कंप्यूटर की थोड़ी जानकारी और कमाये घर बैठे पैसे ( Earning Money by freelancer)

तो दोस्तों internet पर पैसे कमाने की ढेरों तरीके है लेकिन आज हम जिस तरीके की बात करेंगे वह सबसे आसान है और अनूठा भी है, ज्यादातर online पैसे कमाने के लिए काफी struggle करना पड़ता है , जैसे कि blogging से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है उसके लिए काफी मेहनत करना पड़ता है, और काफी समय भी लगता है।

आज हम आपको बताएंगे quickly internet से पैसे कमाने के आसान तरीके, दोस्तों Freelancer  के जरिए internet  पर काफी आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। दोस्तों अपने  freelancing  के ऊपर बहुत सारी article पढ़ी होगी, लेकिन इस article से  वास्तव में आपको freelancing  के जरिये पैसे कमाने की और वहां काम करने की सारी process बहुत ही आसान तरीके से step by step बताएँगे।तो आइये जाने Freelancing क्या है।

Freelancing क्या है 

freelancing काम करने का एक अलग तरीका है, इसके जरिये आप computers  work  जैसे कामो को घर बैठे कर सकते है।example  के लिए मान लीजिये आप Logo Design में Interest  रखते है,आपको logo design  का शौक है, तो आप इस पर काम करना चाहते है, और अपने इस हुनर से पैसे कामना चाहते है, तो आप freelancing  वेबसाइट पे जाइये और अपने इस काम की category बनाइए और अपने काम की जानकारी यहाँ fill  करें और अपने काम की कीमत रखे । इसके बाद इन websites पे जिस किसी person को logo design  करना होगा वो search  करेगा और आप तक आएगा , और अपने काम आपसे कराएगा और इसके पैसे इस websites  के through  देगा, इन सरे process  को ही freelancing  कहते है। 

Top सबसे अच्छे  freelancing websites की सूची (top best freelanicg website )-

  • Fiverr (दोस्तों हम आपको mostly इस वेबसाइट को prefer करेंगे।)
  • Freelancer

कुछ Most Common freelancing कामों की सूचि इस प्रकार है –

  • Accounting/Bookkeeping
  • Graphic Design 
  • Marketing
  • Project Management 
  • Social Media Manager
  • Teaching/Tutoring 
  • Virtual Assistant 
  • Web Design/Development 
  • Writing 
  • logo design etc .

कमाए पैसे freelancing के द्वारा step by step –

demo के तौर पर हम Fiverr.com website से पैसे कमाने की process step by step बतायेंगे ,दोस्तों fiverr freelancer और buyer के लिए same platform provide करता है , अगर आप कोई काम काराना चाहते है तो इस website पे जाये और अपनी पसंद के और कीमत के हिसाब से अपने काम को freelancer से कराएं ,

सबसे पहले आप दिए गए website fiveer.com पे जाये,और अपना account create करें , account create करने की पहली process complete करे.

दोस्तों पहली step अकाउंट बनाने की process complete करने के बाद आपको personal information update करना पड़ेगा, personal information में आप अपना व्यवसाय चुनेगे, जैसे की आप कोन से field में काम करना चाहते है, आप अपने काम को कब से कर रहे है ,आपकी काम में क्या पकड़ है , ये सब आप यहाँ fill करेंगे।

Screenshot from 2019 02 16 09 55 53 1

next step है freelancers को website पर अपने काम और पसंद के हिसाब से gig create करना होगा,(यहाँ gig को आप category समझ सकते है) जैसे की आप article writing का काम करना चाह रहे है , तो इसके लिए आप gig create करेंगे जहाँ आप अपने article की type और सुद्धत्ता को दर्शायेंगे।

Screenshot from 2019 02 16 10 11 00 1

इस ये सरे process complete करने के बाद आप अपने काम के लिए ready है ,दोस्तों मै आपको बताना चाहूंगा पहला काम मिलने में थोड़ा समाय लगता है, आप अपने हर काम को अच्छे से करें और अपने हर काम पर five star की कोशिश करे, जिससे भविस्य में आपकी काम की search और popularity अच्छीं रहेग, जिससे आपको अच्छा पैसा मिलेगा।

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ आपके लिए ये post जरूर काम आएगा, नमस्कार।

6 Comments

  1. It is common to get the ornamental painting and sculptures with shapes depicting a fascinating combination of different elements
    from the artist’s religious, physical and cultural background.

    Waterslide paper emerged in clear or white however clear is a bit more preferred, considering the fact that any sort of unprinted locations around
    the image is still clear. Then it is not important if it is
    heads or tail, one can predict the final results.

  2. u.2 / m.2 slotssays:

    Don’t just write a five paragraph article just rambling.
    Popular blogs are popular because they provide value to their readers,
    ie, solutions to problems. Staying active is means to get noticed on Youtube.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *