Anydesk App क्या है ? | Anydesk App Kya Hai ?

Anydesk App Kya Hai आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूँ जिसे जानकर आप भी इसका उपयोग अच्छे से कर पाएंगे Anydesk एक Remote Desktop Software है अर्थात इसको उपयोग करके आप किसी भी अन्य Computer या Mobile Device को एक्सेस कर सकतें है | आप एक ही जगह से बैठे – बैठे किसी भी सिस्टम को ऑपरेट कर सकतें है | तो आज मैं आपको इसकी पूरी जानकारी प्रदान करूँगा की आप इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल कैसे करें और इसका उपयोग किस प्रकार करें तो आइये जानते हैं की Anydesk kya hai ?

Anydesk App Kya Hai

Anydesk App क्या है ? | Anydesk App Kya Hai

मैंने आपको ऊपर जानकारी दी है की Anydesk एक Remote Desktop Software है अर्थात आप Remotly कही से भी किसी के भी Computer या Mobile Device को Control कर सकतें है | Anydesk को 2014 में बनाया गया था आज इसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करतें है | क्योंकि यह दुसरे Remote Application की तुलना में ज्यादा फ़ास्ट है और कम Internet को उपयोग करता है |

वैसे यह Remote Desktop Software तक ही सिमित नहीं है क्योंकि पहले यह केवल Computer Device के लिए उपलब्ध था इसलिए इसे Remote Desktop Software कहा जाता है पर अब यह Mobile Device के लिए भी उपलब्ध है | तो आप इसके एप्लीकेशन को Mobile में भी इनस्टॉल करके किसी Laptop या Desktop को चला सकतें है | तो अब आप Any desk meaning in hindi समझ ही गये होंगे की Anydesk App Kya hai ? या anydesk remote desktop software kya hai

Anydesk App से क्या होता है ? | Anydesk App Se Kya Hota Hai ?

आप इसके हेल्प से एक Computer या Mobile से दुसरे Computer या Mobile को चला सकतें है इसके अलावा भी इसके बहोत से उपयोग है यदि आपको किसी दुसरे Computer जो की आपके सामने उपलब्ध नहीं है या है भी उससे कोई डाटा कॉपी करना हो या उसे उपयोग करना हो तो आप Anydesk से Connect होकर दुसरे Computer Device से डाटा कॉपी कर सकतें है | आज इस सॉफ्टवेर का उपयोग सभी क्षेत्रो में होता है इससे बहोत से काम आसान हो जातें है |

उदाहण के लिए मान लीजिये आपके कंप्यूटर में आपको काम से सम्बंधित कोई जटिल सॉफ्टवेर इंस्टाल करना है जिसके लिए किसी तकनिकी जानकार की जरुरत होगी और ऐसा व्यक्ति आपसे बहोत दूर रहता है जिसको आने में समय लगेगा तो Anydesk से वह आपकी काम का समाधान कर सकता है बिना ही आपके पास आये |

Anydesk Download और Install कैसे करें ?

इस Software को डाउनलोड करने के लिए आपको इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा और यदि आप इसे Mobile पर Install करना चाहतें है तो आपको इसके लिए Playstore पर जाना होगा आप Mobile App को ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकतें है पर Playstore सबसे सुरक्षित माध्यम है | Computer में इसे Downlaod और Install करने के लिए आपको मैं निचे step By Step समझाऊंगा | बाकि आप यह तो जान ही गये है की Anydesk App Kya Hai ?

  • सबसे पहले Anydesk के ऑफिसियल Website को Open करें | https://anydesk.com/en
  • इसके बाद Download Option जो Home पेज पर ही दिया हुआ है उस पर जाएँ |
Anydesk Home Page
anydesk downlaod
  • इसके बाद यह आपके Computer पर Downlaod हो जायेगा |
  • इसके बाद जो फाइल Download होगा उसपर Double Click करें |
  • आपके सामने Anydesk का Window ओपन हो जायेगा जिसमे आपका Anydesk Number भी लिखा होगा यदि आप Anydesk को अपने Computer में Install नहीं करना चाहतें है तो ऐसे भी उपयोग कर सकतें है | और Install करने के लिए Install Anydesk Option पर Click करें |
Anydesk Installation
  • इस Process में आपको इंस्टालेशन Path दिखाई देगा की Anydesk कहाँ Install हो रह रहा है | निचे दिए Accept & Install पर Click कर दें |
Process For Installation
  • आपसे एक Permission Accept करने को कहा जायेगा उसे Yes कर दें Anydesk इनस्टॉल हो जायेगा और आपके सामने Anydesk का Welcome Window ओपन हो जायेगा |
Anydesk Welcome Window
  • जिसके बाद आपको Get Started पर Click करना है | फिर Anydesk ओपन हो जायेगा जहाँ आपको आपका Address दिखाई देगा |

Anydesk Software का उपयोग कैसे करें ?

जैसा की मैंने पहले बताया था की Anydesk से किसी दुसरे Computer या मोबाइल को चलाया जा सकता है तो मैं आपको वही बताऊंगा की आप यह किस प्रकार कर सकतें है |

  • सबसे पहले अपने Computer में Anydesk ओपन करें आपको अपने Smartphone में भी इस Steps को फॉलो करना है यहाँ हम Computer में यह करके दिखायेंगे |
  • जैसे इमेज में दिखाया गया है कि ओपन करने के बाद आपको address दिखाई देगा और ऊपर आपको Remote Address में उस Number को डालना है जिसके Computer का आपको Access चहिये |
Anydesk Conecct to Other Device
  • Address डालने के बाद सामने Arrow पर क्लिक करना है इसके बाद सामने वाले Computer में Request चला जायेगा |
Anydesk Id se Conection request
  • उसके Accept करते ही आपको उसका Desktop या Laptop दिखने लगेगा |
  • आप Normal Computer की तरह उसके Computer से Copy करके अपने में किसी भी File को Paste करके Transfer कर सकतें हैं |
  • आपकी Request Accept करते वक्त वह आपको दिए जाने वाले Permission को Control कर सकता है |
Note - Anydesk Software का उपयोग करने के लिए आपको दोनों Computer और Mobile Device में Software का Install होना जरुरी है और साथ दोनों में Internet भी Connect होना चाहिए तभी आप दुसरे Computer को एक्सेस कर पाएंगे |

Anydesk Software System Requirment

Anydesk Software की सबसे अच्छी बात यही है की यह बहोत ही लाइट वेट Software है इसके साथ ही यह सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है छाए वह फ़ोन का हो या कंप्यूटर इसके साथ ही यह बहोत कम स्टोरेज लेता है System में Install होने के बाद यह केवल 2MB स्टोरेज ही लेता है इसके एंड्राइड एप्लीकेशन का Size 16 MB है Windows Os में आप इसे बिना Install किये भी उपयोग में ला सकते हैं |

क्या Anydesk Software सुरक्षित है ?

यदि आप इसका उपयोग अपने कार्य के लिए कर रहें है तो यह सुरक्षित है पर किसी अनजान व्यक्ति की Request कभी Accept नहीं करें और यदि आपको लगता है की आपने किसी व्यक्ति को Accept करने के बाद वह आपके दुसरे फ़ोल्डर्स या फाइल को एक्सेस करने की कोशिश करता है जो आप नहीं चाहते तो आप तुरंत anydesk से उसको Disconnet कर दें और अपना Anydesk Unistall भी कर दें |

Anydesk Remote Control App Kya Hai ?

Remote से आशय किसी दुसरे Device को Control करना ठीक वैसे ही Anydesk Remote Control App से हम किसी दुसरे Mobile Device या Computer Device को Control कर सकतें है इसमें केवल Anydesk दोनों Device में Install हो और पहले Device के Request को दूसरा Device के User द्वारा एक्सेप्ट किया जाये | फिर Remote कनेक्शन स्थापित हो जाता है |

Anydesk App

Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा आपको मेरे द्वारा बताइए गई Anydesk की जानकरी अब आप समझ ही गये होंगे की Anydesk kya hai ? या Anydesk App Kya Hai ? आपके मन में Anydesk से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरुर पूछें | हम ऐसे ही कोशिश करतें रहेंगे आपको नई नई जानकारियां प्रदान करतें रहें |

what is anydesk app in hindi ?

Anydesk शब्द का कोई हिंदी अर्थ अन्य डेस्कटॉप होता है इसके अलावा Anydesk App के बारे में मैंने आपको सारी जानकरी देने की कोशिश की है और दिए गये पोस्ट को पढ़कर आप यह जानकरी प्राप्त कर सकतें है | Any Desk Meaning in Hindi

anydesk remote control app se kya hota hai ?

इसके माध्यम से आप दुसरे COmputer या Mobile Device से कनेक्ट होकर उसे कण्ट्रोल कर सकतें है |

Anydesk meaning in hindi

किसी भी desktop,laptop या Computer Device को कही और से oprate करने के लिए Anydesk software को उपयोग किया जाता है जिस प्रकार Team Viewer सॉफ्टवेर है ठीक उसी प्रकार Anydesk भी है पर इस सॉफ्टवेर की एक खासियत यह है की यह बहोत कमस्टोरेज लेता है |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *