10 best Google Chrome Extensions :- हम आज Internet Use करने के लिए किसी न किसी Browser का USE करतें है ऐसा ही एक Famous Browser है Google Chrome तो आज हम जानेगे कि आप किस – किस Google Chrome Extensions का Use करके अपने Browsing Experience को अच्छा कर सकतें है |
Article Contents
क्या होता है ब्राउज़र ?
वैसे तो आपको पता ही होगा की Browser क्या होता है फिर भी हमारे उन दोस्तों के लिए जिन्हें नहीं पता है तो दोस्तों Internet Browser एक Application Software है जिसके माध्यम से हम अपने Computer या Mobile Device में Internet का Use करते हुए किसी Website को Open करते हैं Internet पर बहोत सारे Web Browser उपलब्ध है जैसे – Google Chrome, Mozilla Firefox, Sfari, Opera आदि |
Why Google Chrome ?
वैसे तो बहुत से ब्राउज़र उपलब्ध है पर हम उसी ब्राउज़र को अच्छा कहेंगे जिसमे कम से कम समय में आपका WEB PAGE Open हो जाता है और इस मामले में Chrome बहोत ही fast है इसके साथ ही इसमें आप अपने Google Account से Login करके अपने सभी Extensions, Bookmarks, Browsing History को एक ब्राउज़र से दुसरे Chrome Browser में Shift कर सकतें है |साथ ही इमसे आपको बहोत सारे ऐसे Extensions मिलते है जो शायद ही किसी अन्य ब्राउज़र में मिलें |
क्या होता है Extension (Plugin) और Chrome के Top Extensions
Extension एक प्रकार से Software ही होता है पर इसे आप किसी ब्राउज़र के साथ ही उपयोग करते है यह आपके ब्राउज़िंग अनुभव को और अच्छा बनता है जैसे बहोत से ऐसे काम है जो केवल ब्राउज़र में नहीं हो सकतें इसके लिए हमें अपने ब्राउज़र में Extensions को Install करना पड़ता है तो आइये जानते हैं Chrome के कुछ महत्वपूर्ण Extensions के बारे में |इनमे से कुछ Extensions को आपको दुसरे ब्राउज़र में भी मिल जायेंगे |
10 best Google Chrome Extensions :-
Lastpass
इसकी गिनती Best Chrome Extensions में की जाती है इसके Help से आप अपने किसी भी Website के Password को Save रख सकतें हैं यह आपको अपने Password को याद रखने के सिरदर्द से बचाता है और इसे सुरक्षा के दृष्टी से देखें तो यह उस मामले में भी खरा उतरता है और यह Extension आपको लगभग सभी ब्राउज़र में उपलब्ध हो जाता है |
LastPass में कैसे बनाये अपना Account अधिक जानकारी के लिए click करें
Adblock Plus
आज आप अधिकतर Websites में देखते होंगे की जैसे ही आप उन websites को open करते है वैसे ही आपको बहोत सरे ad दिखने लगते है इन ads छुटकारा पाने के लिए आप अपने ब्राउज़र में Adblock Plus Extension को Install कर सकतें है यह Internet ads को ब्लाक करके आपको बेहतर Experience प्रदान करता है इससे आपके Internet के Data की खपत भी कम होती है |
Google Input Tools
यह भी Google के द्वारा Provide किया जाने वाला एक बेहतरीन Extension है जिसमे आप आसानी से हिंदी या कोई और भाषा Type कर सकते है पहले हिंदी Type करने के लिए Google Input Tool को अपने Computer पर Install किया जा सकता था पर बाद में Google ने इस Application को Internet से हटा लिया और केवल website के जरिये ही इस सुविधा को प्रदान किया गया पर Google Chrome में आप इस Feature का Use कर सकतें है इसके लिए बीएस आपको Google Input Tool के Extension को अपने ब्राउज़र में Install करना होगा |
Google Translate
Input Tool Extension की तरह यह भी एक महत्वपूर्ण Extension है इससे आप अपने Open किये गये Webpage में किसी भी Word या Sentence को 1 Click में अपने मनपसंद भाषा में Translate कर सकतें है | Input Tool और Google Translate दोनों ही Chrome में Use किये जाने वाले Extension हैं और इसे Use करने के लिए आपको सबसे पहले इनमे अपनी भाषा को add करना होता है |
Grammarly
हम सभी से टाइप करते हुए कुछ का कुछ Word की Spelling में Mistake जरुर हो जाता है Grammerly उन्ही Errors को दूर करने में हेल्प करता है जब भी आप ब्राउज़र में कुछ टाइप करते है और यदि Google Chrome Extensions पे active है तो वह आपके गलत Spelling को Mark कर देता है और उसके Suggestion में सही Spelling Suggest करता है तो जल्दी से Chrome Web Store से Install कर लें |
Hola -VPN
जब आपके ब्राउज़र में कोई Website Open न हो तो हो सकता है कि यह आपके Country में बैन हो इसको Open करने के लिए आपको VPN (Virtual Private Network) की आवश्यकता होती है बहोत से Torrents Sites है जो Open नहीं होते पर VPN का Use करके आप इसे आसानी से Open कर सकतें है Country के IP को यह दुसरे Country के IP से Replace कर देता हैं |
Honey
अगर आप बहोत ज्यादा Online Shoping करतें है और आपको अपने कुछ पैसो की बचत करनी है तो यह Extension आपके लिए ही बना है आप Online सामान खरीदते समय हमेशा कूपन कोड या ऑफर्स Search करते होंगे पर इस Extension को install करते ही आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी जब भी आप Online कुछ खरीदेंगे तो यह आपके लिए उस Sites में उपलब्ध Discount Coopan या Best Deals को Find या Apply कर देता है |
Fontface Ninja
अगर आपको Open Webpage के किसी टेक्स्ट या Image पर लिखे टेक्स्ट का Font जानना है तो आप Font Face Ninja Extension का Use कर सकतें है इससे आप जिस टेक्स्ट पर click करेंगे यह Extension आपको उसका Font Name बता देगा |
Lightshot
यदि आपको अपने WebPage के किसी Specific जगह का या Full Webpage का Screenshot ले सकतें है Lightshot की मदद से इसके साथ ही लिए हुए Screenshot में एडिट भी कर सकतें है यह भी बहोत Famous Extension है |
Momentum
Chrome में Momentum install करने पर यह आपके New Tap के blank पेज को भी Useful बना देगा इसमें आप अपने प्रतिदिन के काम का Shedule बना सकतें है और उसका Reminder लगा सकतें है और यहाँ आपको हर दिन नया Motivational Quotes पढने को मिलेगा इसके साथ आप अपने Favorite Websites को इसमें Link कर सकतें है | इसके साथ और भी बहोत कुछ है – Weather Report, Customization etc.
कैसे करें Extension को Install
अपने ब्राउज़र में Google Chrome Extensions को Install करना बहोत ही आसान है आइये देखतें है इसे कैसे install करतें है –
- सबसे पहले ब्राउज़र को अक्टूबर Open करें इसके बाद Url Bar में https://chrome.google.com/webstore/ इस लिंक को open कर ले |
- इससे Chrome Web Store Open हो जायेगा जिसमें आप अपने मनचाहे Google Chrome Extensions को Search कर सकतें है |
- इसमें से अपने मनचाहे Extension पर Click करें जिसे आप Install करना चाहतें हैं
- ऊपर दिए गये Add To Chrome पर Click करें |
- इसके बाद Url पर एक Notification बॉक्स Open होगा उसमे Add Extension पर Click कर दें आपका Extension Install हो जायेगा |
तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह Article इसके साथ ही आपको किसी और बेहतरीन Extension के बारे में पता है तो हमें Comment करके जरुर बताएं और अपने दोस्तों से भी इस Article को Share करें
[…] LastPass Password Manager – इसके द्वारा भी आप अपने Password को सेव रख सकतें है जिससे आपको जब भी अपने पासवर्ड की जरुरत होगी यहाँ से आप आसानी से अपना Gmail Ka Password Kaise Pta कर सकते हैं इसके साथ इसमें और भी सभी एकाउंट्स के पासवर्ड सेव करके रखें जा सकतें है | […]