आज इंटरनेट को कौन नहीं जानता , आजकल बच्चे abcd से पहले मोबाइल और इन्टरनेट चलाना चलाना सीख लेते हैं|आज हमारे आम जिंदगी में इंटरनेट बहुत अन्दर तक समा गया है और धीरे – धीरे हमारे मानवीय व्यवहार को भी बदल रहा है , एक आंकडे के हिसाब से आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि हमारी दुनिया की पॉपुलेशन 7.5 बिलियन है जबकि नंबर ऑफ़ कनेक्टेड डिवाइस 23 बिलियन है | आज सिर्फ एक क्लिक करने पर कोई भी जानकारी या डाटा दुनिया के किसी भी कोने से आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर पहुंच जाती है | जो Internet आपको इतना जाना पहचाना लगता है उसके बारे में हम आज आपको 10 AMAZING INTERNET FACTS बताने वाले है जिसे शायद आपने आज तक नहीं सुना होगा |
तो चलिए जानते है INTERNET के कुछ मजेदार और SECRET Facts
Article Contents
Tim Berners-Lee का Internet के Feature का अफ़सोस
INTERNET ने हमारी ज़िन्दगी बहुत आसान कर दी है, लेकिन इसके जन्मदाता को इसके एक फीचर पर पछतावा है, हैं न Interesting बात | जी हाँ इंटरनेट का आविष्कार करने वाले Tim Berners-Lee को आज भी इस बात काअफसोस है की यूआरएल में जो हम डबल स्लैश डालते हैं उसे जोड़ना पूरी तरह अनआवश्यक था | किसी भी वेबसाइट को लिखने से पहले जो हम http:// डालते हैं उसे उस समय यूज़ करने की कोई जरुरत नहीं थी |
Internet की पहली WEBSITE
आज तो हम ना जाने कितनी वेबसाइट को यूज करते हैं और कितनी वेबसाइट रोज ब्राउज करते हैं| लेकिन कभी आपने सोचा है दुनिया की पहली वेबसाइट कौन सी है … उसका क्या हुआ …? तो आपके पते के लिए मैं बता दूं की दुनिया की पहली वेबसाइट आज भी ऑनलाइन है और उसका नाम है info.cern.ch ,अब चाहे तो इसे खोलकर देख सकते हैं |
INTERNET का USE इंसानों से ज्यादा BOTS करते हैं |
आप हमेशा ऐसा सुनते होंगे की ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से इंटरनेट स्लो है या फिर ट्रैफिक की वजह से सर्वर डाउन है| एक आंकड़े के मुताबिक Internet पर हर सेकंड 70000 GB डाटा का ट्रान्सफर होता है , लेकिन आपको यह बात पता नहीं होगा कि इंटरनेट का अधिकतम ट्रैफिक हम जैसे लोग नहीं बल्कि BOTS Generate करते हैं | ये Bots अलग अलग काम के लिए कई वेबसाइट और एप्प को Crowl करते रहते हैं | जैसे Google Bots. यह Bots सर्च इंजन के इनफार्मेशन के लिए अलग-अलग वेबसाइट को हमेशा Crawl करते रहते हैं और उनसे जुड़ी जानकारी अपने सर्च इंजन को देते रहते हैं जिससे सर्च करने पर वह इंफॉर्मेशन हमको मिल सके|
क्या आपको पता है एक दिन में कितनी WEBSITE HACK होती हैं ?
अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपने हैकिंग के बारे में सुना होगा की कभी बैंक अकाउंट की हैकिंग हुई तो कभी क्रेडिट कार्ड हैकिंग और न जाने क्या क्या , हर पल कोई न कोई WEBSITE हैक होती रहती है, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हर दिन लगभग 85 हजार से भी ज्यादा वेबसाइट हैक होती है जो गवर्नमेंट, शॉपिंग, इनफार्मेशन, बैंकिंग और कई तरह की WEBSITES होती है |
INTERNET की हैरान कर देने वाली WEBSITES COUNT
हम ढेर सारी वेबसाइट रोज यूज करते हैं, उनमें से बहुत से नाम आपको याद भी नहीं होंगी ,लेकिन क्या आपको पता है 1993 तक केवल 623 WEBSITES ही इंटरनेट पर रजिस्टर्ड थीं | है न AMAZING INTERNET FACT
हर घंटे कितनी DOMAIN REGISTER होती है ?
वर्तमान में हर घंटे लगभग 5000 से ज्यादा Domain रजिस्टर होते हैं आप इसको देखकर समझ गए होंगे कि अब 1993 से आज 2019 तक इंटरनेट कितना बदल गया है| अगर आप भी चाहें तो आप अपने नाम का या अपने घर वालो के नाम का कोई सा भी डोमेन रजिस्टर कर सकते हैं पता नहीं आज से कुछ सालों बाद हमें यह Domain मिले ना मिले |
दुनिया में कितनी WEBSITEs होंगी
क्या आपको अंदाजा है आज तक कितने DOMAIN REGISTER हो चुके होंगे | एक आंकडे के अनुसार अक्टूबर 2018 तक इंटरनेट पर 1.9 बिलियन से अधिक वेबसाइट रजिस्टर्ड है |
हर रोज भेजे जाने वाले EMAILS
आज लगभग हर दिन 250 बिलियन ईमेल भेजे जाते हैं यह हमारी पूरी दुनिया के आबादी के 35 गुना है |
INTERNET पर खरीदी गई सबसे पहली चीज़
आज ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही कॉमन बात है|आज कल हम अपना मोबाइल ,घडी, कैमरा,अपने कपडे हर चीज़ हम ऑनलाइन खरीदते हैं |दुनिया के दुसरे कोने से कोई भी चीज़ हमारे घर तक ऑनलाइन शौपिंग से आ जाती है|लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी की Internet पर खरीदी और बेचीं गई सबसे पहली चीज़ 1971 के आसपास मरिजुँवाना का एक बैग था| ये वही
मरिजुँवाना है जिसे हम भारतीय आम भाषा में गांजा, माल,चिलम , या फिर बाबा जी की बूटी कहते हैं |
INTERNET एक क़ानूनी अधिकार
रोटी कपड़ा और मकान के बाद आज एक आदमी को अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की जरूरत है तो वह है इंटरनेट अगर हमको एक रोटी कम मिले चल जाएगा लेकिन हमको एक हाई स्पीड इंटरनेट चाहिए ही चाहिए | लोगो की इसी भावनाओ को ध्यान में रखते हुए एक देश ने इसे कानून बना दिया है | जी हाँ 2010 में इंटरनेट एक्सेस को कानूनी अधिकार बनाने वाला फिनलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है यहां हर आदमी को इंडिया के राइट टू एजुकेशन की तरह उनको राइट टू इंटरनेट एक्सेस का भी कानूनी अधिकार है| फिनलैंड वही देश है जहां से NOKIA और ANGRY BIRDS जैसे टेक जिंट को जन्म दिया है |
तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह 10 AMAZING INTERNET FACTS जानकर हमें जरूर कमेंट करके बताइएगा और अगर यह इंटरनेट फैक्ट अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करिएगा