7 Easy Tricks To Protect Your SmartPhones : तो दोस्तों जैसे आज के टाइम पे हम अपना ख्याल रखतें है उतना ही जरुरी आज अपने फ़ोन को अन्दर और बहार दोनों तरीको से सुरक्षित रखना हो गया है क्योंकि इसमें आपके सभी प्रकार के जानकारी होती है जैसे आपकी काम से सम्बंधित जाकारी ,आपकी पर्सनल जानकारी ,आपके फोटोज विडियो,आदि बहोत कुछ आप हमेशा चाहेंगे की यह डाटा (Data) सुरक्षित रहें पर अगर यही जानकरी या डाटा किसी और के पास आ जाये तो आपको बहोत ज्यादा समस्या हो सकती है इसके साथ ही बहार से भी आपको अपने स्मार्टफोन (Smartphone) को कैसे सेफ रखना है आज हम आपको ऐसे कुछ महत्वपूर्ण तरीके बतायेंगे जिससे आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकतें है|
पहले देखतें है अन्दर से आपको अपने स्मार्टफोन को कैसे सेफ रखना है |
Article Contents
7 Easy Tricks To Protect Your SmartPhones
01. क्या गूगल प्ले स्टोर सुरक्षित है ? | Is Google Play Store Safe ?
जैसा की हम सभी को लगता है की गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) से कोई भी एप्लीकेशन (Application ) डाउनलोड करना बिलकुल सुरक्षित है पर ऐसा नहीं है गूगल प्ले स्टोर पर लाखो करोडो एप्लीकेशन है और गूगल भी नये एप्लीकेशन को स्कैन करने में थोडा टाइम लेता है इसलिए उसमे भी कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते है जो की सुरक्षित नहीं होते जैसे की एप्लीकेशन का साइज़ या उसे इनस्टॉल करने के बाद आपका फ़ोन स्लो हो जाना या आपको बेवजह ऐड दिखाना या नोटिफिकेशन (Notification) से आपका नोटिफिकेशन बार भर जाना इससे आपके फ़ोन की स्पीड बहोत स्लो हो जाती है इससे बचने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) में उस एप्लीकेशन के डेवलपर कांटेक्ट (Devloper Contact )में जाना है और उसका रिकॉर्ड देखें यदि वह एप्लीकेशन ओपन सोर्स (Open Source) है तो इसका मतलब उसका कोड कोई भी देख सकता है और ऐसे एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित होतें है इसके साथ ही आप एप्लीकेशन की रेटिंग इनस्टॉल भी देखें और ज्यादा तर कोशिश करें की जानी मानी एप्लीकेशन को ही इनस्टॉल करें |
02. एप्लीकेशन को अपडेट करतें रहें | Update Your Smarphone Applications
अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल Apps को हमेशा अपडेट करतें रहें क्योंकि एंड्राइड (Android) हमेशा नया नया अपडेट लाता रहता है जिससे आपका फ़ोन का सॉफ्टवेर अपडेट होता रहता है उसके साथ साथ एप्लीकेशन को भी उसके बनाने वाले अपडेट करते रहतें है और अगर आपके फ़ोन में App का पुराना वर्शन (Version) ही रहता है तो उससे कभी कभी फ़ोन स्लो हो जाता है या वह App आपके फ़ोन में काम करना बंद कर देता है इसलिए एप्लीकेशन को समय समय पर अपडेट (Update) करतें रहें है और नए वर्शन में नए नए फीचर भी ऐड होते और एप्लीकेशन को भी अपडेट के माध्यम से अधिक सुरक्षित बनाया जाता है |
सभी को एंड्राइड के द्वारा हमेशा अपडेट दिए जातें है जिसे जरुर करना चाहिए इसे कभी कभी सिक्यूरिटी अपडेट भी होता है आपके फ़ोन की सुरक्षा को बढ़ता है |
03. टू – फैक्टर ऑथेंटिकेसन एक्टिव रखें | Always On Two – Factor Authentication
यह बहोत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज कल आये दिन लोगो के एकाउंट्स हैक हो रहें है तो इससे बचने के लिए टू – फैक्टर ऑथेंटिकेसन (Two – Factor Authentication ) का उपयोग जरुर करें | यह आपके एकाउंट्स को सेफ रखने का सबसे बेहतरीन तरीका है जिससे कोई भी आपके किसी भी प्रकार के एकाउंट्स को हैक नहीं कर पाता क्योंकि जब भी आप किसी भी ऑनलाइन अकाउंट में लॉग इन (Log In) करते है तो आपके फ़ोन में ओटीपी आता है तो जब भी कोई हैक करना चाहेगा तो उसको आपके अकाउंट के साथ साथ आपका फ़ोन भी हैक करना पड़ेगा जो की सामान्यतः संभव नहीं है इसलिए टू – फैक्टर ऑथेंटिकेसन को आप अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट जैसे – फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram),जीमेल (Gmail) यहाँ तक की zomato तक में एक्टिव कर लो जिससे कोई हैक करके बिना ओटीपी के समोसा तक न माँगा पाए |
04. स्ट्रांग पासवर्ड का उपयोग करें | Make Your Password Strong
क्या आपको पता है की आपका 6 डिजिट का पिन आपके पैटर्न लॉक (Pettern Lock) से 4-5 गुना ज्यादा सुरक्षित होता है अगर बात करें 4 डिजिट पासवर्ड की तो उसके केवल 10000 कॉम्बिनेशन ही बनते है मतलब अगर कोई हैकर हैकिंग एप्लीकेशन का उपयोग करके बहोत जल्दी आपके पासवर्ड (Password) को हैक कर लेगा | इसके बाद आता है पैटर्न लॉक इसके 3 लाख कॉम्बिनेशन बनते है और फिर बात करें 6 डिजिट के पिन की तो इसके 10 लाख कॉम्बिनेशन बनते है जिसको हैक करना बहोत मुश्किल है पर हम आपको सलाह देंगे की आप अपना पासवर्ड कैरक्टर और नंबर को उपयोग करके कम से कम 10 डिजिट का बनाये जिसको हैक करना लगभग नामुमकिन होगा | इसके साथ ही आप अपने फ़ोन के दुसरे एप्लीकेशन का भी अलग से पासवर्ड बनाये | इसके साथ ही अपने फ़ोन और बैंक या UPI पिन हमेशा अलग रखें और बैंक या UPI एप्लीकेशन में फेसलॉक (Facelock) और फिंगरप्रिंट लॉक (Finger Print lock) रखने से बचें | और ऑटो लॉक (Auto Lock) फीचर को भी हमेशा ओन रखें | इससे आप कहीं रख कर भूल जातें है तो आपका फ़ोन अपने आप लॉक हो जायेगा और कोई आपका फ़ोन एक्सेस नहीं कर पायेगा |
05. ऑटो डाउनलोड को करें बंद | Stop Auto Donwload Feature In Your Smart Phone
आपको कभी अनजान नंबर से कोई लिंक या फोटो शेयर की जाती है तो उसे कभी न खोलें क्योंकि आज कल फोटो के द्वारा भी आपका फ़ोन हैक किया जाता है जैसे ही आप फ़ोन को खोलतें है आपका फ़ोन हैक हो जाता है | बहोत सारे एप्लीकेशन में ऑटो डाउनलोड ( Auto Donwload ) का फीचर रहता है जिससे अगर आपको फ़ोन में कोई फोटो भेजता है जो वह ऑटो डाउनलोड हो जाता है जो सेफ भी नहीं होता और आपके फ़ोन के स्पेस को भी कम करता है इसलिए ऐसे सभी एप्लीकेशन के ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद करके रखें |
06. अपने डाटा का बैकअप रखें | Always On Your Online Backup
हमेशा अपने फ़ोन में ऑनलाइन बैकअप ( Online Backup ) को चालू करके रखें जिससे अगर आपका फ़ोन कही गुम भी हो जाता है या को इम्पोर्टेन्ट डाटा आपसे डिलीट हो जाता है तो आपके पास उसका ऑनलाइन बैकअप रहता है इसलिए जितनी भी आपकी फोटो है, फ़ोन नंबर्स है,वीडियोस है या कोई डॉक्यूमेंट है उन सबका आप ऑनलाइन बैकअप रखें जिससे आप उस डाटा, इमेज,डॉक्यूमेंट या विडियो को फ़ोन खोने पर फिर से प्राप्त कर सके बहोत से लोग स्मार्टफोन में ही अपना सारा डाटा रखतें है ऐसी स्थिति में अगर उनका फ़ोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो वह अपने डाटा को भी खो देंगे |
07. पब्लिक वाई – फाई इस्तेमाल करने से बचें | Avoid Public Wi-Fi
पब्लिक पब्लिक वाई – फाई ( Public Wi-Fi ) में कनेक्ट होने से हमेशा बचें क्योंकि वहां आपका फ़ोन के हैक होने का खतरा बढ़ जाता है बहोत से लोग फ्री इन्टरनेट (Internet) चालने के लिए इनका उपयोग करतें है पर इससे हैकरस आपके फ़ोन के डाटा को हैक भी कर सकतें है इसलिए बहोत जरुरी होने पर ही इनका उपयोग करें |
बाहर से आप अपने स्मार्ट फ़ोन को ऐसे सेफ रखें | Easy Tricks To Protect Your SmartPhones
फ़ोन के केस में हमेशा रबर (Rubber )या सिलिकॉन (Silicon) वाले केस (Case) ही उपयोग करने चाहिए जिससे आपके फ़ोन में स्क्रैच नहीं लगता इसलिए अपने फ़ोन में ऐसे ही कवर का उपयोग करें |
अपने फ़ोन के चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर या हेड स्पीकर को हमेशा साफ रखें क्योंकि अगर आपका चार्जिंग पोर्ट (Charging Port) साफ नहीं है तो हो सकता है आपका फ़ोन धीरे चार्ज हो और अगर स्पीकर साफ नहीं होगातो आपके फ़ोन में साउंड धीरे बजेगा,हेड स्पीकर से बात करते वक्त दुसरे व्यक्ति की आवाज धीरे सुने देगी |
स्मार्टफोन को गरम जगहों से दूर रखें क्योंकि फ़ोन में बैटरी लगो होती है और अगर आप गरम जगह पर इसको रखतें है तो फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़राब हो सकती है |
ऐसे ही कुछ Easy Tricks से आप अपने स्मार्टफोन (Easy Tricks To Protect Your SmartPhones) को सुरक्षित बचा कर रख सकतें है