Jio का नंबर कैसे निकालें ?| Jio Ka Number Kaise Nikale

मैं आज आपको बताऊंगा की Jio Ka Number Kaise Nikale ? आप सभी नया सिम कार्ड खरीदतें है तो आपको अपना नंबर याद नहीं होता ऐसा भी होता अहै की आपको अपने सिम का नंबर पता करना है पर आपको समझ नहीं आता की आप कैसे पता करें तो मैं आपको आज यही बताऊंगा जिसके माध्यम से आप भी आसानी से jio का नंबर निकाल पाएंगे | इसके बाद आपको जिओ का नंबर ढूंढने में कभी समस्या नहीं होगी तो आइये जानते है जिओ का नंबर कैसे निकालें ? इसके अलावा अगर आप जानना चाहतें है की call history of any number तो हमारे इस पोस्ट को पढ़ें |

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

और पढ़ें – Jio Fiber क्या है ?

मैंने आपको निचे 5 ऐसे तरीके बताएं है जिससे आपको बिना किसी दिक्कत के अपना Jio Number पता चल जायेगा तो आप मेरे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें और जो तरीका आपको अच्छा लगता है उसे अपनाएं |

जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें ? | Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

वैसे तो अगर आपके Sim में रिचार्ज है तो बिना किसी दिक्कत के आप किसी दुसरे नंबर पर कॉल करें और आपको अपना नंबर बहोत ही आसानी से मिल जायेगा पर अगर आपके सिम में कोई एक्टिव Recharge प्लान ही नहीं है ऐसे में आपको मेरे द्वारा बताये गये तरीके को अपनाना है |

निचे मैं आपको 5 तरीके बताऊंगा जिसमे आपकी स्थिति के अनुसार आपको कौन सा तरीका चुनना है यह आप तय करें | तो आइये जानते है की Jio Ka Number Kaise Nikale

JIO Number Phone की Setting से

यदि आपके पास SmartPhone है और आपका सिम एक्टिव है भले ही उसे रिचार्ज न हो तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग से अपना नंबर पता कर सकतें हैं इसकेलिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें |

  • Phone की Settings Open करें
Mobile Setting For Jio Number
  • Sim Card & Mobile Network को सेलेक्ट करें |
Get Jio Number
  • आपका नंबर दिखने लगेगा |
  • SmartPhone के अलग होने पर सेटिंग में थोडा फर्क हो सकता है जैसे हमने यहाँ MI Phone का Example लिया है |
  • One Plus के Phone में आपको Wi-Fi & Network>Sim & Network>Sim1 Or Sim2>Sim Name इस आप्शन पर जाना होगा |
  • सामान्यत network और sim का आप्शन आपको हर SmartPhone में मिल जायेगा |

1299 Number पर कॉल करके

इस तरीके में आपको कुछ भी ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं होगी केवल आपको एक फ़ोन करना होगा और सारी जानकरी आपको SMS के माध्यम से मिल जाएगी | और पहला सबसे आसान तरीका यही है यदि आपके लिए कोई भी तरीका काम नहीं करता तो आपको इस तरीके को अपनाना है इससे आपका नंबर आपको पता चल ही जायेगा |

साथ ही साथ आपको बाकि Details भी SMS के माध्यम से मिल जायेगा जैसे की यदि आपका कोई Recharge प्लान है तो वह कौन सा है | आज अपने अपने डाटा पैक से कितना डाटा Use किया है |आपका Main Balance क्या है | इसके अलावा आपकी वैलिडिटी और कोई अतिरिक Recharge प्लान होने पर उसी भी जानकरी भेज दी जाएगी |

USSD Code द्वारा

हम आपको इस तरीके के बारे में भी बतायेंगे की jio ka number kaise nikale ussd code से इसमें आपको केवल अपने डायल पेड से एक कोड डायल करना हॉट अहै और आपका नंबर आपके सामने दिखने लगता है यह तरीका लगभग सभी सिम में work करता है पर सभी टेलिकॉम कम्पनी का अलग अलग USSD Code होता है |

आपको अपने jio Sim से जिओ नंबर चेक कोड डायल करना होगा जो की *1# तथा *580# है पर यह कोड सभी राज्य में काम नहीं करता यदि यह आपके राज्य में एक्टिव हुआ तभी आप इस कोड के माध्यम से अपना Number निकला पाएंगे |

My Jio App के द्वारा

यह ऐसा तरीका है जो लगभग सभी को पता है और सबसे आसान तरीका है My jio me number kaise nikale इसके लिए आपको MyJIO एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में ओपन करें | इसके बाद आपको निचे स्क्रॉल करना पड़ेगा जिसमे आपकी साड़ी जानकारी दी गई होगी जैसे की – आपके Number की जानकरी साथ ही आपके Number पर कौन सा Recharge प्लान एक्टिव है यदि कोई प्लान एक्टिव नहीं है तो No Active Plan दिखाई देगा |

इसके लिए आपका My Jio App में लॉग इन होना जरुरी है यदि लोग इन नहीं है तो आपको अपने Sim के पैकेट के QR Code को स्कैन करके लॉग इन कर सकतें है |

SMS के द्वारा Jio Number निकालें |

इसके लिए आपको अपने फ़ोन के मेसेज बॉक्स में जाकर एक टेक्स्ट मेसेज भेजना होगा Msg Box को ओपन करें और MYPLAN लिख कर 199 पर सेंड करे इसके बाद आपको Reply Message आयेगा जिसमे आपका Number लिखा होगा |

Alternate Number द्वारा

यह आखरी तरीका है जिसके माध्यम से आप अपना नंबर पता कर पाएंगे वैसे भी इसकी आवश्यकता आपको तब होगी जब अपने नया सिम ख़रीदा हो और आपको अपना नंबर नहीं पता हो | इसमें आपको कुछ करना नहीं है केवल आपको अपने alternate नंबर में जो मेसेज आया होगा उसको देखना है |

TAFCOP पोर्टल द्वारा अपना Jio Ka Number Kaise Nikale

इसके लिए जरुरी है की कोई दूसरा नंबर भी आपके नाम से होना चाहिए आपको केवल TAFCOP की वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपके सामने enter mobile नंबर का आप्शन आयेगा जिसमे आपको वह नंबर डालना है जो आपके नाम से है और आपको नंबर पता है उसके बाद आप Request OTP पर क्लिक कर दें आपके नंबर पर एक OTP आयेगा जिसको डालने के बाद आपसे सामने वह सभी नंबर दिखने लगेंगे जो आपके नाम से होंगे

पर इसमें आपको थोडा गेस भी करना पड़ेगा क्योंकि यहाँ पर आपको शुरू और आखरी के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं इसलिए इस तरीके को मैंने प्राथमिकता नहीं दी है पर आप यह भी उपयोग में ला सकतें है जब आपके पास सभी रास्ते बंद हो जाएँ तो |

जब भी आपका सिम एक्टिव होता है आपके Alternate Number पर मेसेज आ जाता है |

Conclusion

तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा की Jio Sim Ka Number Kaise Nikale इसके अलावा जिओ से सम्बंधित आपके मन में कोई और भी सवाल हो तो मुझसे जरुर पूछे मुझे आपके समस्या को सुलझाने में बहोत ख़ुशी मिलती है इसलिए मुझे कमेन्ट करके जरुर बताएं

FAQ

जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें ?

इसका पूरा तरीका मैंने आपको ऊपर पोस्ट में बताया है जिसमे 1299 पर कॉल करके पता करने वाला तरीका सबसे आसान है आप इस तरीके को अपना कर आराम से अपना नंबर पता कर सकतें है |

अपना मोबाइल नंबर कैसे देखे

जिओ की तरह ही सभी टेलिकॉम कंपनी का USSD नंबर होता है जिसके माध्यम से आप अपना नंबर निकल सकतें हैं वह भी बहोत आसानी से केवल आपको सही USSD नंबर का पता होना जरुरी है |

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *