आज भारत में Netflix बहोत Popular हो गया है इसके आने के बाद लोगो का TV देखना बहोत ही कम हो गया है इसका कारण है Netflix द्वारा प्रदान किये जा रहे Premium Content जो की आपको किसी और Entertainment Platform पर नहीं मिलती इसके साथ ही आपके पास अगर Netflix का Premium Account है तो आपके दोस्तों के बीच आपकी पूछ परख थोड़ी बढ़ जाती है | तो आज हम जानेगे की Netflix Free Account आप किस प्रकार पा सकतें है |
आज लगभग सभी के पास SmartPhone और उसमे Internet उपलब्ध होता है और ज्यादतर लोग Online ही Movies या Show देखना पसंद करते है जिसके लिए लोग Online Streming Application का उपयोग करते है उसमे Netflix एक प्रचलित Application है
Article Contents
क्या है NetFlix ?
NetFlix Online Entertainment Media प्रोवाइड करता है और इसके Content काफी Rich Quality के होते है इसको 1997 में कलिफ़ोर्निया में खोजा गया था पर यह उस समय आम लोगो के लिए उपलब्ध नहीं था इसे 1999 में लोगो के उपयोग के लिए लाया गया और यह भारत में पिछले 1 – 2 सालो से प्रचलित हुआ है क्योंकि यह भारत के कलाकारों के साथ भी अपनी शो की Series बनाना शुरू कर दिया है |
कैसे पायें Netflix Free Account में ?
Netflix एक पूरी तरह से पेड Service प्रोवाइड करता है पर आप इसके Trail pack को 30 दिनों तक Free में Use कर सकतें है केवल इसके लिए आपको केवल अपने Debit Card या Credit Card के Details को Netflix के साथ Share करना होता है | इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा और आप जब चाहें तब इसे 30 दिनों से पहले भी Cancel कर सकतें है |और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है
Note – पर सुरक्षा की दृष्टि से लोग अपना कार्ड Details नहीं देना चाहते इसलिए हम आपको ऐसा तरीका बतायेंगे जिससे आपको अपना बैंक Account का Card Details नहीं देना होगा आज सभी के पास Paytm Bank या Airtel Bank में Account होता है इसके साथ Payzaap भी एक App है इन सभी में आपको Virtual Card मिलता है जिससे आप Netflix Free Account को 30 दिनों के लिए Use कर सकतें है यदि आपको यह अच्छा लगता है तो आप आगे भी इसे जारी रख सकतें है या फिर किसी भी समय Subscription को Cancel कर सकतें है |
कैसे बनाये Netflix Free Account ?
हम आपको Step By Step बतायेंगे की किस प्रकार आप अपना 1 Month Free Trail Account बना सकतें है |
01. सबसे पहले आपको Netflix के Official Website को Open करना होगा |Open करते ही आपको निचे दिए गये Image की तरह Screen शो होगा |
02. इसके बाद Watch Free For 30 Days पर Click करें | जैसे ही Click करेंगे आपको Account Create करने के लिए कहा जायेगा इसके बाद Continue पर Click कर दें |
03. इसके बाद आपको Account Create करने के लिए आपना Email डालना होगा और एक Unique Password बनाना होगा Email और PassWord डालने के बाद Continue कर दें |
04. इस Step में आपको Debit Card या Credit Card का Detail डालना पड़ेगा | वैसे आप चाहें तो अपने Personal Bank Account का भी Detail दे सकतें है क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और आप 30 दिनों के भीतर भी इसे Cancel कर सकतें है | आप Image में भी देख सकतें है यह कोई चार्ज नहीं कटता और इसे कभी भी Cancel किया जा सकता है |
05. इसके बाद आपको Credit Card Or Debit Card वाले Option पर Click करना होगा |
06. जैसे ही आप Card के Details डालकर Start MemberShip Click करेंगे यह आपके Card को Verify करेगा |इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा
07. Card Varify हो जाने के बाद Welcome Screen Show होगा | जिसमे आपको अपना Mobile No OTP के द्वारा Verify करना होगा जिससे आप SMS के द्वारा भी Netflix के Notification प्राप्त कर पाएंगे |
08. Mobile No Verification के बाद आपको निचे दिया हुआ Screen Show होगा |जिसमे आप अपना मनपसंद Movie को like कर सकतें है और इसके बाद Continue करके Netflix को Enjoy करें |
09. आप किसी भी समय Netflix Account Membership को Cancel कर सकतें है इसके लिए बस आपको Account Option में जाकर Cancel Membership करना होगा
Netflix Premium Plans
आप चाहे तो 30 दिनों के बाद इसके Premium Plan को भी ले सकतें है यदि आप इसका Premium Subscription लेना चाहेंगे तो हम आपको इसके रु 650 के प्लान को लेने की सलाह देंगे इसमें Multi Screen Option जिसे दो लोग मिलकर ले सकतें है इससे प्लान का खर्च भी आधा हो जाता है |
तो कैसा लगा आपको यह Article हमे Comment करके जरुर बताये और इस Article को अपने Netflix के पीछे पागल दोस्तों से जरुर शेयर करें