आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं ? आप सभी के पास Smartphone होगा और जो भी आज नया Smartphone ले रहा है सभी को Google Account की जरुरत पड़ती है क्योंकि जबतक आपके Smartphone या Android फ़ोन में Google Account नहीं होगा आप अपने Smartphone में बहोत से सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे जैसे की यदि आपको Playstore से कोई एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है तो आपके Playstore में आपका Google Account लॉग इन होना चाहिए तभी आप किसी App को इनस्टॉल कर पाएंगे | यदि आपका Google Account पहले से बना हुआ है और आप उसका Password भूल गये हैं तो मेरे Gmail का Password कैसे पता करें इस पोस्ट को पढ़ें |
Article Contents
Google Account क्या है ?
Google Play Store Id या Google अकाउंट एक ही चीज़ है आपके एंड्राइड फ़ोन में यदि आपको Youtube चलाना है या किसी को Mail करना या Google की कोई भी Service का लाभ उठाना है तो आपको Google Account की जरुरत होगी वैसे ही जैसे आप Playstore को अपने एंड्राइड फ़ोन में ओपन करते है तो सबसे पहले आपको Google Account से लॉग इन करने को कहा जाता है इस प्रकार Play Store की आईडी और Google Account एक ही चीज़ है |
Google Playstore क्या है ?
Google Playstore एक एंड्राइड एप्लीकेशन स्टोर या Website है जहाँ से आप अपने एंड्राइड फ़ोन में नये नए एप्लीकेशन,Movies,Books,बच्चो के लिए लर्निंग एप्लीकेशन आदि बहोत कुछ अपने Android Phone में Download कर सकतें है जिससे आपके बहोत सारे काम आसान हो जाते है जैसे की आपको अपने फ़ोन में किसी PDF file को ओपन करना है तो आप Playstore से कोई PDF Reader एप्लीकेशन को डाउनलोड करके PDF File ओपन कर सकतें है | तो आप समझ गये होंगे की Playstore क्या है | और Play Store को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्ले स्टोर की आईडी की जरुरत होगी तो आइये जानते है की प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं ?
गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं ?
मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ की Google की ID या Google Play Store Ki Id दोनों एक ही चीज़ है तो अब मैं आपको बताऊंगा की आप Google Play Store Ki id kaise banate hain ? इसके लिए मैं आपको स्टेप by स्टेप समझाऊंगा जिससे फॉलो करके आप भी जान जायेंगे की Play Store ki Id Kaise banti hai? या Play store ki id kaise banegi ?
प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ? |Play store ki id kaise banti hai ?
- Google Play Store ID बनाने के लिए ब्राउज़र में Google या Playstore की Application Open करें |
- यदि आप पहली बार अपने फ़ोन में Playstore को ओपन कर करें है तो आपको Sign in का आप्शन आयेगा क्योंकि आपके फ़ोन में कोई भी Google Account लॉग इन नहीं है | आप चाहें तो ब्राउज़र में भी Google पर जाकर अकाउंट बना सकतें है |
- Sign in पर टैप करते ही आपसे सामने Sign In Page खुल जायेगा यदि आपके पास कोई दूसरा अकाउंट है तो आप लॉग इन भी कर सकतें है नया प्ले स्टोर आईडी बनाने के लिए Create Account पर क्लिक करें |
- Create Account पर Tap करते ही आपके सामने 2 आप्शन आता है इसमें यह पूछा जाता है की आप Account खुद के लिए बना रहें है या अपने बिज़नस के लिए आप यहाँ “For Myself ” पर Tap कर दें | और नेक्स्ट कर दें |
- इसके बाद आपके सामने आपका नाम डालने के लिए आयेगा जिसमे आप अपना First Name और Last Name (Surname) डाल कर Next पर Tap कर दें |
- Next पर Tap करते ही अगले स्क्रीन में आपसे आपका जन्मदिन और आपका Gender पूछा जायेगा इस डाटा को डालकर Next पर Tap करें |
- इसके बाद आपके सामने कुछ Email Address Show होंगे यह Sugesstion Google द्वारा दिया जाता है आप चाहें तो दिए गये Email Address में से एक को चुन कर अपना Email बना सकतें है या निचे Create Your Own Gmail Address पर Tap करके अपना मन पसंद Email Address भी बना सकतें है | Gmail और Email में कंफ्यूज न हों Gmail Address भी एक Email Id ही होता है |
- Create Your Own Gmail Address पर Tap करने पर आपको खुद से कोई Gmail Id डालनी होगी जो की किसी और ने ना रखा हो | जिसे उदहारण ले लिए मैंने जो ईमेल डाला है उसमे नंबर और अक्षर दोनों है जो की किसी से नहीं मिलता है इसके बाद Next पर Tap कर दें |
- इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा जैसा की सभी अकाउंट के सिक्यूरिटी के लिए हमे बनाना होता है साथ ही आप कही और भी लॉग इन करना चाहेंगे तो आपको बनाये हुए पासवर्ड की आवश्यकता होगी | अपना पासवर्ड बनाकर Next बटन पर Tap करें |
- इसके बाद Add फ़ोन नंबर का आप्शन आयेगा जिसमे More आप्शन पर क्लिक करके आप अपना फ़ोन नंबर डाल सकतें है ऐसा करने पर यदि आप कभी अपना पासवर्ड भूलते है तो आपको रिसेट करने में आसानी होगी Google Password कैसे पता करें आप पासवर्ड पता करने के लिए यह प्सोत भी पढ़ सकतें है | आप आगे बढ़ने के लिए “Yes, I’m In” बटन पर tap करें |
- इसके बाद आप Google Play Store का Id बना लेते हैं आपको Review करने आता है की आपने किस नाम से Gmail Account बनाया है | इसके बाद Next पर Tap कर दें |
- इस पेज पर आपको Google के Privacy Policy दिखाया जायेगा जिसको आप पढ़ कर Agree बटन पर Tap करें |
- थोड़े देर चेक होने के बाद आपसे बैकअप आप्शन के लिए पूछा जायेगा आप चाहे तो बैकअप को on कर सकतें है इसके बाद Accept पर Tap कर दें |
आपका Play Store ki id बन जाती है तो अब आप जान गये होंगे की प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं ?
प्ले स्टोर की आईडी के क्या फायदे हैं ?
यदि आपके पास Google Playstore की आईडी है अर्थात आपके पास Google Account है और आपके इसके बहोत से फायदे मिलते है जिसके बारे में मैं आपको निचे बताने वाला हूँ |
- Google Account होने पर आपका एक Gmail या Email Id Create हो जाता है जिसके माध्यम से आप किसी को भी Email भेज सकतें हैं या प्राप्त कर सकतें हैं |
- इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा है की आपको किसी भी वेबसाइट में कोई आईडी या अकाउंट बनाना हो या अन्य किसी भी कार्य के लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती ही है जो की Google Account बनाने के बाद आपको मिल जाती है |
- आप Google Playstore Id बनाने के बाद Play Store से कोई भी एप्लीकेशन का गेम को अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर पातें हैं |
- आप Google की बाकी सभी Service जैसे की Youtube,Google Drive,Photos,Google Maps इस सभी एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल कर पातें है |
निष्कर्ष
प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं ? आपको पता चल गया होगा इसके साथ ही Google Account और प्ले स्टोर आईडी दोनों एक ही चीज़ है मैं आपको यह भी बता चूका हूँ इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा की अपना Google Account का आईडी पासवर्ड याद रखें क्योंकि इसकी जरुरत आपको बहोत जगहों पर होती है साथ ही जब भी आप अपना Smartphone Reset करेंगे आपको google Id Password की फिर से आवश्यकता होगी तभी आप लॉग इन कर पाएंगे | तो आपको जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं | इसके साथ ही Google Play Store कि आईडी कैसे बनाये या Play store ki id kaise banegi ? इसके संबध में कोई भी जानकारी चाहिए हो तो उसके लिए कमेन्ट करें मुझे आपकी समस्या का समाधान ढूँढना अच्छा लगता है |
[…] Play Store ki id kaise banti hai ? […]
[…] Play Store ki id kaise banate hain ? […]