टॉप 5G PHONES IN INDIA | 5G PHONE IN INDIA UNDER 20000

पिछले कुछ वर्ष से 5G MOBILES की DEMAND अधिक होने लगी हैं इस DEMAND को पुरा करने के कोशिश में सभी COMPANY लगी हुई हैं| आज के समय में भारत में भी 5G MOBILES ने अपने कदम तेजी से जमाना शुरू कर दिए हैं. भारत में आपके लिये कौन सी 5G MOBILE PHONE BEST रहेगी जिसमे आप अपने काम के साथ साथ HEAVY GAMES का भी मजा ले सकतें है तो आइये जानते है BEST 5G PHONE IN INDIA UNDER 20000

5G PHONE IN INDIA UNDER 20000

1 .   REALME NARZO 30 PRO

REALME NARZO 30 PRO

इस PHONE में आपको 6.5 इंच का FHD+ ULTRA SMOOTH DISPLAY मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है यह MEDIATEK के DIMENSITY 800U 5G PROCESS के साथ आता है जो की स्पीड के मामले में काफी अच्छा है इसकी STORAGE CAPACITY और RAM की बात करें तो यह 64GB/128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ 6GB/8GB LPDDR4X RAM में उपलब्ध है आपकी बेहतरीन फोटो क्लिक करने के लिए इसके बैक में AI TRIPLE कैमरा दिए हुए है । जिसमे 48MP PRIMARY CAMERA, 8MP ULTRA WIDE-ANGLE LENS, और 2MP MACRO LENS शामिल हैं। Narzo 30 Pro में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है | PHONE में 5000mAh की POWERFULL BATTRY दी गई है जो कि USB TYPE-C सपोर्ट करती है और PHONE में 30W का DART चार्जर दिया गया है जो की फ़ोन को बहोत तेजी से चार्ज करता है । इसके साथ ही SIDE-MOUNTED FINGER PRINT SENSER केसाथ और बहोत से सेंसर मिल जातें है | इसके 6GB RAM वाले की कीमत 17150/- रूपये है

Key Specifications

  • MediaTek Dimensity 800U MT6873V processor
  • 6/8 GB LPDDR4X RAM
  • 64/128 GB UFS 2.1 internal storage
  • 5000 mAh battery
  • Triple (48+8+2) MP Rear, 16 MP Front Camera
  • 6.5 inches (16.51 cm) screen
  • Dual, Nano-Hybrid SIM
  • Android v10 (Q) OS

3.REALME 8 5G

5G PHONE IN INDIA UNDER 20000

अब सभी NETWORK COMPANY अपने NETWORK को 5G में अपग्रेड कर रही है ऐसे में REALME भी अपने 5G PHONES LUNCH कर रही है जिनमे से एक है REALME 8 5G यह भी एक शानदार बजट फ़ोन है जो की आता है 6.4 Inch की FHD+ DISPLAY के साथ जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 411 PPI3 Refresh Rate 90Hz की है इसमें POWERBUTTON में FINGERPRINT SCANER दिया गया है जो की बहोत ही FAST है इस फ़ोन में जो PROCESSOR लगाया गया है वो एक MediaTek Dimensity 700 MT6833 Processor है जो आपके PERFOMACE को काफी मजेदार और SMOOTH बनता है | पीछे की तरफ 3 कैमरा दिए गये है जो 48+2+2 MEGAPIXEL का है इसके साथ ही इसमें 4GB और 8GB RAM दिया हुआ है और इस फ़ोन का RAM भी EXPAND हो सकता है जो की मुझे एक COOL FEATURE लगता है क्योंकि इसमें UFS 2.1 BASED STORAGE USE किया गया है जिससे आप 4GB वाले फ़ोन की RAM को 5GB तथा 8GB वाले फ़ोन को 11GB तक EXPAND कर सकतें है बाकि 2 SIM और MEMORY CARD लगाने के लिए स्लॉट दिया है जिसमे आप 1TB तक माइक्रो SD कार्ड लगा सकतें है | इसमें 5000mAh का बैटरी दिया हुआ है जो की 18w की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है | 4GB वाले फ़ोन की कीमत 15800/- और 8GB वाले की 17999/- रूपये है |

Key Specifications

  • MediaTek Dimensity 700 MT6833 processor
  • 4 /8 GB RAM
  • 128 GB internal storage
  • 5000 mAh battery
  • Triple (48+2+2) MP Rear, 16 MP Front Camera
  • 6.5 inches (16.51 cm) screen
  • Dual, Nano-Nano SIM
  • Android v11 OS

और जाने :- NFC क्या है और यह कैसे काम करता है ?

4.Realme X7

Realme X7

REALME ने SMART PHONE MARKET में खुद को Xiaomi, Samsung और Vivo के लिए एक चुनौती के रूप में खड़ा किया है। इस फ़ोन का NABULA COLOR आपको वाकई में बहोत पसंद आयेगा है। फ़ोन की स्क्रीन 6.4 Inch की Super AMOLED है और यह 411 पीपीआई की पिक्सेल DIMENSITY है। बात करें प्रोसेसर की तो MediaTek Dimensity 800U MT6873V प्रोसेसर लगा हुआ है जिसने AnTutu की BENCHMARK रेटिंग में 340,000+ का SCORE किया है RAM OPTION आपको 6/8 GB का मिलता है STORAGE 128 GB जो UFS 2.1 BASED स्टोरेज है | AI Triple Camera Setup दिया हुआ है जिसमे Primary Camera 64MP ,8MP Ultra Wide-Angle,2MP Macro Camera है | सामने की तरफ 16MP Punchhole In-display Selfie Camera दिया हुआ है फ़ोन में दोनों SIM 5G को सपोर्ट करते है | और इसके साथ Wi-Fi कालिंग की भी सुविधा मिलती है 4,300mAh की BATTERY लगी हुए है और फ़ोन साथ 65W का SUPER- DART CHARGER मिलता है

Key Specifications

  • MediaTek Dimensity 800U MT6873V processor
  • 6 /8 GB RAM
  • 128 GB internal storage UFS2.1
  • 4220 mAh battery
  • Triple (64+8+2) MP Rear, 16 MP Front Camera
  • 6.4 inches (16.26 cm) screen
  • Dual, Nano-Nano SIM
  • Android v10 (Q) OS

5.Xiaomi Mi 10i 5G

Xiaomi Mi 10i 5G

मशहूर SMART PHONE MAUFACTUR COMPANY, Xiaomi ने Mi 10i 128GB के नाम से एक और PHONE को अपने बढ़ते Mi 10 सेटअप में शामिल किया है। यह हैंडसेट Mi 10T-Lite का ही एक रीब्रांडेड मॉडल है। Display Size 6.67 Inch” FHD+ 120Hz जिसमे सामने और पीछे की तरफ Corning Gorilla Glass 5 लगा हुआ है मतलब आपको यहाँ AMOLED Display नहीं मिलता पर एक durable स्क्रीन जरुर मिलता है जो आपके फ़ोन को High-Quality प्रोटेक्शन प्रदान करता है | पीछे की तरफ आपको 4 CAMERA का SETUP देखने को मिल जाता है जिसमे Primary Camera 108 Mega-Pixel,8MP का Ultra Wide Camera Lens ,2MP Macro और 2MP Depth Senser लगा हुआ है सामने में 16MP का Selfie Camera लगा हुआ है इसकी खास बात यह है की आप सामने और पीछे दोनों CAMERA से एक साथ Video Record कर सकतें है |. प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 750G लगा हुआ है इसमें 4820 mAh की दमदार battery दी हुई है जो 33W की Fastcharging को सपोर्ट करता है आपका फ़ोन 58 minute में 0-100% चार्ज हो जाता है | 6GB वाले ह्पोने की कीमत 20999 /- रूपये है

Key Specifications 

  • Qualcomm Snapdragon 750G processor 
  • 6/8 GB RAM 
  • 128 GB interior stockpiling UFS2.2
  • 4820 mAh battery  /33W Fast Charging
  • Quad (108+8+2+2) MP Rear, 16 MP Front Camera 

5. Oppo A74 5G

Oppo A74 5G

Oppo A74 5G भी SmartPhone बनाने वाली कंपनियों में एक बड़ा नाम है Oppo A74 के फीचर देखने के बाद आप भी कहेंगे की यह एक धमाकेदार बजट Smart Phone है यह आपको देता है 6.5Inch IPSLCD Display जो 1080 x2400 Pixel Size प्रोवाइड करती है जिसमे 90Hz की रिफ्रेशरेट मिल जाता है |Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर लगा है जो की एक Perfomance प्रोसेसर है इसके पीछे 3 back Camera है जो 48+2+2MP में आता है औए सामने का कैमरा 8 MP का है यह Latest Android 11 OS पर काम करता है यह केवल 6GB RAM और 128GB Storage के साथ आता है इसकी बैटरी5000mAh की है जो 9V की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है WIFI कनेक्शन के लिए DUAL band Wi- Fi की सुविधा है इससे आप यह समझ सकतें है की आप Hi-Speed Internet से Wi-Fi के माध्यम से भी कनेक्ट हो सकतें है | यह आपको Amazon पर 17990 /- रुपए में मिल जाती है |

Key Specifications

  • Qualcomm Snapdragon 480 processor
  • 6 GB RAM
  • 128 GB internal storage
  • 5000 mAh battery
  • Triple (48+2+2) MP Rear, 8 MP Front Camera
  • 6.5 inches (16.51 cm) screen
  • Dual, Nano-Nano SIM
  • Android v11 OS

6.OPPO A53s 5G

OPPO A53s 5G

OPPO A53s 5G भी एक बजट फ़ोन है ये फ़ोन देखने में भी कभी स्लिम और काफ़ी हल्का है इसके पीछे में आपको ग्रेडिएंट टच मिल जायेगा जो इसको दिखने में बहोत शानदार बनता है इसके POWER BUTTON के साथ ही आपको FINGERPRINT SCANER मिल जाता है इसमें आपको 2 SIM SLOT के साथ एक मेमोरी कार्ड लगाने का भी जगह दिया हुआ है जिससे आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा सकतें है बात करें इसकी PROCESSOR की तो यह MediaTekDimensity 700 के 8 core के साथ आता है और ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G57 MC2@730MHz GPU दिया गया है इसकी SCREENSIZE 6.52 Inch तथा Resolution 1600*720 Pixel है और Pixel की Density 269PPI है पीछे की तरफ 3 CAMERA – 13MP,2MP,2MP और सामने 8MP का फ्रंट कैमरा है जो की नाईट मोड के साथ आता है आपको इसमें LATEST एंड्राइड 11 जिसका UI (USER INTERFACE) ColorOs 11.1 पे काम करता है आप इसमें स्टोरेज को RAM की तरह use कर सकतें है इसमें आपको 6GB RAM+128GB ROM/8GB RAM +128GB ROM मिलता है | इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी लगी हुए है और यह आपके नेटवर्क के अनुसार आपके फ़ोन के नेटवर्क मोड को स्विच करता है जिसमे आपकी बैटरी को बचाने में मदद मिलती है यह USB TYPE -C को सपोर्ट करती है चार्जर आपको 10W का मिलता है अपने PRICE के हिसाब से यह BEST बजट 5G फ़ोन है इसकी कीमत 6GB RAM के लिए 14990/- और 8GB RAM वाले की कीमत – 16990 /- रुपए है |

Key Specifications

  • MediaTek Dimensity 700 MT6833 processor
  • 6/8 GB RAM
  • 128 GB internal storage
  • 5000 mAh battery
  • Triple (13+2+2) MP Rear, 8 MP Front Camera
  • 6.52 inches (16.56 cm) screen
  • Dual, Nano-Nano SIM 
  • Android v11 OS

दोस्तों आपको कैसा लगा यह पोस्ट कृपया कमेंट करके जरुर बताएं

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *