आधार कार्ड डाउनलोडिंग करने के लिए आज हम आपको विभिन्न तरीके बतायेंगे जिसके माध्यम से आप अपना कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे | Aadhar Card Kaise Download karen आज मैं उन्ही तरीको के बारे में आपको विस्तार से बताऊंगा | इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा की यदि आप का मोबाइल नंबर रजिस्टर न होने की स्थिति में आप Aadhar Card Download Kaise karen ?
Article Contents
आधार कार्ड डाउनलोडिंग 2022 | Aadhar Card Kaise download karen
आधार कार्ड डाउनलोड करने के 3 तरीके है पर इस प्रक्रिया के माध्यम से यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहतें है तो उसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर के साथ अपडेट होना चाहिए तभी आप अपना ई – आधार कार्ड डाउनलोड (e – Adhar card Download ) कर पाएंगे पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है अगर आपका नंबर अपडेट नहीं भी है तो हम उसका भी तरीका बतायेंगे पर सबसे पहले हम आपको एनरोलमेंट आईडी ,वर्चुअल आईडी ,और आधार नंबर के द्वारा ई – आधार कार्ड डाउनलोड करना सिखायेंगे |
ई – आधार कार्ड | e- Aadhaar Card
ई – आधार कार्ड से तात्पर्य कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक रूप से है जो की आपके कंप्यूटर ,फ़ोन आदि में उपलब्ध होता है यह भी आधार का ही एक रूप है जिसे UIDAI के वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है | और इसका उपयोग आप कहीं भी कर सकतें है यह सभी जगह मान्य होगा | हम जो तरीके बताने वाले है उसके माध्यम से आप e – Adhaar डाउनलोड कर पाएंगे |
ई – आधार कार्ड डाउनलोड | e – Aadhaar Card Downalod
हम ई -आधार को 3 तरीके से डाउनलोड कर सकतें है |
- आधार नंबर के द्वारा | (By Aadhaar Number)
- एनरोलमेंट आईडी के द्वारा | (By Enrolment ID)
- वर्चुअल आईडी के द्वारा | (By Virtual ID)
आधार नंबर के माध्यम से ई – आधार कार्ड डाउनलोडिंग | e – Aadhar Download By Aadhaar Number
आधार कार्ड डाउनलोडिंग के लिए आप अपने आधार नंबर का उपयोग कर निम्न तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकतें है |
- आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – UIDAI Official Website
- ” Myaadhaar“आप्शन पर जाएँ |
- इसके बाद “Download Aadhaar” पर क्लिक करें या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक को क्लिक करें |
- “Download Aadhaar” के आप्शन पर जाएँ |
- अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें और Captcha डालें |
- “SEND OTP” पर क्लिक करें और प्राप्त OTP को डालें |
- अब आधार कार्ड डाउनलोडिंग के लिए वेरीफाई और डाउनलोड पर क्लिक करें |
एनरोलमेंट आईडी (EID) के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना | Aadhar Card Download Kaise karen
यदि आपको अपना आधार नंबर नहीं याद है तो आप अपने एनरोलमेंट नंबर के माध्यम से भी अपना आधार डाउनलोड कर सकतें है एनरोलमेंट नंबर आपको अपना आधार बनवाते वक्त प्राप्त होता है |
- UIDAI की अधिकारी वेबसाइट पर जाएँ |
- “Myaadhaar” आप्शन के “Download Aadhaar” विकल्प पर जाएँ |
- फिर से download aadhaar पर जाएँ |
- एनरोलमेंट आईडी विकल्प को चुने |
- अपना 28 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी डालें जिसमे 14 डिजिट आईडी और 14 डिजिट में समय और तारीख होता है फिर केबल Captcha डालें |
- “SEND OTP” पर क्लिक करें |
- आपके आधार अपडेटेड मोबाइल नंबर पर “OTP” आयेगा |
- “OTP” डालकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें |
वर्चुअल आईडी (VID) डालकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना |
आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी अगर आपके पास है तो भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोडिंग कर सकतें है | इसके लिए निम्न तरीके अपना सकतें है |
- आधार के अधिकारी वेबसाइट पर जाएँ |
- MyAadhaar फिर DOWNLOAD AADHAAR विकल्प पर जाएँ |
- वर्चुअल आईडी विकल्प को चुने |
- अपना 16 डिजिट वर्चुअल आईडी नंबर डालें |
- Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक करें |
- OTP डालकर वेरीफाई और डाउनलोड पर क्लिक करें |
ऊपर दिए गये तीनो तरीको से आप अपना आधार कार्ड निकाले आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए तभी आपको OTP प्राप्त हो पायेगा | जिससे आप अपना ई – आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे | उम्मीद है आपको यह जवाब मिल गया होगा की Aadhar Card Kaise Download karen ?
मास्क्ड आधार डाउनलोड करना | Masked Aadhar Card Download Kaise karen
इसके लिए कोई अलग प्रक्रिया नहीं होती है जैसे आप ऊपर दिए गये तरीके से आधार डाउनलोड करते है ठीक वैसे ही मास्क्ड आधार भी डाउनलोड किया जा सकता है मास्क्ड आधार में केवल आपको अपने आधार कार्ड नंबर के 4 ही डिजिट दिखाई देतें है यह सुरक्षा की दृष्टि से बहोत सही होता है इसको डाउनलोड करने के लिए आपको केवल ई- आधार डाउनलोड करते वक्त मास्क आधार विकल्प को चुनना होगा |
मोबाइल नंबर और OTP के बिना आधार कार्ड प्राप्त करना | Order Aadhaar PVC Card
यदि आपके पास आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर नहीं है तो आप इसके लिए 2 ही विकल्प का उपयोग कर सकतें है |
01. पहला अपने आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी के माध्यम से अपना Aadhaar Card अपने पुराने पते पर मंगवा सकतें है जिसके लिए आपको Aadhaar PVC Card आर्डर करना होगा और जिसके लिए UIDAI को आपको 50 रूपये का शुल्क भुगतान करना पड़ेगा | जिसके लिए आप निम्न तरीके अपना सकतें है |
- UIDAI की अधिकारी वेबसाइट में जाएँ |
- “My Aadhaar” विकल्प के Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें |
- अपना 12 डिजिट आधार नंबर या 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी डालें |
- फिर captcha डालें |
- इसके बाद “My mobile number is not registered” विकल्प को चुने |
- फिर कोई दूसरा मोबाइल नंबर डालें | और OTP Send करें |
- फिर OTP डालकर Submit करें |
- इसके बाद मेक पेमेंट पर क्लिक करके पेमेंट करें |
- सफलता पूर्वक पेमेंट हो जाने पर आपके पते पर आपका आधार कार्ड भेज दिया जायेगा |
02. पहले तरीके से आपको अपना आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए इन्तेजार करना होगा यदि आप इन्तेजार नहीं करना चाहते तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाना होगा जहाँ आप अपना आधार नंबर बता कर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के द्वारा अपना आधार कार्ड निकल पाएंगे |
आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट आईडी खोजने के लिए क्या करें ?|
आपको अपना आधार कार्ड का नंबर या एनरोलमेंट आईडी नहीं पता है आप निम्न तरीके से अपना आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट आईडी प्राप्त कर सकतें है | इसके लिए आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आपके आधार के साथ अपडेटेड होना चहिये |
- आधार की वेबसाइट पर जाएँ |
- My Aadhaar विकल्प से “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” पर जाएँ |
- आप आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी चुने जिसे भी आप जानना चाहतें हैं |
- इसके बाद अपना नाम डालें जो आधार कार्ड में लिखा होगा |
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल डालें |
- फिर Captcha डालकर SEND OTP पर क्लिक करें |
- OTP डालकर सबमिट करें |
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर भेज दिया जायेगा |
डाउनलोड किये ई – आधार को प्रिंट कैसे करें ?
यदि आपको यह पता चल गया की Aadhar Card Kaise Download karen तो अब मैं आपको बताऊंगा की अपने आधार कार्ड को आप प्रिंट कैसे कर सकतें है | ई – आधार को प्रिंट करने के लिए आपको पासवर्ड की आवश्यकता होती है जिससे आपके द्वारा डाउनलोड किया गया आपका ई – आधार (e – aadhaar )ओपन होता है यह pdf फॉर्मेट में होता है जिसमे आपको पासवर्ड डालना पड़ता है यह पासवर्ड 8 डिजिट का होता है जिसमे पहले के 4 अक्षर आपके नाम के शुरू के 4 अक्षर होते है और बाद के 4 अक्षर आपके जन्म का वर्ष होता है |
उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का नाम AMITESH है और उसका जन्म दिनांक 19/07/1995 है तो उसका पासवर्ड AMIT1995 होगा |
ई – आधार बिना मोबाइल नंबर के डाउनलोड किया जा सकता है क्या ?
इसका जवाब है नहीं यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेटेड नहीं है तो आप अपना e – Aadhaar डाउनलोड नहीं कर सकतें है इसके लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा |
मास्क्ड आधार का प्रयोग क्या वैध है ?
यह पूरी तरह से वैध है मास्क्ड आधार का उपयोग भी आप सभी जगह कर सकतें है यदि आप किसी व्यक्ति से अपना आधार नंबर साझा नहीं चाहते तो आप मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकतें है |
क्या वर्चुअल आईडी का उपयोग आधार नंबर के तौर पर किया जा सकता है |
आप इसका उपयोग आधार के वैकल्पिक रूप में कर सकतें है परन्तु यह आधार नंबर नहीं होता |
Aadhar Card Download Kaise karen ?
ऊपर मैंने आपको 3 तरीके बताएं है जिससे आप अपना आधार कार्ड Download कर सकतें है केवल आपको अपने स्थिति के अनुसार कौन सा आप्शन चुनना है या देखना होगा |