इंडिया को कैशलेस इंडिया बनाने में और आधुनिक युग में डिजिटल इंडिया बनाने में UPI का एक महत्वपूर्ण योगदान हैंI UPI का फुल फॉर्म (UPI full form) – Unified Payment Interface होता हैंI इसके द्वारा हम पैसो की लेन-देन आसानी से कर सकते हैंI साथ ही हम एक Digital India बनाने में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान देते हैंI यह Morden जमाने में Payment करने का एक नया तरीका है, जिससे बिना बैंक जाय सिर्फ एक UPI ID या Registered MO. No. के माध्यम से इन Instant Payment किया जा सकेI Full Form Of UPI
UPI जनवरी 2006 में Launch किया गया थाI इसे NPCI [NATIONAL PAYMENT CORPORATION] ने Launch किया और इसे NPCI के नाम से भी जाना जाता हैंI इसके द्वारा आप किसी को भी बिना बैंक जाय, बैंक में घंटो की लाइन लगे बिना आप इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हैंI
Article Contents
UPI का फुलफॉर्म | UPI Full Form –
UPI का फुल फॉर्म (UPI Full Form )- Unified Payment Interface हैंI इससे हम तत्काल किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में तुरंत पैसे Transfer कर सकते हैंI इसके माध्यम से हम कसी को भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में ही Payment कर सकते हैंI जब UPI को Launch किया गया था तब कुछ ही लोग इससे जुड़े हुए थे पर समय के साथ – साथ अब लगभग सभी बैंक इससे जुड़ गए है| ये हमारी Economy system को मजबूत बनाने में help करता हैंI
UPI क्या हैं? | What Is UPI
UPI NPCI के द्वारा Launch की गई IMPS( Immediate Payment Service) का एक बहुत ही शानदार पैसो की भुगतान करने का एक जरिया हैंI आप इसके द्वारा अपनें पैसों को किसी दुसरे व्यक्ति के अकाउंट में तुरंत transfer कर सकते हैंI पैसे transfer करने के लिए आपको केवल उस व्यक्ति का Mo.No.. या UPI ID या फिर उस व्यक्ति का account no. और IFSC कोड की जरूरत चाहिये होगी और आप उस व्यक्ति के अकाउंट में fund transfer कर सकेंगे I इसकी सबसे अच्छी बात यह है, की आप किसी भी दिन किसी भी समय पैसो का लेन- देन आसानी से और तुरंत कर सकते हैंI इसके जरिये आप इलेक्ट्रिसिटी बिल, UBER, ZOMOTO, SWIGY, इत्यादि bills का पेमेंट सिर्फ कुछ click से ही कर सकते होI
UPI का उपयोग कैसे करे ? | How To Use UPI ?
इसके साथ पैसो का transaction करना बहुत ही आसान हैंI आपको पैसे ट्रान्सफर करने के लिए बस कुछ ही स्टेप को फोलो करने होते है फिर क्या आप तुरंत ही पैसे transfer कर सकते हैंI आइये नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से जानते है की आप पैसे UPI के द्वारा कैसे transfer कर सकते हैंI
आपको एक स्मार्ट फ़ोन की जरूरत होगी जिसमे आप payment transfer करने वाले application को install कर सकेI कुछ एप्लीकेशन जो आपको payment ट्रान्सफर करने में मदद करते है उनकी List- BHIM , GOOGLE PAY, PHONE PAY, PAYTM आदिI
आप आपका अगला होगा की जिसे आपको पैसे transfer करने है उनकी आपको आधार न. , registered मोबाइल फ़ोन NO. या फिर UPI ID या फिर बैंक account no . और IFSC CODE की आवश्कता पड़ेगीI
अब जितने पैसो का transaction आपको करना है उतने amount डालकर आपको अपने UPI ID का pin code डालना होगा I
अब कुछ ही समय में आपके registered मोबाइल NO . में आपको massage प्राप्त हो जायगा की लेन – देन की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं I
UPI की सुविधा प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी चीजे जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी –
- एक Smartphone
- Active bank account
- Active mobile number जो की आपके account से link हो
- Internet connection
UPI से FUND TRANSFER का उपयोग तीन तरीके से किया जा सकता हैं –
- UPI ID या VPA ( VIRTUAL PAYMENT ADDRESS ) के senderया receiverसेI
- UPI QR CODE को scan करके I
- Receiver का account no . और IFSC CODE डालकर I
इन सरे तरीको का उपयोग करके आप सिर्फ एक SMARTPHONE के जरिये Amount को एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में transaction कर सकते हैं I
UPI ID के लिए Registration कैसे करे ?
अब आप सभी समझ ही गए होंगे की UPI क्या होता हैं I इसका उपयोग हम किस काम के लिए कर सकते हैं, अब बारी आती है की आप UPI ID बनाने के लिए आपको क्या करना होगा I हम इस चरण में आपको बतायेगे की आपको UPI ID बनाने के लिए क्या करना होगा कैसे आपको इसके लिए registration करना होगा I
- सबसे पहले आपको BHIM App या Bank Application या फिर Other Third Party App अपने M obile Phone में Install करना होगाI
- अपना नाम , VPA , पासवर्ड और UPI PIN जैसे आदि जानकारी को डालकर अपना एक Profile Create करना होगा I
- अब इसके बाद Registration Complete होने के बाद बैंक को VPA से लिंक करे I
UPI PIN कैसे जनरेट करे?
UPI PIN जनरेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप follow करने होंगे –
- आप जिस भी Application का Use कर रहे है उस App से आप अपने बैंक Account का चयन करे I
- आप जिस भी बैंक का चयन करते है तो वो बैंक आपको UPI PIN जेनरेट करने के लिए कहेगा I
- फिर आपको अपने डेबिटकार्ड का आखरी 6अंक डालना होगा और कार्ड का एक्सपायरीडेट डालना होगा |
- अब आपके Mobile no. में OTP भेजा जायगा , जो mobile no. आपके bank account से link होगा I
- UPI PIN जनरेट करने के लिए आपको प्राप्त OTP दर्ज करना होगा I
- इसके बाद 4 digit का या 6 डिजिट का UPI PIN बनाकर आप लेन – देन की प्रकिया कर सकते हैं I
UPI ID कैसे खोजे ?
UPI ID खोजने के लिए आपको बस कुछ ही निर्देश का पालन करना होगा और फिर आपको अपनी UPI ID मिल जायगी –
- जिस भी App का आप Use कर रहे है उसे पहले Open करिये जैसे की मैं यहाँ GOOGLE – PAY का example दे कर बता रही आपको GOOGLE PAY App Open करने के बाद अपनी Profile Photo पर click करना होगा I
- उसके बाद Photo पर बने QR पर क्लिक करें
- फिर आपको अपना UPI ID मिल जायगा और साथ ही आपको यंहा पर आपको UPI QR Code भी मिल जायगा I और Scan Option भी मिलेगा जिसमे आप सामने वाले का QR Scan करके Payment कर पाएंगे |
UPI कितना charge करता हैं ?
UPI हमे Transaction के प्रकिया को सरल बनाने का एक जरिया प्रदान करता हैं I UPI पहले शुरुआत में 0.50 रुपए charge लगता था I ये Charge की fees NPCI ने Per transaction के लिए निर्धारित किया था I पर अब Goverment ने ये सारी fees लेना बंद कर दी है मतलब की अब UPI use करने के लिए शुन्य शुल्क हैं I हालंकि future का कुछ कहा नहीं जा सकता हैं की इसमें charge nil ही होंगे या charge देने पड़ेगेI
UPI के फायदे
UPI के आने से बहोत से लोगो को लाभ मिला जिसमे Bank Coustomers जिनके पास Internet Banking को छोड़ कर कोई भी Online भुगतान करने का माध्यम नहीं था और साथ ही भी बहुत खुश हुए क्योंकि उन्हें भी इससे बहोत सी सहायता प्राप्त हुए I तो आइये जानते है अलग – अलग तरीके से किन्हें क्या लाभ मिला |
Coustomers के फायदे-
- 24*7 घंटे सेवा उपलब्ध I
- पैसे तुरंत transfer कर सकते हैं I
- सभी bank account को एक ही app के द्वारा manage कर सकते I
- Use करने में आसानी I
व्यापारियों के फायदे –
- तुरंत फण्ड की Receipt Details प्राप्त होना I
- UPI Payment के साथ COD Collection में आसानी I
- e- commerce platforms के लिए सुविधाजनक I
- PoS machine के अलावा कोई other cost की दिक्कत नहीं I
- Bank details share करने की कोई जरूरत नहीं I
Bank के फायदे –
- एक सुरक्षित Transaction system
- seamless व्यापारी transaction
अक्सर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल –
UPI Full Form क्या हैं ?
UPI का फुल फॉर्म – Unified Payment Interface
UPI pin या फिर M- pin क्या हैं ?
यह एक password होता है जो 4 या 6 digit का होता हैं जिसका उपयोग हम transaction के time पर करते हैं I ठीक उसी प्रकार जैसे हम अपने ATM pin का उपयोग करते हैं I
क्या UPI free हैं ?
वर्तमान में अभी UPI की सुविधा free रखी गई हैं I हालंकि पहले इसमें 0.50 रूपये का charge लिया जाता था I
UPI के माध्यम से transaction की daily limit क्या हैं ?
इसका उपयोग करके आप एक दिन में 1 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक transfer कर सकते हो I
जिस व्यक्ति का account UPI से registered नहीं है तो क्या उसे इसके माध्यम से पैसे transfer कर सकते हैं ?
हां आप उस व्यक्ति को पैसे transfer कर सकते है बस आपको उस व्यक्ति का account no . और IFSC code की जरूरत पड़ेगी I
क्या एक UPI id को कई सारे account से link कर सकते हैं ?
हाँ आप अपने UPI id को अपने सभी bank account से link कर सकते हैं I बस आपको ये ध्यान रखना होगा की सभी account में आपका same mobile no . हो I