें |

Photoshop एक Popular image Editing एप्लीकेशन है लेकिन Photoshop Alternative के रूप में कुछ और भी मशहूर Application है जो की Free ऑफ़ Cost उपलब्ध है जिनका उपयोग करके उन सभी features का मजा ले सकतें है जो Photoshop में उपलब्ध है हो सकता है कुछ Feature आपको इन एप्लीकेशन में न मिले क्योंकि वह एक Premium Application है |

आपके लिए Photoshop Alternatives ढूंढना आसान बनाने के लिए जो आपकी आवश्यकताओं के अनुसार Best है, मैं इस Article को कुछ में तोड़ रहा हूं, और आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ताकि आपकी आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त सर्वोत्तम Application तक आपको भेजा  सके |

Krita

krita Photoshop की तरह ही Image Editing Application है जो पूरी तरह से फ्री है और यह Photoshop में दिए गई सभी Feature को Provide करता है | यह Online Forums में लोगो द्वारा सबसे ज्यादा Recomends किया गया Software है जो की लगभक फोटोशोप की तरह ही कुछ कुछ दिखता है  – इसके Toolbar को उसी की तरह Arrange किया गया है तथा इसके Canvas में Dark Background ओपन होता है जिसके रंग को आप अपने आवश्यकता के अनुसार बदल सकतें है | इसमें आप एक साथ बहोत सारे Photos को एक साथ खोल सकते है जैसा Photoshop में होता है यह फ्री है किन्तु अगर आप इसके Devlopers को किसी प्रकार की सहायता देना चाहते है तो इसका Paid Version भी उपलब्ध है |

krita software

गुण :

  • यह Photoshop की तरह Pens व Tablets को draw करने में सपोर्ट करता है |
  • इसमें बहोत सरे Effects उपलब्ध है |
  • इसकी अलग Rules व Guides उपलब्ध है |
  • अलग अलग Project बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के Templates उपलब्ध है |

दोष :

  • इसमें History टूल मौजूद नहीं |
  • Text Tool Feature उपलब्ध नहीं है |
  • Raw Image के लिए Filter उपलब्ध नहीं |

फाइल्स सपोर्ट :

PNG, BMP, GIMP, TIF, TGA, JPEG, WEBP and more

प्लेटफार्म:

Windows, macOS, Linux

GIMP

GIMP भी Application Photoshop Alternatives के रूप में बहोत Popular है तथा इसे लोग सबसे ज्यादा Recomend भी करतें है GIMP (GNU Image Manipulation Program) एक ऐसा Application है जो Photoshop में दिए गये Features की तरह ही सभी कार्य कर सकता है | फिर भी अगर आपको Photoshop की Brush Tools जैसी Feature की जरुरत है तो इसे आप अपनी टॉप चॉइस नहीं बना सकतें है क्योंकि इसमें Brush टूल की Feature उतनी Advance नहीं है | पर यह एक Free Application जो की Photoshop का alternative बन सकता है |

photo edit software

गुण :

  • यह Photoshop की तरह ही Layers को Support करता है |
  • इसके भी Guides व Rules उपलब्ध हैं |
  • इसमें History भी save होती है |
  • यह image Slicing को सपोर्ट करता है |

दोष :

  • टेक्स्ट टूल ठोस अजीब सा है
  • Raw image Filter उपलब्ध नहीं |
  • Tools को खोजना में थोडा मुश्किल है |

फाइल्स सपोर्ट :

PNG, JPEG, BMP, TIF, and more.

प्लेटफॉर्म्स :

Windows, macOS, Linux

Paint.Net

Paint.Net मुख्य रूप से Paint जो की Microsoft द्वारा बनाये गये Application का उन्नत संस्करण है वैसे तो यह Photoshop जितना Feature उपलब्ध नहीं करता पर एक Windows User को Free Photoshop Alternative की तलाश में है उसके लिए कुछ हद तक कारगर साबित हो सकता है | यह Photoshop की तरह layers के साथ blending modes को भी सपोर्ट करता है जो की Photoshop की मुख्य विशेषताओं में से एक है | तथा यह History भी Record करके रखता है भले ही यह Photoshop की तरह शक्तिशाली Application नहीं है किन्तु Photos Editing के लिए एक अच्छा Photoshop Alternative साबित हो सकता है |

microsoft Paint dot net

गुण :

  • layers को support करता है |
  • History Tool उपलब्ध है |
  • Rulers को सपोर्ट करता है |
  • बहोत सारे file Types को Support करता है |

दोष :

  • Guides उपलब्ध नहीं |
  • Raw Image के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं |
  • Auto – Snapping की सुविधा नहीं है |
  • केवल Windows User के लिए उपलब्ध |

फाइल्स सपोर्ट :

PDN, BMP, GIF, JPG, PNG, TIFF, TGA, DDS

प्लेटफ़ॉर्म :

Windows

Pixlr Editor

Pixlr Online Editing के लिए Photoshop का सबसे अच्छा Alternative है यह एक शक्तिशाली Online Photo Editing Tool है यह Layers व blending Modes को Support करता है | यह बहोत सारे Effects का collection अपने पास रखता है साथ ही फोटोशोप की तरह history व Healing Tool भी उपलब्ध है जो की User को इसे पसंद करने की एक मुख्य वजह देता है यह आपको Basic व advance दोनों प्रकार  Editing उपलब्ध करता है साथ ही यह बिलकुल भी महत्त्व नहीं रखता की आप कौन सा Operating System use कर रहें है क्योंकि यह Online उपलब्ध है  इसके साथ यह आपके Harddisk के स्टोरेज को भी बचाता है |

Pixlr photo Editor

गुण :

  • Online ,सभी OS (Operating System) के लिए उपलब्ध |
  • layers व blending modes का Support |
  • History Tool
  • Healing Tool

दोष :

  • पेन Tool उपलब्ध नहीं |
  • Photoshop की तरह सर्भौमिक नहीं |
  • पूरी तरह से Free नही है |
  • बहोत सरे फाइल्स को Support नहीं करता |

फाइल्स सपोर्ट :

JPG, PNG, BMP, TIFF, and PXD

Website :

Pixlr Editor

ऊपर दिए गये Best Photo Edit Karne Wala Apps का उपयोग करें और हमें Comments करके बताएं की आपको सबसे अच्छा Photo Editor कौन सा लगा |

17 Comments

  1. lpe88 apk downloadsays:

    Then they won’t tell the story once or twice one or the other.
    Because of this a lot to ask when you love both participants.
    When you feel yourself resisting something, let these
    questions become the perfect guide.

  2. Good Places To Eat For Promsays:

    all the time i used to read smaller posts that also clear their motive, and that is also happening with this
    piece of writing which I am reading now.

  3. Please let me know if you’re looking for a author for your weblog.
    You have some really good articles and I believe I would be a good asset.
    If you ever want to take some of the load off, I’d absolutely love to write some
    material for your blog in exchange for a link back to mine.
    Please shoot me an email if interested. Regards!

  4. Se7Enbites.comsays:

    Wow! In the end I got a webpage from where I know how to really obtain helpful
    facts regarding my study and knowledge.

  5. scr888 easy winsays:

    You have to experiment to uncover what works best for you.
    Just keep focused on the reason for your goal and keep writing
    good informative threads. Use these keywords and phrases in your ads too.

  6. Good places to Eat for promsays:

    Very good info. Lucky me I discovered your site by chance (stumbleupon).
    I’ve bookmarked it for later!

  7. Having read this I thought it was extremely informative. I appreciate you
    taking the time and effort to put this informative article together.
    I once again find myself spending a significant amount of time both reading and leaving comments.
    But so what, it was still worthwhile!

  8. I have been exploring for a bit for any high-quality articles or blog posts in this kind of area .
    Exploring in Yahoo I finally stumbled upon this web site.
    Studying this info So i am happy to express that I’ve a very
    excellent uncanny feeling I came upon just what I needed.
    I so much no doubt will make sure to don?t overlook this website and give
    it a look on a constant basis.

  9. I truly love your blog.. Very nice colors &
    theme. Did you develop this amazing site yourself? Please reply
    back as I’m attempting to create my very own website
    and would like to learn where you got this from or just what the theme is called.

    Appreciate it! I am sure this piece of writing has touched all the internet people, its really really pleasant paragraph on building up new website.
    Hi there! This post couldn’t be written any better!
    Looking at this article reminds me of my previous roommate!
    He continually kept talking about this. I am going to forward this article to him.
    Pretty sure he’ll have a great read. Thanks for sharing!

  10. lpe88 downloadsays:

    magnificent publish, very informative. I wonder why the
    opposite specialists of this sector don’t realize
    this. You should proceed your writing. I am confident, you’ve a huge readers’ base already!

  11. a video game testersays:

    Ahaa, its fastidious dialogue concerning this piece of writing at this place at this
    website, I have read all that, so at this time me also commenting here.

  12. I am in fact happy to read this webpage posts which includes
    tons of useful facts, thanks for providing these information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *