नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूं आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। कि ( Airtel ka Number Kaise Nikale )एयरटेल का नंबर कैसे निकले? । वैसे एयरटेल सिम का नंबर निकालने के कई सारे तरीके हैं जो आज हम उन सभी तरीके के बारे विस्तार से जानने वाले हैं। अगर आप भी नही जानते हैं एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकालें तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े तो आए जानते हैं एयरटेल में नंबर कैसे निकालते हैं।
किसी नंबर का Call Detail कैसे निकालें ?
Article Contents
Airtel ka Number Kaise Nikale – एयरटेल का नंबर कैसे निकले।
एयरटेल का नंबर कैसे निकालते हैं इसके बारे में हम यहां पर 8 तरीके से जानने वाले हैं आज के युग में हर जगह मोबाइल नंबर को बहुत जरूर बन गई है आप चाहे ऑनलाइन कोई भी स्कूल फॉर्म या कॉलेज में अप्लाई करते हैं तो हमे मोबाइल नंबर की जरुरत होती है | इसके अलावा जब हम किसी को अपना नंबर देते हैं तब हमे जरूरत होती है। वैसे तो मोबाइल नम्बर लगभग सभी लोग याद करके रखतें है जो लोग पहली बार या नया – नया मोबाइल को उपयोग करते हैं उनको अपना नंबर पता नही होता है यह आर्टिकल खासकर उनके लिए ही है।
USSD CODE के द्वारा एयरटेल का नंबर कैसे पता करे
USSD CODE की मदद से आप बहुत ही आसानी से एयरटेल नंबर निकाल सकते है। और मैं आपको जो तरीका यहां बताने वाला हूं वह आसान है। अगर आपको थोड़ा भी टेक्निकल नॉलेज नही है तब भी आप अपना एयरटेल नंबर निकाल सकते है।
इस तरीके से नंबर निकलने के लिए आपको न इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है और न ही मोबाइल रिचार्ज की। इस तरीके से आप फ्री में नंबर निकाल सकते है। केवल आपको मेरे द्वारा बताये गये USSD Code का प्एरयोग करना है Airtel का जो USSD CODE होता है जिससे हम नंबर पत अकरतें है वह * से शुरू होता है |
USSD CODE के माध्यम से नंबर निकालने के लिए नीचे बताया गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़े
- अपने मोबाइल के डायल पैड को ओपन करें |
- इसके बाद *282# को डायल करें |
- कुछ देर बाद आपके मोबाइल में आपका नंबर दिखाई देगा।
इसके अलावा यदि आप *121*9# भी अपने डायल पेड से डायल करते है तो आपका Airtel नंबर दिखाई देता है |
Whatsapp से Airtel का नंबर कैसे पता करें ?
Whatsapp Application की मदद से आप अपना नंबर निकाल सकते है लेकिन आपके लिए यह तरीका तभी काम आएगा जब आप अपना नंबर भूल जाते हैं। और पहले से व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। ऐसा हमारे साथ तब होता है जब कभी हमे अपना नंबर किसी को देना होता है और हमे अपना नंबर याद नहीं होता |
इसके लिए आपके मोबाइल फ़ोन में Whatsapp Install होना चाहिए और उसी नंबर से Whatsapp Account भी हो | तभी आप अपना नंबर निकाल पाएंगे |
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करना है।
- Whatsapp को ओपन करने के बाद आपको ऊपर के राइट साइड में तीन डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Setting के ऑप्शन पर क्लिक करे
- उस Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है फिर आपको अपना नंबर नीचे दिखाई देगा।
Phone के सेटिंग से एयरटेल नंबर कैसे निकले
ये जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूं। इसके लिए न तो आपके मोबाइल में रिचार्ज की जरूरत है और न ही इंटरनेट की कनेक्शन की जरूरत है। पर इसके लिए सबसे जरुरी बात यह है कि आपके पास Smartphone होना चाहिए | यही पास Keypad वाला फ़ोन होगा तो आप इस तरीके से Airtel Sim Ka Number नहीं निकाल पाएंगे |
- फोन की सेटिंग से नंबर जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Setting को ओपन करे।
- यह Application भी फोन में पहले सी इंस्टॉल किया हुआ रहता है अलग से इससे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
- Setting एप्प को ओपन करने के बाद आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा उन में से आपको Sim Card & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Sim Card & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना एयरटेल का नंबर दिखाई देगा।
तो इस तरीके से आप अपना एयरटेल नंबर बिना मैसेज या कॉल किए जान सकते हैं। वो भी बिना आपके मोबाइल रिचार्ज रहते हुए।
SMS के द्वारा Airtel Sim ka Number kaise Nikale
Airtel का नंबर जानने का यह बहुत आसान तरीका है इसे आप जरूर अपना नंबर पता कर सकते हैं लेकिन इस तरीके से नंबर जानने के लिए आपके मोबाइल में रिचार्ज होना बहुत जरूरी है। अगर आपके मोबाइल रिचार्ज नही है तो यह मैथड आपका काम नहीं आना वाला है क्योंकि इस तरीके से आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा । अगर आपके मोबाइल रिचार्ज ही नहीं है आपके मोबाइल मैसेज ही नहीं आएगा।
एसएमएस के माध्यम से एयरटेल नंबर जानने के लिए आपको मेरे द्वारा नीचे बताए गए प्वाइंट को फॉलो करना होगा तभी आप अपना नंबर निकाल पाएंगे।
- सबसे पहले अपने Mobile के डायल पैड Open करे
- इसके बाद 123 नंबर पर कॉल करे
- कॉल लगने के बाद आपको अपना language सेलेक्ट करना है |
- इसके बाद आपको कहा जाएगा मोबाइल validity जानने के लिए 1दबाए
- जैसे ही आप 1 को अपने मोबाइल दबाएंगे तो आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा
- उस मैसेज के ऊपर में आपको अपना नंबर दिखाई देगा साथ ही इस मैसेज आपको अपना मोबाइल Balance भी दिखाई देगा।
दूसरे नम्बर पर Call करके Airtel का नंबर कैसे निकालें ?
दूसरे नंबर पर कॉल करके आप अपना एयरटेल नंबर निकाल सकते हैं यह बहुत ही आसान है। लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में रिचार्ज होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आपके फोन में अगर रिचार्ज ही नहीं है तो आप दूसरे के फोन में कॉल नही लगा पाएंगे। अगर आपके फोन में रिचार्ज है तभी आप इस तरीके को अपना सकते है। अन्यथा यह तरीका आपके किसी काम का नही है।
अपने एयरटेल नंबर जानने के लिए आप अपने दोस्तो या परिवार के फोन में आप कॉल कर सकते है। कॉल के दौरान जो नंबर उसके फोन में जाता है वही आपका मोबाइल नंबर है।
Customer Care पर कॉल करके एयरटेल का नंबर कैसे निकालें ?
Customer care पर कॉल करके के भी आप अपना नंबर को जान सकते है। सभी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहक को समस्या समाधान निकालने के लिए कस्टमर केयर सपोर्ट देते हैं ताकि ग्राहक को कोई भी समस्या आए तो उसे सुलझा सके। लेकिन यह तरीका थोड़ा मुश्किल है। मुश्किल इसलिए क्योंकि कस्टमर केयर पर कॉल करने के बाद आपको कई विकल्प दिए जाते हैं | उसके बाद ही आपकी बात Customer Care अधिकारी से कराई जाती है इसका एक समस्या यह भी है अगर आपको Customer Care की टोल फ्री नंबर पता नही तो आप अपना नंबर पता नही कर सकते है।
तो चलिए जानते है Customer Care से टोल फ्री नंबर से मोबाइल नंबर कैसे पता करे
- एयरटेल नंबर जानने के लिए आप अपने मोबाइल के डायल पैड में 121 या 198 पर कॉल करे
- इन दोनों में से आप किसी एक पर कॉल कर सकते है।
- जब आप कॉल करते है तो आपको भाषा चुनने के लिए बटन दबाना को कहा जाता है आप बटन दबाकर भाषा को चयन कर सकते हैं।
- कस्टमर केयर से बाते करने के लिए आपको दिए गए निर्देशकों को पालन करना है
- उसके बाद आपको कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको बटन दबाने को कहा जाएगा उसे दबाएँ ।
- इसके बाद आपका कॉल कस्टमर केयर में लग जाता है फिर आप उनसे अपना एयरटेल नंबर पूछ सकते हैं।
तो इसी प्रकार आप Customer Care से बात करके अपना Airtel ka Number Pta Kar सकते है। जैसा की मैंने आपको पहले बता दिया है कि यह थोड़ा मुश्किल भी है। अगर आपको यह तरीका मुश्किल लग रहा है तो आप ऊपर बताए गए उन तरीकों में से दुसरे तरीके का उपयोग कर सकते है।
पुराने Recharge के Message से Airtel Sim ka Number Kaise pata kare ?
अगर आप अपना नंबर भूल गए हैं या किसी वजह से आपको याद नही आ रहा है। तो ऐसे में आप पुराने मैसेज को देख सकते है। क्योंकि जब आपको कम्पनी की तरफ से कोई भी रिचार्ज का ऑफर आया होगा तो उसमे आपका नंबर भी दिया रहता है |
इसके अलावा जब आपके नंबर में रिचार्ज खत्म हो जाता है तब आपके नंबर में कंपनी की तरफ से मैसेज भेजा जता है उसमे लिखा रहता है कि “Service Validity खत्म हो गया है सर्विस को जारी रखने के लिए आप तुरंत नजदीगी रिटेलर से रिचार्ज करे।” उस पुराने मैसेज को ध्यान से ऊपर में देखे आपको अपना नंबर दिखाई देगा।
एयरटेल थैंक एप्प से Airtel Ka Number Kaise Pata Kare ?
आप एयरटेल थैंक एप्प की मदद से भी आप एयरटेल नंबर को निकाल सकते हैं। लेकिन यह तरीका सिर्फ एंड्रॉइड यूजर के लिए ही है। अगर आपका कीपैड वाला फोन है तो आप इस मैथड को नही अजमा सकते है। एयरटेल थैंक एप्प ( Airtel Thanks App ) से नंबर जानने के लिए मेरे द्वारा नीचे प्वाइंट को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से “Airtel thank” एप्प को डाउनलोड करे
- उसके बाद इस एप्कोलीकेशन को ओपन करे
- इस एप्प को ओपन करने में बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करे और इसमें रजिस्टर करे
- इस एप्प के होम स्क्रीन में पहुंचने के बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है और यहां आपको अपना ब्लैंस और मोबाइल दिखाई देगा।
अंतिम शब्द ।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना Airtel Number kaise Nikale। उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ है और यहां आपको कुछ ना कुछ सीखने को मिला है। अगर ऐसा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर करे ताकि उन दोस्तों को भी इसके बारे में पता चले। अगर आपको मेरे आर्टिकल से थोड़ा भी मदद मिली है तो एक प्यारा कॉमेंट करना मत भूलिएगा। आपका अपना कीमती समय इस ब्लॉग पर देने के लिए मैं आपका बहुत – बहुत धन्यवाद करता हूं।